परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कला, स्वास्थ्य एवं शाराीरिक शिक्षा तथा कार्य शिक्षा के पद पर संविदा पर तैनात अंशकालिक अनुदेशकों नवीनीकरण के सम्बन्ध में
Category: CIRCULAR
नवीन पेंशन योजना के अंतर्गत पारिवारिक पेंशन- दिवंगत कार्मिक के परिवार को अभिदाता अनुदान की वापसी
विद्यालय तैयारी मॉड्यूल के अंतर्गत कक्षा 1 में 12 सप्ताह के गतिविधि कैलेंडर संचालन के सम्बंध में आदेश जारी, देखें 12 सप्ताह के गतिविधि चार्ट।
विद्यालय तैयारी मॉड्यूल के अंतर्गत कक्षा 1 में 12 सप्ताह के गतिविधि कैलेंडर संचालन के सम्बंध में आदेश जारी, देखें 12 सप्ताह के गतिविधि चार्ट।
राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय द्वारा जारी पत्र (पत्रांक- प्री-प्राइमरी शिक्षा/6077/2021-22 दिनांक 31 मार्च 2022 ) के अनुसार
🔴 समय सारणी
तीन माह के विद्यालय तैयारी/बाल वाटिका कार्यक्रम के संचालन की समय सारणी।
➡️ 01अप्रैल से 20 अप्रैल तक – कक्षा 1 में बच्चों का नामांकन एवं चहक के अन्तर्गत अभिभावकों का उन्मुखीकरण।
➡️ 25 अप्रैल से 14 मई तक– कक्षा 1 में विद्यालय तैयारी गतिविधि कैलेण्डर में दिए गए कैलेण्डर में दिए गए सप्ताह 1,2 एवं 3 की गतिविधि का संचालन।
➡️ 16 मई से 14 जून तक– ग्रीष्मावकाश
➡️ 16 जून से 25 जून तक– *lतीन सप्ताह की गतिविधियों का दोहराव।
➡️ 27 जून से 30 जुलाई तक–गतिविधि कैलेण्डर के 4 से 8 सप्ताह की गतिविधियों का संचालन।
➡️ 01 अगस्त से 27 अगस्त तक – गतिविधि कैलेण्डर के 9 से 12 सप्ताह की गतिविधियों का संचालन।
➡️ 01 सितम्बर से 15 सितम्बर तक– प्रगति आकलन एवं अभिभावकों के साथ चहक द्वितीय चरण पर क्रियान्वयन।
विद्यालय तैयारी मॉड्यूल के अंतर्गत कक्षा 1 में 12 सप्ताह के गतिविधि के चार्ट👇
राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा प्री-प्राइमरी के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों हेतु प्रेषित धनराशि को प्रबंध पोर्टल पर अंकित करने के संबंध में।
राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा प्री-प्राइमरी के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों हेतु प्रेषित धनराशि को प्रबंध पोर्टल पर अंकित करने के संबंध में।
सभी BSA
राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा प्री-प्राइमरी के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों हेतु धनराशि जिला परियोजना कार्यालय को भेजी गयी है, जिसके व्यय का अंकन प्रबंध पोर्टल में किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। किंतु दिनांक 28.03.2022 को प्रबंध पोर्टल में प्री-प्राइमरी मद में अंकित व्यय का विश्लेषण करने पर पाया गया है कि कतिपय जनपदों द्वारा अद्यतन व्यय प्रबंध पोर्टल पर पूर्ण रूप से अंकित नहीं किया गया है, जो कि अत्यंत खेद का विषय है (सूची संलग्न)
तद्कम में निर्देशित किया जाता है कि दिनांक 31 मार्च 2022 तक प्री-प्राइमरी से संबंधित व्यय प्रबंध पोर्टल पर अंकित करना सुनिश्चित करें, अन्यथा की स्थिति में व्यय अंकित न होने पर जनपद स्तर पर उत्तदायित्व का निर्धारण जायेगा। अतः प्रकरण को प्रथम वरीयता देते हुए प्रबंध पोर्टल पर व्यय विवरण अंकित कराना सुनिश्चित करें।
