सुप्रभात☕🌞आज का सुविचार अधिकतर लोग तब प्रयास करना छोड़ देते हैं जब वे सफलता के सबसे ज्यादा करीब होते हैं।

🌹🌞☕सुप्रभात☕🌞🌹

💐💐💐💐💐💐💐💐💐

🌹🌹आज का सुविचार🌹🌹

अधिकतर लोग तब प्रयास करना छोड़ देते हैं जब वे सफलता के सबसे ज्यादा करीब होते हैं।

💐💐💐💐💐💐💐💐💐

🌹📚दिनेश चन्द्र स•अ•📚🌹

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

एमबीबीएस जनरल सर्जरी में 41 में 37 छात्र फेल

केजीएमयू से संबद्ध छह कॉलेज के छात्रों की सप्लीमेंट्री परीक्षा

छात्रों ने कुलपति को पत्र भेजकर दोबारा कापी की जांच की मांग की

लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता:केजीएमयू व उससे संबद्ध छह मेडिकल कॉलेजों के एमबीबीएस अंतिम वर्ष के जनरल सर्जरी विभाग की सप्लीमेंट्री परीक्षा में 41 में 37 छात्र फेल हो गए हैं। पीड़ित छात्र-छात्राओें ने कुलपति से कापियों के पुर्नमूल्यांकन की फरियाद की है। इस संबंध में छात्र-छात्राओं ने कुलपति को संबोधित पत्र भेजा है।अटल बिहारी वाजपेई मेडिकल विश्वविद्यालय से संबद्धता मिलने के पहले प्रदेश के कई मेडिकल कॉलेज केजीएमयू से जुड़े थे। लिहाजा पूर्व में दाखिला पा चुके छात्रों की परीक्षा केजीएमयू ही करा रहा है। जून में एमबीबीएस अंतिम वर्ष की सप्लीमेंट्री परीक्षा हुई। इसमें जनरल सर्जरी के पेपर में शामिल 41 में 37 छात्र फेल हो गए। केजीएमयू, प्रयागराज मेडिकल कॉलेज,जीएमसी जालौन, लोहिया संस्‍थान, जीएमसी कन्नौज, राजकीय मेडिकल कॉलेज बांदा के छात्र सप्लीमेंट्री परीक्षा में शामिल हुए थे। छात्रों ने कापियों का पुर्नमूल्यांकन की मांग की है। उन्होंने कहाकि इतनी अधिक संख्या में छात्र फेल नहीं हो सकते हैं। जरूर कापी जांचने में कोई गड़बड़ी हुई है। अंतिम वर्ष में फेल होने से हम सभी छात्र नीट पीजी की काउंसलिंग में शामिल नहीं हो पाए हैं।

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

पारस्परिक तबादलों की प्रक्रिया 12 से 20 तक 

प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों के अंतर जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण के लिए जोड़ा बनाने की कार्यवाही 12 से 20 सितंबर तक की जाएगी। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने इस संबंध में सात सितंबर को सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।इससे पहले बीएसए को छह सितंबर तक शिक्षकों के स्थानांतरण का लाभ लेने या नहीं लेने, वैवाहिक स्थिति, असाध्य गंभीर रोग आदि का विवरण अपलोड करने के निर्देश दिए थे। अब तक अयोध्या, आजमगढ़, गाजियाबाद, जौनपुर, झांसी, लखनऊ, संभल ने कार्रवाई पूरी नहीं की है। अंतर जनपदीय पारस्परिक तबादले के लिए परिषदीय शिक्षकों से 10 से 24 जुलाई तक एनआईसी के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे। अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार की ओर से दो जून को जारी शासनादेश में अंतर जनपदीय एवं पारस्परिक तबादला प्रक्रिया समानान्तर रूप से चलाने के आदेश दिए थे।

:

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

बीएड डिग्रीधारियों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे शिक्षामित्र 

