अति महत्वपूर्ण : मानव सम्पदा में एक दिन के चिकित्सकीय अवकाश हेतु नहीं देना होगा मेडिकल प्रमाण पत्र, देखें आदेश

शिक्षकों के सेवा के सापेक्ष प्रतिवर्ष एक दिन का उपार्जित अवकाश मानव संपदा पर दर्ज कराए जाने के संबंध में आदेश जारी

शिक्षकों के सेवा के सापेक्ष प्रतिवर्ष एक दिन का उपार्जित अवकाश मानव संपदा पर दर्ज कराए जाने के संबंध में आदेश जारी

अवकाश लेते वक्त suffix और prefix भरना:- मानव सम्पदा महत्वपूर्ण सूचना

(मानव सम्पदा) महत्वपूर्ण सूचना टेक्निकल टीम, लखनऊ से प्राप्त हुई है
यदि सफिक्स गलत डालेंगे तो आप अवकाश नहीं डाल पाएंगे जितने दिन सफिक्स डालेंगे उतने ही दिन के बाद लीव अप्लाई कर सकेंगें। इसलिए सफिक्स बिल्कुल सही से डालें अन्यथा अवकाश नही ले पायेंगे और इसको सही कराने या करने का कोई ऑप्शन भी नहीं है।


उदाहरण के तौर पर मान लीजिए। अगर किसी शिक्षक ने शनिवार का अवकाश किया है और शुक्रवार के दिन कोई सरकारी छुट्टी थी तो वह prefix मे 1 और suffix में भी 1 भरेंगे क्योंकि अगले दिन सन्डे है। और अगर किसी ने suffix में गलती से भी 2 भर दिया तो समझ लीजिए उनका Monday का दिन भी पोर्टल फ्रीज कर देगा फिर शिक्षक चाह कर भी सोमवार का अवकाश नहीं ले सकते।
और
अवकाश लेते वक्त suffix और prefix भरना क्यों महत्वपूर्ण है?
Suffix or Prefix डालने पर नियमित रूप से मेडिकल/सीसीएल/मैटरनिटी अवकाश के अगले दिन *Join* होगा अगर नही डालते है तब आपको अवकाश के दिन *Join* करना होगा।
अधिकांश शिक्षक prefix और suffix छोड़ देते हैं फिर ज्वाइनिंग के समय प्रोब्लम आती है। इसलिए अवकाश अप्लाई करने से पहले कैलेंडर जरूर चेक कर लें कि आपके अवकाश की अवधि से पहले और बाद में कितनी सरकारी छुट्टीयां आ रही हैं उतनी संख्या भरिए। अगर यह प्रक्रिया आपकी सही होगी तो ज्वाइनिंग नियमित तारीख पर ही होगी।
मानव सम्पदा टीम,

अब शिक्षकों को छुट्टी के बाद ज्वाइनिंग के लिए मानव संपदा पोर्टल पर करना होगा अपडेट

प्रयागराज। बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों में अवकाश को लेकर बरती जा रही लापरवाही पर बीएसए ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि शिक्षकों को सभी तरह के अवकाश के लिए मानव संपदा पोर्टल पर ही आवेदन करना होगा।

ऐसा न करने वाले शिक्षकों के अवकाश स्वीकृत नहीं होंगे। साथ ही अवकाश के बाद ज्वाइनिंग की सूचना भी पोर्टल पर अपडेट करनी होगी। चार दिन तक का आकस्मिक अवकाश प्रधानाचार्य स्वीकृत कर सकते हैं। जबकि इससे अधिक दिन का अवकाश लेने के लिए खंड शिक्षाधिकारी स्वीकृत करेंगे। चिकित्सकीय अवकाश के लिए भी प्रक्रिया होगी। आवेदनकर्ता को इसके लिए मेडिकल सर्टिफिकेट भी
पोर्टल पर अपलोड करना होगा। मेडिकल प्रमाण पत्र अपलोड करने के दो दिन के अंदर ही बीईओ को अपनी सहमति या असहमति देनी आवश्यक होगी। इसके पश्चात यह प्रार्थना पत्र बीएसए के पास पोर्टल पर पहुंच जाएगा। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी के मुताबिक चिकित्सकीय अवकाश के लिए 42 दिन से कम का आवेदन है तो उसे स्वीकृति दी जा सकती है।

