आधारशिला, ध्यानाकर्षण व शिक्षण संग्रह मॉड्यूल आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी pdf में डाउनलोड करने के लिये नीचे लिंक दिए जा रहेे हैं

आधारशिला, ध्यानाकर्षण व शिक्षण संग्रह मॉड्यूल आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी pdf में डाउनलोड करने के लिये नीचे लिंक दिए जा रहेे हैं

मानव सम्पदा पोर्टल पर अवकाश हेतु रिपोर्टिंग अधिकारी के रूप में अपने हेडमास्टर/प्रधानाचार्य को कैसे चुने, स्टेप बाई स्टेप पूरी प्रक्रिया देखें |

मानव सम्पदा पोर्टल पर अवकाश हेतु रिपोर्टिंग अधिकारी के रूप में अपने हेडमास्टर/प्रधानाचार्य को कैसे चुने, स्टेप बाई स्टेप पूरी प्रक्रिया देखें |

मित्रों आपको बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश में शिक्षकों की अवकाश प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया गया है। अब अपने अधीनस्थ शिक्षकों व कर्मचारियों का अवकाश प्रधानाध्यापक स्वीकृत कर सकेंगे । जबकि हेडमास्टर के अवकाश खण्ड शिक्षा अधिकारी पूर्व की भांति स्वीकृत करते रहेंगे ।

अवकाश लेने के लिए अपने हेडमास्टर/विभागाध्यक्ष को अपना रिपोर्टिंग अधिकारी के रूप में चयन करना होगा । यह प्रक्रिया बेहद आसान है । यहां हम आकस्मिक अवकाश लेने के लिए हेडमास्टर को रिपोर्टिंग अधिकारी के रूप में कैसे चुने – How to change reporting officer for manav sampada portal leave.
मानव सम्पदा पोर्टल पर अवकाश हेतु अपना रिपोटिंग अधिकारी कैसे बदलें –
स्टेप 1- सबसे पहले मानव सम्पदा पोर्टल की अधिकारी वेबसाइट पर जाएं । Ehrms Login पर क्लिक करे ।
लाल तीर के माध्यम से चित्र में दर्शाया गया है ।
स्टेप 2 – USer Department में अपना विभाग Basic Education चुनें ।
User ID – अपनी मानव सम्पदा आईडी डालें ।
Password – अपना पासवर्ड डालें । मानव सम्पदा आईडी का डिफॉल्ट पासवर्ड आपके नाम के पहले तीन अक्षर व आपकी जन्मतिथि का सन होता है । जैसे – मेरा नाम KAMAL KRIPAL है और मेरी जन्मतिथि 23.02.1984 है तो मेरा मानव सम्पदा पोर्टल पासवर्ड होगा – KAMA1984 ।
नीचे CAPTCHA CODE में ALPHA न्यूमेरिक डालकर Login पर क्लिक करें ।
Login करते ही नया पेज खुलेगा । जिसमें Menu bar में ऊपर कई कालम दिखेंगे जिसमें –
General –
Leave Module –
Transfer Module –
ACR/APR –
Payroll-
Service Book –
आपको पहले कालम General पर क्लिक करना है । चित्र देखें

Step – 3 General पर क्लिक करते ही Sub Menu पर नए कॉलम दिखेंगे –
– Update Password
– Update Contact Details
– Update Reporting Officer
– Immovable Property Return
– View/Upload Document
आपको Update Reporting Officer पर क्लिक करना है ।

Step 4 – क्लिक करने पर चित्र में दिया नया पेज खुलेगा । जिसमें आपके रिपोटिंग अशिकारी नाम व उनकी मानव सम्पदा आईडी पहले से फिल होगी । सबसे आखिर में Edit का विकल्प होगा । चित्र में तीर के माध्यम से दर्शाया गया है । Edit पर क्लिक करें ।

क्लिक करने पर Edit का विकल्प आएगा । जिसमें Online Service पर Leave सेलेक्ट करें । तथा Reporting officer Ehrms Code में अपने हेडमास्टर महोदय की मानव सम्पदा आईडी डालकर Update पर क्लिक करें । अब आपके अवकाश हेतु रिपोर्टिंग अधिकारी के रूप में हेडमास्टर/विभागाध्यक्ष का चयन सफलतापूर्वक हो गया है । अब ऑनलाइन अवकाश की Request भेजने पर आपकी छुट्टी हेडमास्टर महोदय द्वारा Approve/ Reject/Forward होगी ।

आशा है आपको आकस्मिक अवकाश लेने के लिए प्रधानाध्यापक/हेडमास्टर को रिपोर्टिंग अधिकारी के रूप में चयन कैसे करें – How to select Principal / Headmaster as reporting officer for taking casual leave tutorial आर्टिकल उपयोगी साबित होगा ।

बेसिक शिक्षा विभाग:- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जालौन में बाबू (कनिष्ठ सहायक)द्वारा एरियर भुगतान हेतु कमीशन, कमीशन ना देने पर कार्यों के प्रति उदासीन एवं कर्तव्यों के प्रति लापरवाही के चलते तत्काल प्रभाव से निलंबित

बेसिक शिक्षा विभाग:- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जालौन बाबू द्वारा एरियर भुगतान हेतु कमीशन, कमीशन ना देने पर कार्यों के प्रति उदासीन एवं कर्तव्यों के प्रति लापरवाही के चलते तत्काल प्रभाव से निलंबित

69000 शिक्षक भर्ती नियुक्ति प्रक्रिया में अभिलेखों में विसंगति के संबंध में शासन का स्पष्टीकरण