प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। कक्षा एक से पांच तक की शिक्षक भर्ती में बीएड डिग्रीधारियों को शामिल करने की राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) की 28 जून 2018 की अधिसूचना पिछले महीने 11 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट से खारिज होने के बाद नये सिरे से कानूनी लड़ाई शुरू हो गई है। एनसीटीई के अधिसूचना के आधार पर उत्तर प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में 69000 सहायक अध्यापक भर्ती के तहत चयनित बीएड डिग्रीधारियों को बाहर करने की मांग को लेकर शिक्षामित्रों ने सर्वोच्च न्यायालय में 304 पेज की याचिका दायर की है।शिक्षामित्रों का तर्क है कि वह प्राथमिक स्तर की शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) पास हैं। वह 69000 भर्ती के लिए 2019 में आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा में 40/45 प्रतिशत अंक या अधिक प्राप्त करने वाले 32629 अभ्यर्थियों में शामिल थे। लेकिन बीएड डिग्रीधारियों के 69000 भर्ती में शामिल होने के कारण शिक्षक भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों की संख्या और कटऑफ बढ़ने के कारण उनका चयन नहीं हो सका था। शिक्षामित्रों की ओर से सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका की प्रति सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

एलएलएम के लिए इंटरव्यू 12 को 

लखनऊ। डा. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में पीजी प्रवेश प्रक्रिया जारी है। एलएलएम में प्रवेश के लिए हुई प्रवेश परीक्षा के ढाई महीने बाद विश्वविद्यालय ने परिणाम जारी किया। लिखित परीक्षा के बाद 51 अर्ह अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी है। सूची में चयनित अभ्यर्थियों के साक्षात्कार 12 सितम्बर को विधि संकाय होंगे।

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

एक अंक विवाद के अभ्यर्थियों ने निदेशालय पर किया प्रदर्शन

लखनऊ। संवाददाता:परिषदीय विद्यालयों की 69 हजार शिक्षक भर्ती के एक अंक के विवाद के अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को निशातगंज स्थित बेसिक शिक्षा निदेशालय पर धरना-प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों के एक प्रतिनिधि मंडल ने स्कूल शिक्षा महानिदेशक से मुलाकात भी की। इसके बाद पुलिस ने अभ्यर्थियों को गाड़ी में बिठाकर ईको गार्डेन भेज दिया।नियुक्ति की मांग को लेकर बीते 32 दिनों अभ्यर्थी ईको गार्डेन में लगातार धरना दे रहे हैं। प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने कहा कि 10 माह पहले आए सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार जब तक विभाग नियुक्ति की लिखित कार्यवाही नहीं करता, धरना जारी रहेगा। गौरतलब है कि परीक्षा में पूछे गए एक शैक्षिक परिभाषा प्रश्न के गलत पाए जाने पर उच्चतम न्यायालय ने एक अंक बढ़ाते हुए मेरिट के अनुसार अभ्यर्थियों को नियुक्ति का अंतिम आदेश 10 माह पहले दिया था। प्रदर्शन के दौरान पूजा श्रीवास्तव, सुरंगमा शुक्ला, लक्ष्मी, सुदर्शन, कुलदीप समेत तमाम अभ्यर्थी मौजूद रहे।

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

प्रदेश के 65 जिलों के माध्यमिक स्कूलों में अभी तक नहीं बन पाए हैं रोड सेफ्टी क्लब

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता:बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रदेश के माध्यमिक स्कूलों में रोड सेफ्टी एवं ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाने की योजना शुरू हुए साल भर होने को है लेकिन इस योजना के प्रति अभी तक मात्र 10 जिलों ने ही इसके प्रति दिलचस्पी दिखाई है। 65 जिले इस योजना को लेकर न सिर्फ उदासीन बने हुए हैं बल्कि इन जिलों के ज्यादातर सरकारी से लेकर एडेड और वित्त विहीन माध्यमिक विद्यालयों में अभी तक प्रारम्भिक प्रक्रिया के तहत आने वाले रोड सेफ्टी क्लब तक का गठन भी नहीं हो सका है।यह स्थिति तब है जबकि समय-समय पर उच्च स्तर से इसकी समीक्षा भी की जा रही है। बताया जाता है कि परिवहन आयुक्त स्तर से भी रोड सेफ्टी क्लबों के गठन में हो रही लापरवाही को लेकर नाराजगी व्यक्त की गई है। क्योंकि मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली उच्चाधिकार समिति के समक्ष अनिवार्य रूप से रोड सेफ्टी क्लबों की सूचनाएं मुहैय्या कराई जानी है। जिले स्तर पर इस मामले में हो रही घोर लापरवाही से नाराज माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने गुरुवार को सभी 65 जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षक को कड़ा पत्र भेजा है। इसमें चेतावनी के साथ स्कूलों में अतिशीघ्र रोड सेफ्टी क्लब का गठन कर निदेशालय द्वारा भेजे गए प्रारूप पर भरकर सूचित करने के निर्देश दिए गए हैं।

