केंद्र सरकार के कर्मचारियों को जुलाई 2022 तक महंगाई भत्ता और महंगाई राहत पर लगा ग्रहण , देखे सेंट्रल गवर्नमेंट ऑर्डर, ओमीक्रोम का दिया हवाला……क्या यह भी है फेक खबर

ओमिक्रोन का हवाला : केंद्र सरकार के कर्मचारियों को जुलाई 2022 तक महंगाई भत्ता और महंगाई राहत पर लगा ग्रहण , देखे सेंट्रल गवर्नमेंट ऑर्डर,क्या यह भी है  फेक

NOTE:-

dearness allowance and dearness relief to Central Government employee till July 2022

विषय: जुलाई 2022 तक केंद्र सरकार के कर्मचारियों को महंगाई भत्ता और महंगाई राहत।

  1. अधोहस्ताक्षरी को यह कहने का निदेश हुआ है कि OMICRON (COVID-19) के बढ़ते मामलों को देखते हुए, SARS-2), यह निर्णय लिया गया है कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों को देय महंगाई भत्ता और केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों को मौजूदा दरों पर देय महंगाई राहत को स्थगित रखा जाए ताकि किसी भी अभूतपूर्व स्थिति से निपटा जा सके।
  2. जब कभी भी 1 जनवरी 2022 से देय महंगाई भत्ता और महंगाई राहत जारी करने का निर्णय सरकार द्वारा लिया जाता है, महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की दरों को 1 जनवरी 2022 से प्रभावी रूप से बहाल कर दिया जाएगा और इसे संचयी में शामिल कर लिया जाएगा। संशोधित दर..
  3. ये आदेश केंद्र सरकार के सभी कर्मचारियों और केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों पर लागू होंगे। सभी मंत्रालयों के वित्त विभाग को अतिरिक्त व्यय जैसे – टीए, मानदेय, सीटीजी आदि को उचित के रूप में नियंत्रित करने का निर्देश दिया जाता है।
  4. रसद सहायता, चिकित्सा सहायता आदि में मानव संसाधनों का प्रभावी ढंग से उपयोग करने के लिए, ऐसे मंत्रालय उचित समझे जाने पर स्थानांतरण और पोस्टिंग को नियंत्रित कर सकते हैं। (आनंद प्रकाश) कार्यपालक निदेशक, वित्त (बजट)।

एक जनवरी 2022 से महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की वृद्धि संभावित

एक जनवरी 2022 से महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की वृद्धि संभावित

प्रयागराज : एक जनवरी 2022 से केंद्रीय कर्मियों एवं पेंशनरों के महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत वृद्धि की संभावना है। नवंबर 2021 का औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (कन्ज्यूमर प्राइस इंडेक्स) आधार वर्ष 2021 केआधार पर 362 अंक हुआ है। 

यदि दिसंबर 2021 में भी सूचकांक में कोई वृद्धि या कमी नहीं होती और सूचकांक स्थिर रहता है तब भी महंगाई भत्ते के लिए 12 माह के सूचकांक का औसत 351.41 होगा।

एक जनवरी 2022 से केंद्रीय कर्मियों एवं पेंशनरों के महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत वृद्धि की संभावना है। नवंबर 2021 का औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (कन्ज्यूमर प्राइस इंडेक्स) आधार वर्ष 2021 के आधार पर 362 अंक हुआ है। यदि दिसंबर 2021 में भी सूचकांक में कोई वृद्धि या कमी नहीं होती और सूचकांक स्थिर रहता है तब भी महंगाई भत्ते के लिए 12 माह के सूचकांक का औसत 351.41 होगा।

 इस पर कुल मिलाकर अब तक 34 प्रतिशत डीए देय होगा। चूंकि 31 प्रतिशत महंगाई भत्ता पहले ही मिल रहा है, इसलिए जनवरी 2022 से शुद्ध अतिरिक्त महंगाई भत्ता तीन प्रतिशत ही होगा। न इससे अधिक देय होगा और न ही कम। दशकों से डीए की सटीक गणना कर रहे एजी ब्रदरहुड के पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर तिवारी का मानना है कि यदि दिसंबर 2021 के सूचकांक में आधार वर्ष 2001 के आधार पर 14 अंकों की कमी होती है तो महंगाई भत्ता दो प्रतिशत देय होगा। किंतु यदि 18 अंकों की वृद्धि होती है तो महंगाई भत्ता चार प्रतिशत देय होगा।