बेसिक शिक्षकों के मानव सम्पदा पोर्टल में अर्जित अवकाश 31 जनवरी 2022 तक अंकित किए जाने का आदेश जारी ।
बेसिक शिक्षकों के मानव सम्पदा पोर्टल में अर्जित अवकाश 31 जनवरी 2022 तक अंकित किए जाने का आदेश जारी । Earn Leave Update in Ehrms Portal till 31 January
अर्जित अवकाश
1978 के पूर्व शिक्षको को प्रति वर्ष 3 अर्जित अवकाश मिलता था,
*परन्तु
शासनादेश स.सामान्य -4-1751/10/201-16 दिनांक 24 जून 1978 के अनुसार 1जनवरी 1978 से अब प्रति वर्ष मात्र एक अर्जित अवकाश देय है।
👉अर्जित अवकाश लैप्स नही होता है।
👉अगर आप कैलेंडर वर्ष में अर्जित अवकाश नही लेते है तो अगले कैलेंडर वर्ष में जुड़ जाता है,
👉जैसे–अगर आपने 5 अब तक साल तक सर्विस की है और आप अब तक एक भी अर्जित अवकाश नही लिए है तो इसे आप पूरी सर्विस के दौरान कभी भी ले सकते है।
👉अर्जित अवकाश खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा ही अप्रूव्ड किये जाते है(इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी से एक बार पूछा जा सकता है कन्फर्म करने के लिए)
👉शिक्षको के अर्जित अवकाश का नकदीकरण (encashment) नही होता है।
👉 अर्जित अवकाश के मानव संपदा पोर्टल पर अंकन के संबंध में आदेश आ चुका है
आप समस्त 31 जनवरी तक अपने अर्जित अवकाश का अंकन करवा कर भविष्य में उपभोग कर सकते हैं |
प्री-प्राइमरी शिक्षा के अंतर्गत ब्लाॅक स्तरीय, ’’ईसीसीई क्रियान्वयन कार्यशाला’’ 29 जनवरी 2022 को आयोजित किये जाने विषयक।
यूपी : कोरोना संक्रमण के चलते 16 जनवरी तक 10वीं तक के सभी विद्यालय बंद, 11 व 12वीं में चलेगी ऑनलाइन क्लास, सभी बोर्डों के स्कूलों पर लागू होगा आदेश, टीकाकरण रहेगा जारी, देखें आदेश
कोरोना संक्रमण के चलते 16 जनवरी तक 10वीं तक के सभी विद्यालय बंद, 11 व 12वीं में चलेगी ऑनलाइन क्लास, सभी बोर्डों के स्कूलों पर लागू होगा आदेश, टीकाकरण रहेगा जारी, देखें आदेश
दसवीं तक स्कूल 16 जनवरी तक पूर्णतः बंद, 11 और 12वीं चलेंगे ऑनलाइन
लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के कक्षा 10 तक के स्कूल अब 16 जनवरी तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं। वहीं कक्षा 11-12 की कक्षाएं ऑनलाइन संचालित की जाएंगी।
उन्होंने कहा कि 11-12वीं के विद्यार्थियों को केवल टीकाकरण के लिए स्कूल बुलाया जाए। टीकाकरण के अगले दिन इन विद्यार्थियों को अवकाश दिया जाए और शेष अवधि में 11-12 की कक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से संचालित की जाएं। बुधवार को कुछ जिलों में यह भ्रम फैल गया कि स्कूलों में छुट्टियां तभी की जाएंगी जब जिलों में कोरोना संक्रमण के 1000 से ज्यादा केस होंगे। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ने के साथ ही पॉजिटिविटी रेट भी बढ़ रहा है। महज पांच दिनों में साढ़े चार हजार से ज्यादा नए कोरोना केस मिल चुके हैं।