इन जिलों के माध्यमिक विद्यालयों में गठित हो चुके हैं रोड सेफ्टी क्लब

बलरामपुर, बदायूं, हापुड़, झांसी, कन्नौज, मुजफ्फरनगर, प्रयागराज, सम्भल, संत कबीरनगर तथा शामली के नाम शामिल है जहां के माध्यमिक स्कूलों में रोड सेफ्टी क्लब की स्थापना हो चुकी है।

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

बीएससी बायो का नया कटऑफ जारी

प्रयागराज। संवाददाता इलाहाबाद विश्वविद्यालय समेत संबद्ध सभी कॉलेजों में भी स्नातक में दाखिले की मुनादी हो गई है। इविवि में बीएससी बायो में प्रवेश के लिए शुक्रवार को नया कटऑफ जारी कर दिया गया है। प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. जेके पति के मुताबिक अनारक्षित 530, ओबीसी 475, एससी 321, एसटी 51 और ईडब्ल्यूएस में 447 या इससे अधिक अंक वाले छात्र-छात्राएं शनिवार से ऑनलाइन काउंसिलिंग में शामिल हो सकेंगे।वहीं, जगत तारन गर्ल्स डिग्री कॉलेज और आर्य कन्या डिग्री कॉलेज में 11 सितंबर से स्नातक में प्रवेश होगा, हालांकि अधिकांश कॉलेजों में पहले से प्रवेश चल रहा है। प्राचार्य प्रो. आशिमा घोष के अनुसार अनारक्षित वर्ग में 350 या इससे अधिक पाने वाली छात्राओं को प्रवेश के लिए 11 सितंबर को बुलाया गया है। वहीं, दोनों पाठ्यक्रमों में पंजीकरण शुक्रवार से ही शुरू हो गया है।वहीं, ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज में शनिवार को बीकॉम में प्रवेश होगा। बीकॉम में 350 या इससे अधिक अंक वाले। वहीं, बीएससी गणित वर्ग में 500 एवं इससे अधिक सभी वर्ग तथा बीएससी बायो 520 एवं अधिक सभी वर्ग को प्रवेश के लिए 11 को बुलाया गया है।

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

यूपी बोर्ड परीक्षा के केन्द्र के लिए मानक तय किये गये

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता:बोर्ड परीक्षा के केन्द्र के लिए तय मानकों के हर बिन्दु पर खरा उतरने वाले प्राइवेट विद्यालय ही परीक्षा केन्द्र बन सकेंगे। माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने शुक्रवार को बोर्ड परीक्षा केंद्र निर्धारण नीति जारी कर दी। इसके तहत परीक्षा केंद्र के लिए पहले राजकीय और एडेड विद्यालयों को प्राथमिकता दी जाएगी।उसके बाद सबसे आखिर में वित्तविहीन विद्यालयों को केंद्र बनाया जाएगा। इतना ही नहीं जिन वित्तविहीन विद्यालयों में पिछले साल रजिस्ट्रेशन कराने वाले 30 प्रतिशत से ज्यादा परीक्षार्थी गैरहाजिर रहें हैं, वे केंद्र नहीं बन सकेंगे। इसी प्रकार से न्यूनतम 80 पंजीकृत परीक्षार्थी से कम परीक्षार्थी वाले प्राइवेट विद्यालयों को इस बार भी परीक्षा केन्द्र नहीं बनाया जा सकेगा।

