SSC 2019 :- 25 से पहले करें आवेदन, दूसरी बार एसएससी ने जारी किया निर्देश
Category: SSC
SSC CGL :- सीजीएल 2017 में 8120 अभ्यर्थी सफल
SSC :- आज से होगा स्टेनोग्राफर पद के अभ्यर्थियों का स्किल टेस्ट
SSC CGL 2019 : एसएससी ने सीजीएल 2019 के आवेदकों को दिया जरूरी संदेश, कही ये बात
SSC CGL 2019: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने सीजीएल (कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 2019) को लेकर अहम नोटिस जारी किया है। इस नोटिस के जरिए एसएससी ने आवेदकों को जरूरी संदेश दिया है। एसएससी ने कहा है कि आवेदक सीजीएल 2019 के लिए आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 25 नवंबर का इंतजार न करें। जल्दी से जल्दी आवेदन करें। अंतिम तिथि से काफी पहले आवेदन करें। अंतिम दिनों में सर्वर पर एप्लीकेशन्स का ज्यादा ट्राफिक होता है जिसके चलते आवेदन में दिक्कत आ सकती है। कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा Tier 1 परीक्षा ऑनलाइन 2 मार्च से 11 मार्च तक आयोजित की जाएगी। वहीं एसएससी CGL 2019 Tier 2 और Tier III 22 से 25 तक आयोजित की जाएगी। केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में रिक्त पदों को भरने के लिए यह भर्ती होगी।
आयु सीमा
स्टैटिस्टिकल इन्वेस्टिगेटर ग्रेड II के लिए 32 वर्ष तक
सीएसएस में सहायक के लिए 20 से 30 वर्ष
आईबी में सहायक के लिए 21 से 30 वर्ष
एनआईए में सीबीआई / एसआई में सहायक प्रवर्तन अधिकारी / एसआई के लिए 30 वर्ष सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स में एसआई के लिए 18 से 27 वर्ष
आवेदन फीस
इन पदों के लिए आवेदन के लिए 100 रुपए का आवेदन शुल्क लिया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
- योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
- वेबसाइट पर दिए गए Apply के लिंक पर क्लिक करें।
- अब CGL के Apply लिंक पर क्लिक करें।
- अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
- सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद एप्लीकेशन का प्रिंट ले लें।
जरूरी तारीखें
ऑनलाइन फीस जमा करने की आखिरी तारीख:27-11-2019 (17:00)
ऑफलाइन चालान जेनरेट करने की आखिरी तारीख: 27-11-2019 (17:00)
चालान द्वारा पेमेंट करने का आखिरी तारीख: 29-11-2019
Tier-I परीक्षा (CBE): 02-03-2020 से 11-03-2020
Tier-II (CBE) और Tier-III परीक्षा: 22-06-2020 से 25-06-2020