मानव सम्पदा पर डॉक्यूमेंट अपलोड़ करने की प्रक्रिया जो कुछ समय से रुकी हुई थी पुनः प्रारम्भ कर दी गयी है। साइट पर सबमिट ऑप्शन की जगह Documents upload will be open on next working day लिखकर आ रहा था जो अब हट गया है।और अब साइट पर सबमिट ऑप्शन आ गया है आप सभी अपने अपने डॉक्यूमेंट अपलोड कर सकते है । कल शासन द्वारा निर्धारित डेड लाइन भी समाप्त होने वाली है । बेसिक शिक्षक परिवार डॉट कॉम के एक सर्वे के मुताबिक अभी 60 से अधिक ओवर आल प्रदेश में डेटा करेक्ट भी नही हो पाया है ।
मानव सम्पदा वेबसाइट में आ रही दिक्कतों में कारण अभी बहुतों के ई सर्विस बुक में करेक्शन शेष है । कई जनपदों में ई सर्विस बुक करेक्शन हेतु जिम्मेदार कम्यूटर ऑपरेटर की ड्यूटी कोरोना डिटेल के लिए डीएम ऑफिस में लगी है । इसके चलते करेक्शन की रफ्तार में लगाम लगा है ।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षा निदेशक को पत्र लिखकर पुनः समय बढ़ाये जाने की मांग की है ।
4 Replies to “मानव सम्पदा पोर्टल पर फिर से अपलोड हो रहे डॉक्यूमेंट, 15 जुलाई के पहले अपलोड करें अपने डॉक्यूमेंट – Ehrms Manav samosa Portal Document Uploading Start…”
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.
ehrms password accept नहीं होता है। और नया password भी issue नहीं हो रहा है। परिणामस्वरूप पूरी फाइल open नहीं होती है। कृपया समाधान सुझाएं।
Kya docoment upload karne ke bad print bhi karna hoga ?
If yes
Then print karne ka process bataye ?
The link of many sampada is not opening this app is not my working in my phone
डॉक्यूमेंट