7 लाख छात्र-छात्राओं के लिए जरूरी खबर, डीयू में बदलने जा रहा है ग्रेजुएशन का सिलेबस

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) प्रशासन की तरफ से विश्वविद्यालय के सभी विभागों को आदेश जारी करते हुए स्नातक कोर्स के सिलेबस में संशोधन करते हुए उसमें बदलाव करने के निर्देश दिए हैं। …

नई दिल्ली, जेएनएन। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) प्रशासन की तरफ से स्नातक कोर्स के सिलेबस बदलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। डीयू प्रशासन ने इस बाबत सभी विभागों को निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत स्नातक कोर्सों के सिलेबस को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के 2018 में आए एक नोटिस का पालन करते हुए बदला जा रहा है। यूजीसी के नोटिस के अनुसार, इन कोर्सों के सिलेबस को लर्निंग आउटकम बेस करिकुलम फ्रेमवर्क (एलओसीएफ) के अनुरूप बदलने के लिए काम किया जा रहा है।

डीयू के रजिस्ट्रार प्रो. तरुण कुमार दास ने कहा कि एलओसीएफ के तहत बदला हुआ कोर्स अकादमिक सत्र 2019-20 में ही लागू किया जाएगा। कोर्स ऐसा होगा जिससे विद्यार्थी को बेहतर ज्ञान मिल सके। साथ ही यह अकादमिक रिसर्च में भी उपयोगी साबित होगा। उन्होंने कहा कि स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग और नॉन कॉलिजिएट वुमन एजुकेशन बोर्ड (एनसीवेब) में जो छात्राएं इस बार पंजीकरण करेंगी उन्हें भी बदले हुए कोर्स के तहत ही पढ़ाई करनी होगी। नियमित (रेगुलर) छात्रों को भी इसका पालन करना होगा। इससे सीधे-सीधे डीयू के सात लाख विद्यार्थियों को फायदा होगा।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.