परिषद ने परीक्षा केन्द्र बनाने के मानक जारी किये

विद्यालय से परीक्षा केंद्र की दूरी 12 किलोमीटर और विशेष परिस्थितियों में 15 किलोमीटर से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। लड़कियों का विद्यालय यदि केंद्र बना है तो वहां की छात्राओं को स्वकेंद्र की सुविधा दी जाएगी। जहां स्वकेंद्र की सुविधा नहीं है, वहां केंद्र की दूरी 7 किमी से अधिक न हो। 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग विद्यार्थियों को भी यथा संभव स्वकेंद्र की सुविधा दी जाए। यदि स्वकेंद्र नहीं है तो केंद्र की दूरी 7 किमी से ज्यादा न हो। निजी या सहायता प्राप्त विद्यालयों में अगर प्रबंधतंत्र को लेकर कोई विवाद है तो उन विद्यालयों में परीक्षा केन्द्र नहीं बनाए जा सकेंगे। हर केंद्र पर 50 फीसदी स्टाफ बाहरी होगा। हर परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरा, दो-दो डबल लॉक अलमारी, दो कंप्यूटर कक्ष होना जरूरी हैं। एक ही प्रबंधक के एक से अधिक संचालित विद्यालयों के छात्रों का परीक्षा केंद्र उसी प्रबंधक के अधीन अन्य विद्यालय को नहीं बनाया जाएगा। प्राइवेट विद्यालयों में छात्रों का आवंटन आपस में एक-दूसरे विद्यालय में नहीं किया जाएगा। प्राइवेट विद्यालयों में यदि वहां के प्रधानाचार्य को पहले कभी डिबार नहीं किया गया है तो वे केंद्र व्यवस्थापक बन सकेंगे। हर परीक्षा केंद्र पर एक वाह्य केंद्र व्यवस्थापक की तैनाती होगी।

केंद्र निर्धारण का कार्यक्रम भी जारी

परिषद ने ऑनलाइन केंद्र निर्धारण का कार्यक्रम भी जारी कर दिया है। इस संबंध में सभी जिलों के डीएम को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। प्रक्रिया 20 सितम्बर से शुरू होगी। विद्यालय सबसे पहले अपने संसाधनों का ब्योरा परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपलोड करेंगे। जिला स्तरीय समिति विद्यालयों की दूरी, जियोलोकेशन 25 सितम्बर तक अपलोड करेगी। अपलोड किये गये सूचनाओं का जिला स्तरीय समिति 10 अक्तूबर तक भौतिक सत्यापन करेगी। इस बाबत सत्यापन की पूरी रिपोर्ट 17 अक्तूबर तक अपलोड की जाएगी। परीक्षा केंद्रों की अनंतिम सूची 30 अक्तूबर तक सार्वजनिक की जाएगी।इस पर चार नवम्बर तक आपत्तियां मांगी जाएंगी। इन आपत्तियों का निस्तारण 10 नवम्बर तक करना होगा। पहले की सूची में कोई बदलाव होता है तो उसे 14 नवम्बर तक अपलोड करना होगा। इसके बावजूद किसी को काई आपत्ति है तो वह 21 नवम्बर तक परिषद के ईमेल[email protected] पर शिकायत कर सकता है। उसके बाद बोर्ड को 28 नवम्बर तक केंद्रों की सूची को अंतिम रूप देना होगा।

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

एलयू में जुटेंगे अमेरिका, फ्रांस व जर्मनी के शिक्षाविद-वैज्ञानिक

हिन्दुस्तान टीम,लखनऊ:लखनऊ विश्वविद्यालय में नवंबर माह में दुनिया भर के वैज्ञानिकों का जमावड़ा रहेगा। इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज द्वारा 21-22 नवंबर को इंटरनेशनल कांफ्रेंस सीड़ी4-2023 का आयोजन किया जाएगा। कुलपति ने शुक्रवार को कॉन्फ्रेंस ऑन ड्रग डेवलपमेंट एंड ड्रग डिलीवरी के ब्रोशर का विमोचन किया।इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज के निदेशक प्रो. पुष्पेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि 21-22 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन होगा। इसकी थीम न्यू ब्लू प्रिंट टू डिस्कवर, डिजाइन एंड डिलीवर बीओएक्टिवेस है। मुख्य अतिथि भारत के औषधि महानियंत्रक डॉ. राजीव सिंह रघुवंशी रहेंगे। सम्मेलन में अनुसंधान, शिक्षा और उद्योग के क्षेत्रों से जुड़े अमेरिका, जर्मनी, फ्रांस और भारत के 25 से अधिक विशेषज्ञ अलग-अलग विषयों पर जानकारी देंगे। निदेशक डॉ. पुष्पेंद्र त्रिपाठी के अनुसार, यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन, सेंट जॉन यूनिवर्सिटी न्यूयार्क, नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट, फ्रेडेरिक, मेरीलैंड, टोपिकल प्रोडक्ट्स टेस्टिंग ऑक्सफोर्ड, मिडवेस्टर्न यूनिवर्सिटी, एरिजोना, यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, इंस्टिट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी, वुप्पर्टल, जर्मनी, टेक्सास यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज, मेडिकल कॉलेज ऑफ विस्कॉन्सिन, अमेरिका एवं भारत के आईआईटी, डीबीटी, डीसटी, नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एवं रिसर्च और सीएसआईआर के वैज्ञानिक एवं शिक्षाविद जानकारी देंगे।