 किसी एक माह में सूचकांक में इतनी कमी या वृद्धि संभव नहीं है। अतः महंगाई भत्ता तीन प्रतिशत ही देय होगा। दिसंबर 2021 का सूचकांक जनवरी माह के अंतिम तिथि में ज्ञात होगा। उन्होंने बताया कि सातवें वेतन आयोग द्वारा निर्धारित मूल वेतन एवं मूल पेंशन पर महंगाई भत्ता देय होने पर लगभग 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों एवं लगभग 65 लाख केंद्रीय पेंशनर तथा उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों के कर्मचारी एवं पेंशनर लाभान्वित होंगे। इस महंगाई भत्ते का भुगतान आगामी अप्रैल या उसके बाद होगा।

महंगाई भत्ता इंक्रीमेंट:- राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 28% से बढ़कर 31% हुआ घोषित :योगी आदित्यनाथ

महंगाई भत्ता इंक्रीमेंट:- राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 5% से बढ़कर 31% हुआ घोषित :योगी आदित्यनाथ

विभागीय आदेश देखने के लिए क्लिक करें

यूपी सरकार ने चुनाव से पहले प्रदेश के राज्य कर्मचारियों को सौगात दी है। प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता तीन प्रतिशत बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया है।



पहले कर्मचारियों को महंगाई भत्ता 28 प्रतिशत मिलता था जो कि अब 31 प्रतिशत मिलेगा।

उत्तर प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है. नए साल से पहले ही योगी सरकार ने महंगाई भत्ता बढ़ाने का निर्णय लिया है. राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 28 फीसदी से बढ़ाकर 31 फीसदी किया गया है.

दिसंबर की सैलरी के साथ यह तीन फीसदी भत्ता जुड़ कर मिलेगा. योगी सरकार का यह कदम आने वाले विधानसभा चुनावों के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है. बता दें कि जुलाई 2021 से तीन फीसदी बढ़े महंगाई भत्ते और महंगाई राहत का भुगतान सूबे के कर्मचारियों और पेंशनरों को किया जाना है.

31% महंगाई भत्ता:- राज्य कर्मियों को 3% बढ़ा महंगाई भत्ता नए साल पर देने की तैयारी, जुलाई से नवंबर तक एरियर

3% महंगाई भत्ता:- राज्य कर्मियों को बढ़ा महंगाई भत्ता नए साल पर देने की तैयारी, जुलाई से नवंबर तक एरियर

अपर मुख्य सचिव उ.प्र महोदय ने 3% DA बढ़ोतरी का शासनादेश जारी कर दिया है नवंबर माह की सैलरी से मिलेगा 31%DA

अपर मुख्य सचिव उ.प्र महोदय ने 3% DA बढ़ोतरी का शासनादेश जारी कर दिया है नवंबर माह की सैलरी से मिलेगा 31%DA

महंगाई भत्ता Index :- जनवरी में महंगाई भत्ते (DA) में 3% की होगी बढ़ोतरी, देखें क्या कहता है कैलकुलेशन

महंगाई भत्ता Index :- जनवरी में महंगाई भत्ते (DA) में 3% की होगी बढ़ोतरी, देखें क्या कहता है कैलकुलेशन

नई दिल्ली: 7th Pay Commission latest news: केंद्रीय कर्मचारियों को नए साल में खुशखबरी मिल सकती है. जनवरी 2022 में एक बार फिर से महंगाई भत्ता (Dearness allowance) बढ़ेगा.
डीए बढ़ने से कर्मचारियों की सैलरी (Central government employee’s salary) में फिर से बढ़ोतरी होगी. हालांकि, जनवरी 2022 में महंगाई भत्ते (DA Hike) में कितना इजाफा होगा, यह तय नहीं हुआ है. लेकिन, AICPI इंडेक्स के आंकड़ों के अनुसार, 3% डीए बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है.

नए साल में कर्मचारियों को मिलेगी खुशखबरी!