मानव संपदा पोर्टल/ऑनलाइन अवकाश संबंधी शंकाओं का समाधान Solution of MANAVSAMPADA PORTAL / online holiday related doubts

मानव संपदा पोर्टल/ऑनलाइन अवकाश संबंधी शंकाओं का समाधान

🔴 यूजर आईडी एवं पासवर्ड गलत बता रहा है।

💁‍♂️ सर्वप्रथम अपने द्वारा डाले जा रहे हैं पासवर्ड को फिर से चेक कर ले कि कहीं पासवर्ड में स्मॉल लेटर/ कैपिटल लेटर/ स्पेस आदि का अंतर तो नहीं आ रहा है।

यदि फिर भी समाधान ना हो तो बीआरसी पर मानव संपदा का काम देख रहे ऑपरेटर से संपर्क करें।

🔴 एम. स्थापना से अवकाश कैसे लें ?

💁‍♂️सर्वप्रथम प्ले स्टोर से एम. स्थापना एप्लीकेशन डाउनलोड करें, उसके बाद अपनी मानव संपदा यूजरआईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन कर लें।
अपने रिपोर्टिंग ऑफिसर का चयन करें।
(समस्त सहायक अध्यापक शिक्षा मित्र एवं अनुदेशक हेतु उनके विद्यालय के प्रधानाध्यापक अथवा प्रभारी प्रधानाध्यापक उनके रिपोर्टिंग ऑफिसर होंगे तथा प्रधानाध्यापक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक हेतु संबंधित ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी उनके रिपोर्टिंग ऑफिसर होंगे।)

🔴रिपोर्टिंग ऑफिसर का चयन एक ही बार करना होगा, उसके पश्चात अपनी आवश्यकतानुसार अवकाश ले सकते हैं।

🙇🏻‍♂️मानव संपदा पोर्टल से अवकाश कैसे लें ?

💁‍♂️सर्वप्रथम मानव संपदा पोर्टल पर अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें।
तत्पश्चात लीव मॉड्यूल में जाकर उक्तवत् अवकाश ले सकते हैं।

🙇🏻‍♂️प्री-फिक्स / सफिक्स अवकाश क्या हैं?

💁‍♂️उदाहरण के लिए यदि आप सोमवार का अवकाश लेना चाहते हैं तथा मंगलवार को कोई घोषित अवकाश है तब रविवार का अवकाश प्री-फिक्स कहलाएगा तथा मंगलवार का अवकाश सफिक्स कहलाएगा।
ऐसी स्थिति में प्री-फिक्स के कॉलम में 01 तथा सफिक्स के कॉलम में भी 01 भरना होगा, तब यह दोनों अवकाश आपके कुल अवकाश की गिनती में नहीं आएंगे अन्यथा आपके तीन अवकाश गिने जाएंगे।

🙇🏻‍♂️पासवर्ड रिसेट कैसे करें ?

💁‍♂️फारगेट पासवर्ड पर क्लिक करके अपने रजिस्टर्ड मोबाइल पर ओटीपी प्राप्त करके आप अपना पासवर्ड रिसेट कर सकते हैं।
किंतु यदि ओटीपी प्राप्त नहीं हो रहा है तब ऐसी स्थिति में आपको अपने ब्लॉक संसाधन केंद्र के ऑपरेटर से संपर्क करके अपना पासवर्ड रीसेट करवाना होगा।

🙇🏻‍♂️रिपोर्टिंग ऑफिसर का नाम नहीं दिख रहा है ?

💁‍♂️अपनी रिपोर्टिंग ऑफिसर के मानव संपदा कोड के द्वारा आप सर्च कर सकते हैं, अन्यथा की स्थिति में अपने ब्लॉक संसाधन केंद्र के ऑपरेटर से संपर्क करें।

🙇🏻‍♂️रिपोर्टिंग ऑफिसर कैसे बदलें ?

💁‍♂️मानव संपदा पोर्टल के लीव माड्यूल में जाकर अथवा एम. स्थापना एप्लीकेशन के द्वारा आप अपनी रिपोर्टिंग ऑफिसर को बदल सकते हैं। (समस्त सहायक अध्यापक शिक्षा मित्र एवं अनुदेशक हेतु उनके विद्यालय के प्रधानाध्यापक अथवा प्रभारी प्रधानाध्यापक उनके रिपोर्टिंग ऑफिसर होंगे तथा प्रधानाध्यापक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक हेतु संबंधित ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी उनके रिपोर्टिंग ऑफिसर होंगे।)



🙇🏻‍♂️लीव अप्लाई नहीं हो रही है ?

