फतेहपुर : आज दिनांक 28 मार्च को जि0बे0शि0अ0 महोदय की अध्यक्षता में सभी बी0ई0ओ0 की मीटिंग सम्पन्न हुई देखें मीटिंग में आकस्मिक अवकाश, संविलयन, चुनाव ड्यूटी,नवीन शैक्षिक सत्र आदि से संबंधित लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयो को।

*आज दिनांक 28 मार्च को जि0बे0शि0अ0 महोदय की अध्यक्षता में सभी बी0ई0ओ0 की मीटिंग सम्पन्न हुई जिसमें निम्नवत निर्देश प्रदान किये गए —1)आक0अवकास का आवेदन विद्यालय खुलने के आधे घंटे पूर्व तक ही स्वीकार्य होगा ,जो सूची जिले के ग्रुप में डाली जाएगी उसमें* *चिकित्सीय,बाल्यकाल,मातृत्व ,मिसकैरेज आदि सभी अवकासो की सूचना होगी ।*
*2)चिकित्सीय अवकास स्वीकृत होकर सेवा पंजिका में दर्ज हुए बगैर वेतन आहरण नही होगा*
*3)अप्रैल के प्रथम सप्ताह में हेलमेट के साथ बाइक रैली निकाली जाएगी जिसमें स्कूल चलो अभियान,तथा मतदाता जागरूकता अभियान साथ साथ होगा पोस्टर,बैनर, तख्तियां सहित आयोजन किया जाएगा ।*
*4)जिन प्राथमिक व जूनियर विद्यालयो का संविलयन हो रहा है उनकी ज्येष्ठता क्रम से उसी प्रारूप पर नाम ,पद नाम अंकित किये जाने है ।*
*5)शारदा योजना में आउट ऑफ स्कूल ,नेवर एनरोलड नवीन नामांकन की स्थिति संतोषजनक नही है ,तेजी लाए ,प्रतिदिन फीडिंग पोर्टल पर कराये ।*
*6)31 मार्च को भी सभी सरकारी कार्यालय ,बी0आर0सी0 खुलेंगी*
*7)अप्रैल प्रथम सप्ताह में चुनाव ड्यूटी आना आरम्भ हो जाएगा समय से वितरण के साथ पावती वापस की की जाए ।*
*8)सभी परिषदीय विद्यालयों/सहायता प्राप्त / मान्यता प्राप्त विद्यालयो में परीक्षाफल 30 मार्च को घोषित किया जाएगा 01 अप्रैल से नया सत्र शुरू होगा 01 अप्रैल को कोई अवकास नही है तथा 01 अप्रैल से विद्यालय संचालन समय प्रातः 8 बजे से अपरान्ह 01 बजे तक रहेगा ।*
*9)जिन स्कूलों में मतदान केंद्र है उनका सत्यापन प्रारूप पर करा लिया जाए और सभी कमियां दुरुस्त करा ली जाए तथा फर्नीचर की व्यवस्था सभी बूथों पर करा ली जाए ।*
*10)कॉम्पोजिट ग्रांट का उपभोग जमा कराए*
*11)जिन ब्लॉकों के जूनियर विद्यालयो में फर्नीचर की आपूर्ति हुई है ,उनमें बी0डी0ओ0 से सत्यापन करा लें आख्या जमा करें ।*
*12)MME मद का ₹400 प्रत्येक विद्यालय में मिडडे मील खाते में भेजा गया है ,जिससे मिडडे मील का menu ,लोगो,तथा रसोइयों की एप्रिन ,तथा एयर टाइट डिब्बे क्रय किये जाने है ।*
*13)आलाभित समूह की सूचना नगर क्षेत्र,व नगर पंचायत क्षेत्र से नामांकन करा कर देनी है ।*
*14)वर्ष 2017-18तथा 18-19में किन किन जूनियर हाई स्कूलो में नामांकन बढ़ा है अनुदेशको से संबंधित प्रारूप पर सूचना देनी है ।*
*15)जिन बूथों में आज तक कनेकशन (विधुत संयोजन)न हुआ हो आज ही सूची दे ।*
*16)जिन स्कूलों में इंसीनरेटर, विधुतीकरण (आंतरिक वायरिंग),मल्टीपल हैंड वाश का धन गया है तत्काल कार्य पूरा करा कर उपभोग फोटोग्राफ्स के साथ जमा करें।*
*17)मतदाता जागरूकता “स्वीप ” कार्यक्रम के अंतर्गत निबंध,चित्र कला,रंगोली,नाटक रैली आदि कार्यक्रम आयोजित होने है ।*
*सभी संकुल प्रभारी/सभी प्रधानाध्यापक/सभी इंचार्ज उक आदेशो का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करे ।*

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.