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

एकेटीयू में बीटेक की काउंसलिंग शुरू

हिन्दुस्तान टीम,लखनऊ:एकेटीयू ने संबद्धता मामले में सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद बीटेक समेत अन्य पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए काउंसलिंग शुरू कर दी है। इसमें जेईई मेंस, नाटा, सीयूईटी यूजी और सीयूईटी पीजी के तहत प्रवेश लिए जाएंगे। काउंसलिंग का पूरा शेड्यूल एकेटीयू की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है।कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने बताया कि राउंड-1 की काउंसलिंग में जेईई मेंस के तहत बीटेक, नाटा के तहत एडमिशन के लिए ऑनलाइन चॉइस फिलिंग और सीट लॉक 15 से 17 सितंबर के बीच होगा। जेईई मेंस और नाटा की पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए सीट एलॉटमेंट 18 सितंबर को किया जाएगा। सीयूईटी यूजी और पीजी ऑनलाइन चॉइस फिलिंग और सीट लॉक 16 से 18 सितंबर के बीच होगा। सीयूईटी यूजी और पीजी के लिए सीट आवंटन 19 सितंबर को किया जाएगा। प्रवेश समन्वयक प्रो. अरूण कुमार तिवारी ने बताया कि दूसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए जेईई मेंस और नाटा के तहत पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए सीट एलॉटमेंट 22 सितंबर को होगा। सीयूईटी यूजी और पीजी के लिए सीट आवंटन 23 सितंबर को होगा। जबकि तीसरे राउंड के लिए जेईई मेंस और नाटा के तहत पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए सीट आवंटन 26 सितंबर और सीयूईटी यूजी और पीजी के लिए सीट अलॉटमेंट 27 सितंबर को होगा। चतुर्थ राउंड के लिए जेईई मेंस और नाटा के तहत पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए सीट आवंटन 28 सितंबर और सीयूईटी यूजी और पीजी के लिए सीट आवंटन 29 सितंबर को होगा। पांचवा राउंड 30 सितंबर से शुरू होगा। छठा राउंड 4 अक्टूबर से शुरू होगा। अभ्यर्थियों के फिजिकल रिपोर्टिंग के लिए 11 अक्टूबर की तिथि तय की गई है।

बीटेक में प्रवेश के लिए 33, 800 अभ्यर्थियों ने कराया पंजीकरण

बीटेक में एडमिशन जेईई की रैंकिंग के आधार पर होंगे। सीयूईटी के तहत बीआर्क, बीएचएमसीटी, बीएफए, बीफैड, बीडेस, बीटेक लेटरल, बीफार्मा लेटरल, एमबीए इंटीग्रेटेड, एमसीए इंटीग्रेटेड में एडमिशन होगा। सत्र 2023-24 में बीटेक में प्रवेश लेने के लिए 33,800 और सीयूईटी के द्वारा दाखिले लेने के लिए करीब 10 हजार अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है। इसमें एमबीए, एमसीए के लिए 4 हजार व अन्य यूजी पाठ्यक्रमों के लिए 6 हजार अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया है। बीआर्क में 275 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है।

