UGC NET exam 2019: NTA issues important notice for SET candidates (UGC NET परीक्षा 2019: NTA SET उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण सूचना जारी करता है)

The corrigendum states that only those candidates who have cleared SET till June 1, 2002, will now be eligible to apply for the NET exam. 

आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार जो पहले जारी की गई थी, जो उम्मीदवार 1 दिसंबर, 2002 से पहले एसईटी को मंजूरी दे चुके हैं, वे नेट के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। एनटीए ने अब एक संशोधन किया है और एक जारी किया है। इस परिशिष्ट में कहा गया है कि केवल वे अभ्यर्थी जिन्होंने 1 जून, 2002 तक SET पास किया है, वे अब NET परीक्षा के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे।

“सेट उम्मीदवारों के लिए: जिन उम्मीदवारों ने 1 जून 2002 से पहले आयोजित सहायक प्रोफेसर के लिए यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त राज्य पात्रता परीक्षा (एसईटी) को मंजूरी दे दी है, उन्हें नेट में उपस्थित होने से छूट दी गई है, और वे भारत में कहीं भी सहायक प्रोफेसर के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। 1 जून 2002 से आयोजित SET के लिए, योग्य उम्मीदवार केवल राज्य में स्थित विश्वविद्यालयों / कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए आवेदन करने के पात्र हैं, जहाँ से उन्होंने अपना SET क्लीयर किया है, ”कोरिगेंडम पढ़ता है।

NTA NET 2019 परीक्षा 2 दिसंबर से 6 दिसंबर, 2019 तक आयोजित की जाएगी। इसके लिए, एडमिट कार्ड 9 नवंबर, 201 को जारी किया जाएगा …

एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती : रिक्त रह गए पदों पर आखिर कब होगा चयन, आयोग ने अब तक एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती 2018 के 15 में से 12 विषयों के परिणाम किए हैं घोषित, अंग्रेजी का जल्द ही आएगा रिजल्ट

एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती में रिक्त रह गए पदों पर आखिर कब होगा चयन, आयोग ने अब तक एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती 2018 के 15 में से 12 विषयों के परिणाम किए हैं घोषित, अंग्रेजी का जल्द ही आएगा रिजल्ट

प्रदेश के परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में ‘ढाई आखर’ वार्षिक पत्र लेखन प्रतियोगिता के आयोजन के सम्बन्ध में।

्रदेश के परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में ‘ढाई आखर’ वार्षिक पत्र लेखन प्रतियोगिता के आयोजन के सम्बन्ध में।

बेसिक और माध्यमिक में फिर जंग, अफसरों की तैनाती : शिक्षा निदेशक माध्यमिक का निर्देश प्रभार नहीं छोड़े अफसर वरना कार्यवाही

बेसिक और माध्यमिक में फिर जंग, अफसरों की तैनाती : शिक्षा निदेशक माध्यमिक का निर्देश प्रभार नहीं छोड़े अफसर वरना कार्यवाही

क्वालिटी एजुकेशन के लिए टास्क फोर्स का गठन, माध्यमिक स्कूलों में होगा और चक निरीक्षण चार टीमें गठित।

क्वालिटी एजुकेशन के लिए टास्क फोर्स का गठन, माध्यमिक स्कूलों में होगा और चक निरीक्षण चार टीमें गठित।

पांच दिन में एक राजकीय एक अशासकीय विद्यालय का जांच करेंगे

सूबे के हर जनपद में टास्क फोर्स बनाए जाने के निर्देश जारी

माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के आदेश पर राजधानी में 4 टीमें गठित की गई हैं यह टीमें राजकीय व अशासकीय विद्यालयों का निरीक्षण कर उक्त बिंदुओं के आधार पर रिपोर्ट तय करेंगी

डॉ मुकेश कुमार सिंह

जिला विद्यालय निरीक्षक

जनवरी में होगी सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा , 6000 अभ्यर्थी हो सकते हैं शामिल, कक्षा 7 में छात्राओं के लिए 60 वछात्राओं की होगी 15 सीटें

जनवरी में होगी सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा , 6000 अभ्यर्थी हो सकते हैं शामिल, कक्षा 7 में छात्राओं के लिए 60 वछात्राओं की होगी 15 सीटें