69000 शिक्षक भर्ती नियुक्ति प्रक्रिया में अभिलेखों में विसंगति के संबंध में शासन का स्पष्टीकरण

मिशन प्रेरणा प्रश्नोत्तरी:- प्रेरणा लक्ष्य की प्राप्ति हेतु किए जा रहे औचक निरीक्षण में पूछे जाने वाले प्रश्न, देखें समझे और हो सके तो याद कर ले

मिशन प्रेरणा प्रश्नोत्तरी:- प्रेरणा लक्ष्य की प्राप्ति हेतु किए जा रहे औचक निरीक्षण में पूछे जाने वाले प्रश्न, देखें समझे और हो सके तो याद कर ले

बेसिक शिक्षा विभाग:- यदि आप एमएलसी चुनाव में वोटर हैं तो ऐसे ले मानव संपदा में अवकाश

बेसिक शिक्षा विभाग:- यदि आप एमएलसी चुनाव में वोटर हैं तो ऐसे ले मानव संपदा में अवकाश

BTC प्रशिक्षण सत्यापन:- बीएसए कार्यालय की हीलाहवाली रवैया के चलते परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने पुनः प्रशिक्षण प्रमाण पत्रों के ऑनलाइन सत्यापन संबंधी आदेश किया जारी

BTC प्रशिक्षण सत्यापन:- बीएसए कार्यालय की हीलाहवाली रवैया के चलते परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने पुनः प्रशिक्षण प्रमाण पत्रों के ऑनलाइन सत्यापन संबंधी आदेश किया जारी

जिला सोनभद्र बीआरसी कार्यालयों में कार्यरत कार्यालय सहायकों का कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रारंभ

जिला सोनभद्र बीआरसी कार्यालयों में कार्यरत कार्यालय सहायकों का कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रारंभ

प्रदेश में हर जिले के प्रत्येक बीआरसी कार्यालयों पर 3-3 मृतक आश्रित कोटे के रूप में कार्यालय सहायक कार्यरत हैं जिनकी नियुक्ति कम्प्यूटर की योग्यता रखने पर बीआरसी के लिपिकीय कार्य हेतु राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा की गई है भविष्य में सभी कार्यालय सहायकों को कम्प्यूटर ट्रेनिंग करा उन्हें दक्ष बना कर भविष्य में बाबू पद पर पदोन्नति करने हेतु प्रशासन लगी हुई है । राज्य परियोजना कार्यालय के निर्देश के बाद प्रदेश के है जिले में कार्यालय सहायकों का प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ है , उसी क्रम में सोनभद्र में भी 20 दिवसीय प्रशिक्षण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री गोरखनाथ पटेल जी के निर्देश एव देख देख में प्रारम्भ हुआ , सोनभद्र के इण्डियन ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में आनंद कुमार जी द्वारा ट्रेनिंग दी जा रही है , ट्रेनिंग के प्रथम दिन सेंटर पहुंच कर जिला समन्वयक जय किशोर वर्मा जी ने सभी कार्यालय सहायकों को कीट प्रदान किया और शुभकामनाएं दी साथ ही मृतक आश्रित शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ से जिला महामंत्री पंकज , जिला संगठन मंत्री मुकेश , जिला सचिव उत्कर्ष उपस्थित रहें।

बेसिक शिक्षा विभाग:- अवैध वसूली एवं गुंडागर्दी/अभद्रता जैसी अनियमित कृत्य के चलते BEO ओम प्रकाश यादव निलंबित

बेसिक शिक्षा विभाग:- अवैध वसूली एवं गुंडागर्दी/अभद्रता जैसी अनियमित कृत्य के चलते BEO ओम प्रकाश यादव निलंबित

खुशखबरी:- प्रदेश सरकार द्वारा राज्य कर्मचारियों के रोके गए महंगाई भत्ते के भुगतान पर शीघ्र निर्णय

खुशखबरी:- प्रदेश सरकार द्वारा राज्य कर्मचारियों के रोके गए महंगाई भत्ते के भुगतान पर शीघ्र निर्णय

लखनऊ। प्रदेश सरकार ने राज्य कर्मचारियों के रोके गए महंगाई भत्ते के भुगतान पर शीघ्र निर्णय करने का आश्वासन दिया है। साथ ही कोरोना महामारी के चलते रोके गए अन्य भत्तों के भी जल्द भुगतान के लिए आश्वस्त किया है। यह जानकारी राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के महामंत्री शिवबरन यादव ने शुक्रवार को यहां दी। उन्होंने बताया कि

अलीगढ़ में जल्द ही मंडलीय पेंशन कार्यालय खोलने का आश्वासन भी दिया गया है। यादव के अनुसार उनके नेतृत्व में राज्य कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को यहां अपर मुख्य सचिव (कार्मिक) मुकुल सिंघल से विभिन्‍न मुद्दों पर बातचीत की। मोटर साइकिलों से शासकीय कार्य करने बाले कार्मिकों को मोटर साइकिल भत्ता के भुगतान, कर्मचारियों के चिकित्सा व्यय की राह में आने बाले व्यवधानों को दूर करने पर भी चर्चा हुई। परिषद के मीडिया प्रभारी मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि पंचायती राज, राजस्व, चिकित्सा, पेंशन व बित्त विभाग के अधिकारी भी वार्ता में शामिल थे। कर्मचारियों की तरफ से शिवबरन यादव के अलावा संयुक्त मंत्री अविनाशचंद्र श्रीवास्तव, अतिरिक्त मटहामंत्री अमिता त्रिपाठी व सुभाषचंद्र तिवारी तथा संगठन मंत्री संजीव गुप्त ने बातचीत में हिस्सा लिया।