दिसंबर 2021 के अंत तक केंद्र के कुछ विभागों में प्रमोशन (Promotions) होंगे. इसके अलावा Budget 2022 से पहले फिटमेंट फैक्टर (Fitment factor) को लेकर भी चर्चा हो रही है जिस पर फैसला आ सकता है. अगर ऐसा हुआ तो न्यूनतम सैलरी (Minimum basic salary) में भी बढ़ोतरी होगी. लेकिन, फिलहाल महंगाई भत्ते को लेकर AICPI इंडेक्स का आंकड़ा क्या कहता है, आइए जानते हैं
.
AICPI आंकड़ों से तय होगा DA

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, जनवरी 2022 में भी महंगाई भत्ते (Dearness allowance) में 3% बढ़ोतरी की जा सकती है. यानी 3% इजाफा होने पर कुल डीए 31 फीसदी से बढ़कर 34 फीसदी हो सकता है. AICPI आंकड़ों के अनुसार, अभी सितंबर 2021 तक के आंकड़े सामने हैं. इसके हिसाब से महंगाई भत्ता (DA) 32.81 फीसदी है. जून 2021 तक के आंकड़ों के हिसाब से जुलाई 2021 के लिए महंगाई भत्ता 31 फीसदी बढ़ाया जा चुका है. यानी अब इसके आगे के आंकड़ों के मुताबिक महंगाई भत्ते का कैलकुलेशन होगा और इसमें अच्छी बढ़ोतरी मिल सकती है.

DA Calculator from July 2021

महीना अंक DA प्रतिशत
जुलाई 2021 353 31.81%
अगस्त 2021 354 32.33%
सितंबर 2021 355 32.81%
अक्टूबर 2021 – –
नवंबर 2021 – –
दिसंबर 2021 – –
DA अंक की गणना

जुलाई के लिए कैलकुलेशन- 122.8* 2.88 = 353.664
अगस्त के लिए कुलकुलेशन- 123* 2.88 = 354.24
सितंबर के लिए कैलकुलेशन- 123.3* 2.88 = 355.104

DA में होगा 3 फीसदी का इजाफा

AICPI इंडेक्स के आंकड़ों को देखें तो सितंबर 2021 तक महंगाई भत्ता (Dearness allowance) 33 फीसदी हो चुका है. यानी इस हिसाब से इसमें 2 फीसदी का इजाफा हो चुका है. हालांकि, अभी अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर के आंकड़ें नहीं आए हैं. उम्मीद की जा रही है कि इसमें 1 फीसदी का और इजाफा हो सकता है. अगर दिसंबर 2021 तक CPI(IW) का आंकड़ा 125 तक रहता है तो महंगाई भत्ते में 3 फीसदी का इजाफा निश्चित है. यानी कुल डीए 3% बढ़कर 34 फीसदी हो जाएगा. इसका भुगतान जनवरी 2022 से होगा और केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा हो जाएगा.

ब्रेकिंग न्यूज़:- योगी सरकार राज कर्मियों को दिवाली से पहले देगी बोनस और 3% DA, जाने कब हो सकती है घोषणा

ब्रेकिंग न्यूज़:- योगी सरकार राज कर्मियों को दिवाली से पहले देगी बोनस और 3% DA

सरकारी कर्मचारियों और पेंशन धारकों को मिला दिवाली गिफ्ट, महंगाई भत्ते में 3% की बढ़ोतरी का कैबिनेट ने दी मंजूरी

सरकारी कर्मचारियों और पेंशन धारकों को मिला दिवाली गिफ्ट, महंगाई भत्ते में 3% की बढ़ोतरी का कैबिनेट ने दी मंजूरी

इससे केंद्र सरकार के 50 लाख कर्मचारियों को फायदा होगा. आपको बता दें कि सरकार ने 1 जुलाई, 2021 से महंगाई भत्ते को 28 फीसदी बढ़ाया था, जो उस वक्त 17 फीसदी से 11 फीसदी ज्यादा था. लेकिन, 1 जनवरी, 2020 से लेकर 30 जून, 2021 तक की अवधि के लिए डीए 17 फीसदी ही रखे जाने का फैसला किया गया था. सरकार ने डीए को रेट्रोस्पेक्टिव तरीके से बढ़ाया, यानी कि इसमें पिछली किस्तों को छोड़कर आगे की किस्तों में बढ़ोतरी लागू की गई.

कैबिनेट के इस फैसले पर दोपहर 3 बजे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर प्रेस कॉन्फ्रेंस में एलान करेंगे.

किस आधार पर तय होता है डीए?