ब्लॉक व जिलों में होंगी विज्ञान व गणित के प्रतियोगिताएं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विकसित होंगे गणित लैब

ब्लॉक व जिलों में होंगी विज्ञान व गणित के प्रतियोगिताएं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विकसित होंगे गणित लैब

शिक्षक भर्ती में मान्य होना चाहिए एनआईओएस का डीएलएड कोर्स

शिक्षक भर्ती में मान्य होना चाहिए एनआईओएस का डीएलएड कोर्स

मानव संसाधन विकास मंत्रालय के पूर्व अधिकारी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्र्कूंलग (एनआईओएस) की ओर से कराए गए डीएलएड कार्यक्रम को शिक्षक भर्ती के लिए अमान्य करार देने के राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षण परिषद (एनसीटीई) के फैसले को गलत करार दे रहे हैं। इन पूर्व अधिकारियों का कहना है कि यह शिक्षण प्रशिक्षण का कोर्स मानव संसाधन विकास मंत्रालय के निर्देश पर कराया गया था, ऐसे में यह शिक्षक भर्ती के लिए अपने आप में पर्याप्त अर्हता है।
एनआईओएस के डीएलएड कार्यक्रम के समय मानव संसाधन विकास मंत्रालय में स्कूल शिक्षा सचिव रहे आईएएस अधिकारी अनिल स्वरूप ने इस मुद्दे पर हिन्दुस्तान से बातचीत में कहा कि अब मैं सरकार से बाहर हूं, इसलिए मेरा इस मुद्दे पर टिप्पणी करना ठीक नहीं रहेगा। फिर भी मेरा मानना है कि यह कोर्स मानव संसाधन विकास मंत्रालय के कहने पर शुरू किया गया था, इसलिए यह कोर्स शिक्षक भर्ती की जरूरी शर्तों को पूरा करने के योग्य है।

उठे सवाल
एचआरडी मंत्रालय के पूर्व अधिकारियों ने एनसीटीई के फैसले पर उठाए सवाल
कोर्स करने वाले 13 लाख शिक्षकों के भविष्य पर लटकी तलवार

अधिकारी ने कहा, एनसीटीई की गलती
एक अधिकारी ने कहा कि पूरे कार्यक्रम के दौरान इस बात जिक्र तो किया गया था कि यह सेवारत शिक्षकों के लिए है, लेकिन इस बात का कोई जिक्र नहीं किया गया था कि इस कोर्स को करने के बाद शिक्षक दूसरे स्कूलों में आवेदन नहीं कर पाएंगे। अधिकारी ने कहा कि यह एनसीटीई की गलती है।

कोर्स को अमान्य बताया
हाल ही में बिहार के निजी स्कूलों में पढ़ा रहे शिक्षकों ने जब सरकारी भर्ती के लिए आवेदन किया तो बिहार सरकार ने एनआईओएस के डीएलएड के बारे में राय मांगी कि क्या यह योग्यता शिक्षक भर्ती के लिए अर्ह है? इसके जवाब में एनसीटीई ने 18 महीने के डीएलएड कार्यक्रम को अमान्य करार दे दिया। इससे 13 लाख शिक्षकों के भविष्य पर तलवार लटक गई है।
18 महीने का कोर्स
डीएलएड कोर्स 18 महीने का है। यह उन 15 लाख शिक्षकों के लिए था, जो अप्रशिक्षित थे और शिक्षा के अधिकार कानून के चलते उनकी नौकरी जाने का खतरा मंडरा रहा था। एनआईओएस ने करीब 13 लाख शिक्षकों को यह कोर्स कराया था।

कमेटी उच्च शिक्षा परिषद के पुनर्गठन पर विचार करेगी , उप मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया फैसला

कमेटी उच्च शिक्षा परिषद के पुनर्गठन पर विचार करेगी , उप मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया फैसला

UPTET- 2019: उ०प्र० शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें👇

UPTET- 2019: उ०प्र० शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें👇www.deled.gov.in

UPTET- 2019 REGISTRATION INFO के लिए यहाँ क्लिक करें👇

UPTET 2019 CANDIDATE REGISTRATION (Dash Board)

https://updeled.gov.in/Registration/Tet/DTetReghome.aspx