छात्र संख्या उपलब्ध कराने का निर्देश, परिषदीय विद्यालयों में 20 से होंगी गर्मी की छुट्टियां

69000 शिक्षक भर्ती: 40/45 प्रतिशत पासिंग मार्क के विरुद्ध योजित विशेष अनुज्ञा याचिका (SLP) की स्थिति

आज सुबह से इस बात की चर्चा जोरों पर रही कि इलाहाबाद पीठ में 40/45 प्रतिशत पासिंग मार्क के खिलाफ स्पेशल अपील दाखिल हो गयी। जिसकी सुनवाई आज हुई।
ये स्पेशल अपील- 566/2019, MALKA E IRAM & OTHRS
03 मई को दाखिल हुए थी। आज मा0चीफ जस्टिस कोर्ट में फ्रेस केस न0-5 पर लिस्टेड थी। ऐन मौके पर फ्रेस केस मा0चीफ जस्टिस की कोर्ट से अलग होकर मा0 जस्टिस सुधीर अग्रवाल और मा0जस्टिस राजबीर सिंह की कोर्ट में ट्रांसफर कर दिए गए। इसी कोर्ट में इस केस की सुनवाई हुई।
चूंकि इस स्पेशल अपील में न तो किसी को प्रॉपर रेस्पोंडेंट पार्टी बनाया गया न ही किसी पार्टी को नोटिस रिसीव कराया जो कि मा0 सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्धारित सिविल प्रोसीजर कोड के विरुद्ध थी, इसलिए अधूरी याचिका की वजह से बिना किसी मेरिट के खारिज कर दी गई। विदित हों कि इसी रेस्पोंडेंट पार्टी की प्रॉपर फाइलिंग न होने की वजह से टीम रिज़वान अंसारी ने लखनऊ पीठ का डबल बेंच का आदेश मा0 सुप्रीम कोर्ट से रद्द करवा दिया था।

टीम की चारो तरफ नजर है।कहीं से भी 40/45 पासिंग मार्क का अहित नही होने दिया जाएगा। विरोधी जहाँ जहाँ 40/45 के विरुद्ध जाएगा उसकी यही दशा होगी।

आप सभी निश्चिन्त रहें,टीम आपकी सुरक्षा के लिए 24×7 तत्पर है।

®टीम रिज़वान अंसारी।।
(टेट सेवा समिति-उ0प्र0)

Copied from Social media

फतेहपुर : आठ जूनियर विद्यालय बनेंगे हाईस्कूल, जल्द शुरू होगा निर्माण, अगले सत्र से शुरू होगी पढ़ाई, क्लिक करके देखें उच्चीकरण होने वाले विद्यालयों की सूची👇

आठ जूनियर विद्यालय बनेंगे हाईस्कूल, जल्द शुरू होगा निर्माण, अगले सत्र से शुरू होगी पढ़ाई, क्लिक करके देखें उच्चीकरण होने वाले विद्यालयों की सूची

प्रयागराज : अंग्रेजी माध्यम से संचालित विद्यालयों में अंग्रेजी शिक्षक के लिए आज शिक्षक देंगे परीक्षा, डायट प्राचार्य और बीएसए की निगरानी में परीक्षा होगी सम्पन्न।


अंग्रेजी माध्यम से संचालित विद्यालयों में अंग्रेजी शिक्षक के लिए आज शिक्षक देंगे परीक्षा, डायट प्राचार्य और बीएसए की निगरानी में परीक्षा होगी सम्पन्न।

परफार्मेंस ग्रेडिंग इंडेक्स की रिपोर्ट में कोई राज्य 1000-851 के वैटेज में नही, यूपी के स्कूलों का प्रदर्शन सबसे खराब, बुनियादी सुविधाओं में उत्तराखंड से भी पीछे यूपी


परफार्मेंस ग्रेडिंग इंडेक्स की रिपोर्ट में कोई राज्य 1000-851 के वैटेज में नही, यूपी के स्कूलों का प्रदर्शन सबसे खराब, बुनियादी सुविधाओं में उत्तराखंड से भी पीछे यूपी

खंड शिक्षा अधिकारियों ने किया अब तक का सबसे बड़ा घोटाला, 5000 शिक्षकों के भोजन पर डाला डाका। 76.5 लाख डकारे : बस्ती

जिन जनपदों में अध्यापकों को अभी तक ग्रेडेड लर्निंग प्रशिक्षण के टी.ए के रुपये नहीं दिए गए हैं , कमेंट बॉक्स में जनपद का नाम ब्लॉक का नाम, खण्ड शिक्षा अधिकारी का नाम तथा सम्पर्क सूत्र देने की कृपा करें।

प्रशिक्षण के टी.ए की धनराशि आपका हक़ है, basicshikshak.com आपको आपका हक़ दिलवाने में मदद करेगा।।

बीईओ बने ठेकेदार, स्कूलों में जबरन डलवा रहे खेल किट, शासन तक पहुंचा मामला : बिजनौर