राउंड-1

जेईई मेंस/नाटा

ऑनलाइन चॉइज फिलिंग एंड लॉकिंग-15 से 17 सितम्बर

सीट अलॉटमेंट-18 सितम्बर

पेमेंट ऑफ सीट कंफर्मेशन-18 से 20 सितम्बर

ऑनलाइन विलिंगनेस-18 से 20 सितम्बर

सीयूईटी यूजी/पीजी

ऑनलाइन चॉइज फिलिंग एंड लॉकिंग-16 से 18 सितम्बर

सीट अलॉटमेंट-19 सितम्बर

पेमेंट ऑफ सीट कंफर्मेशन-19 से 21 सितम्बर

ऑनलाइन विलिंगनेस-19 से 21 सितम्बर

राउंड-2

जेईई मेंस/नाटा

ऑनलाइन चॉइज फिलिंग(अल्ट्रेशन) एंड लॉकिंग-21 सितम्बर

सीट अलॉटमेंट-22 सितम्बर

ऑनलाइन विलिंगनेस-22 से 24 सितम्बर

पेमेंट ऑफ सीट कंफर्मेशन-22 से 24 सितम्बर

ऑनलाइन विड्रॉल-22 से 24 सितम्बर

सीयूटी यूजी/पीजी

ऑनलाइन चॉइज फिलिंग(अल्ट्रेशन) एंड लॉकिंग-22 सितम्बर

सीट अलॉटमेंट-23 सितम्बर

ऑनलाइन विलिंगनेस-23 से 25 सितम्बर

पेमेंट ऑफ सीट कंफर्मेशन-23 से 25 सितम्बर

ऑनलाइन विड्रॉल-23 से 25 सितम्बर

राउंड-3

जेईई मेंस/नाटा

ऑनलाइन चॉइज लॉकिंग(चॉइज भी बदल सकते हैं)-25 सितम्बर

सीट अलॉटमेंट-26 सितम्बर

पेमेंट ऑफ सीट कंफर्मेंशन-26 से 27 सितम्बर

ऑनलाइन विड्रॉल-26 से 27 सितम्बर

सीयूईटी-यूजी/पीजी

ऑनलाइन चॉइज लॉकिंग(चॉइज भी बदल सकते हैं)-26 सितम्बर

सीट अलॉटमेंट-27 सितम्बर

पेमेंट ऑफ सीट कंफर्मेंशन-27 से 28 सितम्बर

ऑनलाइन विड्रॉल-27 से 28 सितम्बर

राउंड-4

जेईई मेंस/नाटा

सीट अलॉटमेंट-28 सितम्बर

पेमेंट ऑफ सीट कंफर्मेशन-28 से 29 सितम्बर

फिजिकल रिपोटिंग-29 से 30 सितम्बर

सीयूईटी यूजी/पीजी

सीट अलॉटमेंट-29 सितम्बर

पेमेंट ऑफ सीट कंफर्मेशन-29 से 30 सितम्बर

फिजिकल रिपोटिंग- 30 सितम्बर

राउंड-5

सरकारी संस्थानों के लिए आंतरिक व्यवस्था के तहत

जेईई मेंस

ऑनलाइन विलिंगनेस-30 सितम्बर से 2 अक्टूबर

सीट खाली रहने पर आन्तरिक व्यवस्था के तहत सीट अलॉटमेंट-3 अक्टूबर

सीयूईटी-यूजी/पीजी

ऑनलाइन विलिंगनेस-30 सितम्बर से 2 अक्टूबर

सीट खाली रहने पर आन्तरिक व्यवस्था के तहत सीट अलॉटमेंट-3 अक्टूबर

राउंड-6

सरकारी संस्थानों के लिए

जेईई मेंस

स्पेशल राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन-4 अक्टूबर से 6 अक्टूबर

स्पेशल राउंड के लिए पेमेंट-4 से 6 अक्टूबर

डाक्युमेंट वैरिफिकेशन-4 से 7 अक्टूबर

चॉइज फिलिंग-5 से 8 अक्टूबर

सीट अलॉटमेंट-9 अक्टूबर

फिजिकल रिपोर्टिंग-10 से 11 अक्टूबर

सीयूईटी यूजी/ पीजी

स्पेशल राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन-4 अक्टूबर से 6 अक्टूबर