महंगाई भत्ता (Dearness allowance) कर्मचारियों के वेतन के आधार पर दिया जाता है. शहरी, अर्ध शहरी और ग्रामीण इलाकों में नौकरी करने वाले सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता अलग-अलग होता है. डियरनेस अलाउंस की गणना मूल सैलरी पर होती है. महंगाई भत्ते की गणना के लिए एक फार्मूला तय किया गया है, जोकि उपभोक्ता मूल्य सूचकांक से तय होता है.

क्या होता है महंगाई भत्ता?

महंगाई भत्ता सरकारी कर्मचारियों के रहन सहन के स्तर को और बेहतर बनाने के लिए मुहैया कराया जाता है. महंगाई बढ़ने के बाद भी कर्मचारी के रहन-सहन के स्तर पर किसी तरह का स्तर ना पड़े इस इसलिए इसमें बढ़ोतरी की जाती है. यह भत्‍ता सरकारी कर्मचारियों, पब्लिक सेक्टर के कर्मचारियों और पेंशनधारकों को दिया जाता है.

इसकी शुरुआत दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान हुई थी. उस वक्त इसे खाद्य महंगाई भत्ता या डियरनेस फूड अलाउंस कहते थे. भारत में मुंबई में साल 1972 में सबसे पहले महंगाई भत्ते की शुरुआत हुई थी. इसके बाद केंद्र सरकार सभी सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ता दिया जाने लगा.

इसके अलावा मध्य प्रदेश सरकार ने भी गुरुवार को दीपावली से पहले ही कर्मचारियों को तोहफा देकर सभी सरकारी कर्मचारियों को खुश कर दिया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया है कि प्रदेश के सभी सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 8% बढ़ाया जाएगा. सभी सरकारी सेवकों को ये बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता नवम्बर 2021 में भुगतान होने वाले अक्टूबर 2021 के वेतन में जुड़कर मिलेगा.

GOOD NEWS: राज्यकर्मियों को बढ़ा महंगाई भत्ता इसी माह से मिलेगा, दीपावली तक कर्मचारियों को एक और मंहगाई भत्ता

बढ़ी दर से महंगाई भत्ता व महंगाई राहत पाने का राज्यकर्मियों व पेंशनरों का इंतजार मंगलवार की शाम को समाप्त हो गया। राज्य सरकार ने महंगाई भत्ता व महंगाई राहत 11 फीसदी की दर से देने का शासनादेश जारी कर दिया है। इस आदेश के साथ ही महंगाई भत्ता अब 28 फीसदी मिलना तय हो गया है। करीब 16 लाख राज्य कर्मचारियों व शिक्षकों को बढ़ी दर से महंगाई भत्ते का लाभ मिलेगा। वहीं 12 लाख पेंशनर्स को भी बढ़ी दर से महंगाई राहत मिलेगी।

वित्त विभाग की अपर मुख्य सचिव एस. राधा चौहान ने महंगाई भत्ता व महंगाई राहत बढ़े दर से एक जुलाई 2021 से दिए जाने का शासनादेश जारी किया है। शासनादेश के मुताबिक कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 11 फीसदी की वृद्धि की गई है। अब तक कर्मचारी 17 फीसदी महंगाई भत्ता पाते थे इस वृद्धि के बाद उन्हें 28 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता मिलेगा।

जुलाई का डीए पीएफ खाते में

जुलाई माह का एरियर कर्मचारियों को नहीं मिलेगा यह धनराशि कर्मचारियों के भविष्य निधि खाते में जमा होगी। कर्मचारी 31 जुलाई 2022 से पूर्व इसे खाते से नहीं निकाल सकेंगे। डीए वृद्धि का नगद लाभ एक अगस्त से मिलेगा। सितंबर में मिलने वाले वेतन में महंगाई भत्ते की दर 28 फीसदी हो जाएगी।

दीपावली तक राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों को जुलाई 2021 के डीए व डीआर का लाभ भी राज्य सरकार दे सकती है। जुलाई 2021 के डीए का लाभ मिलने पर महंगाई भत्ते में और तीन फीसदी की वृद्धि हो जाएगी। इस वृद्धि का लाभ भी कर्मचारियों को जुलाई 2021 से ही मिलेगा।

महंगाई भत्ता:- महंगाई भत्ता बहाली के लिए आंदोलन की तैयारी में कर्मी, कमेंट कर आप भेजें अपनी राय

महंगाई भत्ता:- महंगाई भत्ता बहाली के लिए आंदोलन की तैयारी में कर्मी, कमेंट कर आप भेजें अपनी राय