Category: Government job (सरकारी नौकरी)
गोरखपुर : फर्जी मिले दो शिक्षकों के प्रमाण पत्र, बर्खास्त
गोरखपुर : फर्जी मिले दो शिक्षकों के प्रमाण पत्र, बर्खास्त
UPTET 2019: टीईटी 2019 में आर्थिक रूप से पिछड़े अभ्यर्थियों को 10 प्रतिशत आरक्षण को लेकर याचिका
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से टीईटी 2019 में आर्थिक रूप से पिछड़े अभ्यर्थियों को 10 प्रतिशत आरक्षण का लाभ नहीं देने का जानकारी मांगी है।
यह आदेश न्यायमूर्ति नीरज तिवारी ने विनय कुमार पांडेय व अन्य की याचिका पर दिया है। साथ ही मामले में अगली सुनवाई के लिए 14 नवंबर की तारीख लगाई है।
याचिका में कहा गया है कि संसद ने संविधान के 103वें संशोधन के माध्यम से आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग के लिए भी 10 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की है। इसकी अधिसूचना भी 18 फरवरी 2019 को जारी की जा चुकी है और कानून भी प्रभाव में आ चुका है।
UPPSC INTERVIEW LATEST NEWS : साक्षात्कार में नाम या जाति नहीं कोड होगा प्रतियोगी की पहचान
UP Police Constable Result 2019 date: यूपी पुलिस 49568 सिपाही भर्ती का रिजल्ट 2-3 दिन में
UP Police 49568 Constable Recruitment Result 2019: उत्तर प्रदेश भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने बताया कि पुलिस एवं पीएसी में सिपाही के 49568 पदों पर भर्ती के लिए 27 व 28 जनवरी 2019 को कराई गई लिखित परीक्षा का परिणाम 2-3 दिनों में घोषित कर दिया जाएगा। परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर प्रदर्शित किया जाएगा। अभ्यर्थियों के शैक्षिक प्रमाणपत्रों का सत्यापन, शारीरिक मानक परीक्षण और दौड़ नवंबर/दिसंबर 2019 में पूरी कर ली जाएगी। जनवरी 2020 के पहले हफ्ते में अंतिम चयन परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। यूपीपीआरपीबी ने रिजर्व सिविल पुलिस, कांस्टेबल पीएसी भर्ती परीक्षा की आंसर-की कुछ दिनों पहले जारी कर दी थी। यूपीपीआरपीबी ने 27 जनवरी और 28 जनवरी, 2019 को लिखित परीक्षा आयोजित की थी। उम्मीदवार uppbp.gov.in पर जाकर फाइनल आंसर-की चेक कर सकते हैं। 12 नवंबर तक ये आंसर-की चेक की जा सकती है।
नागरिक पुलिस में सिपाही के 31360 पदों और पीएसी में सिपाही के 18208 पदों समेत कुल 49568 पदों पर भर्ती के लिए आनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। इसमें 19,38,643 अभ्यर्थियों के आवेदन प्राप्त हुए थे।
खुशखबरी :- सिपाही भर्ती 2018 का परिणाम इसी हफ्ते, 3000 दरोगा के पदों के लिए विज्ञापन जल्द
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2013: रिक्त 3295 पदों पर चयन का परिणाम घोषित, यहां देखें Direct Link
Upprpb Up Police 3295 Constable Result: सिपाही एवं समक्षक पदों पर सीधी भर्ती 2013 के संबंध में सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए रिक्त 3295 पदों पर चयन का परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया गया। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सिपाही पद पर पूर्व में चयनित 44796 अभ्यर्थियों के अतिरिक्त 3295 अभ्यर्थियों के चयन का कट आफ जारी किया है। जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी वह अपना रिजल्ट http://uppbpb.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
रिजल्ट देखे के लिए http://uppbpb.gov.in
उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर और जन्मतिथि की जरूरत पडे़गी। इसलिए अपना रोल अपने साथ रखें।
सीधी भर्ती 2013 में 44796 पदों पर चयन का परिणाम 16 जुलाई 2015 को जारी किया गया था। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब नागरिक पुलिस में सिपाही (कांस्टेबल) के 1895, पीएसी में सिपाही के 615 और अग्निशमन विभाग में फायरमैन के 785 पदों पर चयन का परिणाम घोषित किया गया है। बोर्ड ने चयनित अभ्यर्थियों के लिए कट आफ मार्क्स भी जारी किया है। इसमें अनारक्षित श्रेणी के लिए कट आफ मार्क्स 313.616, अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के लिए 307.233, अनुसूचित जाति के लिए 283.4033 तथा अनुसूचित जनजाति के लिए 247.2333 है।
Upprpb Up Police 3295 Constable Result Direct Linkl
List01_2013_CP_MALES_ROLL_WISE
List01a_2013_CP_FEMALES_ROLL_WISE
List01b_2013_CP_DFF_ROLL_WISE
List02_2013_PAC_MALES_ROLL_WISE
List03_2013_FIREMEN_MALES_ROLL_WISE