स्पेशल राउंड के लिए पेमेंट-4 से 6 अक्टूबर

डाक्युमेंट वैरिफिकेशन-4 से 7 अक्टूबर

चॉइज फिलिंग-5 से 8 अक्टूबर

सीट अलॉटमेंट-9 अक्टूबर

फिजिकल रिपोर्टिंग-10 से 11 अक्टूबर

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

मिशन निरामयाः से यूपी नर्सिंग एवं पैरामेडिकल शिक्षा का बनेगा हब : मुख्य सचिव

लखनऊ। विशेष संवाददाता। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा है कि प्रदेश में नर्सिंग व पैरामेडिकल शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने व दक्ष नर्स तैयार करने के लिए हों मिशन निरामयाः की शुरूआत की गई है। इससे संस्थानों की रेटिंग से भावी नर्सिंग एवं पैरामेडिकल छात्र-छात्राओं को अच्छे संस्थान के लिए निर्णय करने में मदद मिलेगी। मिशन के तहत यूपी नर्सिंग एवं पैरामेडिकल शिक्षा का हब बनेगा मुख्य सचिव ने यह बातें शुक्रवार को समर्पण इंस्टीट्यट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज में ‘एविडेंस बेस्ड नर्सिंग केयर-2023 पर अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेन्स में कही।उन्होंने कहा कि नर्स मरीज एवं हेल्थ केयर सेक्टर के बीच की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है। उन्हें अपने साफ्ट स्किल और व्यवहार के बारे में विशेष रूप से सचेत रहना चाहिये। उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएचओ के मानक के अनुसार 1000 की जनसंख्या पर 3 नर्स होनी चाहिए। प्रदेश के 65 जिलो में मेडिकल कालेज चल रहे है और शेष 10 जिलों मे शीघ्र मेडिकल कालेज शुरू करने की प्रक्रिया चल रही है।इस अवसर पर चेयरमैन प्रो .आरएस दुबे, डायरेक्टर डॉ0 वीपी तिवारी, प्रधानाचार्या डॉ0 दीप्ति शुक्ला, विषय विशेषज्ञ, नर्सिंग कॉलेजों के ओनर्स एवं छात्र-छात्रायें, गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित थे।

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

राजकीय-एडेड कॉलेजों में 1500 तक छात्र देंगे बोर्ड परीक्षा

प्रयागराज प्रमुख संवाददाता:फरवरी 2024 में प्रस्तावित यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए जिन राजकीय और सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में धारण क्षमता अधिक होगी वहां 1500 तक विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र आवंटित किया जाएगा। 2024 की बोर्ड परीक्षा के लिए जारी केंद्र निर्धारण नीति में यह प्रावधान किया गया है। पिछले साल राजकीय, एडेड और वित्तविहीन स्कूलों में धारण क्षमता के अनुरूप अधिकतम 1200 परीक्षार्थियों के लिए केंद्र बनाने का नियम था।इस साल राजकीय और एडेड कॉलेजों में अधिकतम छात्रसंख्या में छूट देते हुए 1500 तक परीक्षार्थियों का केंद्र आवंटित करने की व्यवस्था की गई है। इससे परीक्षा के लिए वित्तविहीन स्कूलों पर निर्भरता कम होगी। यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने सात सितंबर को सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों और जिलाधिकारियों को केंद्र निर्धारण नीति भेज दी है।

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

एनटीटी सेमेस्टर परीक्षा का परिणाम घोषित

प्रयागराज। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने एनटीटी, डीपीएड आदि का सेमेस्टर परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया। नर्सरी टीचर ट्रेनिंग 2021 के द्वितीय सेमेस्टर में शामिल 74 प्रशिक्षुओं में से 42 पास और 32 फेल हैं। प्रथम सेमेस्टर में शामिल पांचों प्रशिक्षु फेल हो गए। एनटीटी 2016 बैच चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा देने वाले 80 में से 72 प्रशिक्षु पास जबकि आठ फेल हैं। डीपीएड 2021 प्रथम वर्ष की परीक्षा देने वाले 22 में से सभी प्रशिक्षु पास हैं।

नोट:

समाचार स्रोत: उपरोक्त समाचार राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक अमर उजाला,हिन्दुस्तान,दैनिक जागरण से लिए गए हैं।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.