💁‍♂️संभवतः नेटवर्क अथवा सर्वर डाउन होने की स्थिति में ऐसा होता है थोड़ा इंतजार करके पुनः प्रयास करें।

🙇🏻‍♂️पासवर्ड सही डालने पर भी गलत बता रहा है?

💁‍♂️संभवत आपके द्वारा फॉरगेट पासवर्ड पर क्लिक किया गया है अथवा लंबे समय से पोर्टल पर लॉगइन नहीं किया गया है।
👉ऐसी समस्या से बचने के लिए सप्ताह में एक बार लॉगिन अवश्य करें।

🙇🏻‍♂️ई-सर्विस बुक पर फोटो नहीं दिख रही है ?

💁‍♂️आपकी लॉगइन आईडी से लॉग इन करने पर आपको फोटो नहीं दिखेगी, इसके लिए आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है।

🙇🏻‍♂️सिगनेचर अपलोड नहीं हुए हैं !

💁‍♂️अद्यतन सूचना के अनुसार कुछ तकनीकी कारणों से सिग्नेचर अपलोड करने का कार्य रोका गया है।
कार्य प्रारंभ होते ही आपको सूचना मिल जाएगी।
सिग्नेचर आप ही के द्वारा अपलोड किए जाने हैं जैसे ही कार्य प्रारंभ होगा आपको आपके ब्लॉक संसाधन केंद्र के ऑपरेटर के द्वारा अवगत करा दिया जाएगा।

🙇🏻‍♂️ सेवानिवृत्ति की तिथि में अंतर आ रहा है।

💁‍♂️ अद्यतन प्राप्त सूचना के अनुसार सेवानिवृत्ति निर्धारित नियमावली के अनुसार ही होगी।
सेवानिवृत्ति की तिथि में आ रहा अंतर संभवत किसी तकनीकी कारणों से है, जिसकी सूचना दे दी गई है।
संभवत कुछ समय में से अपडेट कर दिया जाएगा।
इसके लिए आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है।

DIKSHA TRAINING ALL MODULES : मिशन प्रेरणा के अंतर् रहे आनलाइन शिक्षक प्रशिक्षण कोर्सेज दीक्षा प्लेटफार्म पर रहे हैं जिन्हें अधिकतम 31 मार्च 2021 तक पूर्ण करने हैं

महत्त्वपूर्ण सूचना/निर्देश —
————————
सभी शिक्षक /शिक्षामित्र /अनुदेशक कृपया ध्यान दें–
मिशन प्रेरणा के अंतर् रहे आनलाइन शिक्षक प्रशिक्षण कोर्सेज दीक्षा प्लेटफार्म पर रहे हैं जिन्हें अधिकतम 31 मार्च 2021 तक पूर्ण करने हैं, नीचे कोर्सों के लिंक दिए जा रहे हैं जो सभी के लिए अनिवार्य व महत्त्वपूर्ण है—..


1 . बच्चों की भाषा : स्कूलV/S घर -(1jan-8 Jan)

https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31304326532734976016046?referrer=utm_source%3Dmobile%26utm_campaign%3Dshare_content


2. गणित के मुख्य कौशल (1 jan-8jan)
https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31303419729444864011110?referrer=utm_source%3Dmobile%26utm_campaign%3Dshare_content


3. बच्चों की बात-चीत कक्षा का अहम संसाधन- ( 9jan – 15jan)
https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31303419729444864011110?referrer=utm_source%3Dmobile%26utm_campaign%3Dshare_content


4. गणित की शिक्षण पद्धति – (9jan-15 jan)
https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31308441412294246411244?referrer=utm_source%3Dmobile%26utm_campaign%3Dshare_content


5. बच्चों की कक्षा में सक्रिय भागीदारी – (16 jan-23 jan)
https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31317292570240614413657?referrer=utm_source%3Dmobile%26utm_campaign%3Dshare_content


6. गणित में आकलन (16 jan – 23 jan)
https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31308440531162726411724?referrer=utm_source%3Dmobile%26utm_campaign%3Dshare_content


7. पढ़ने-लिखने के शुरुआती व्यवहार – (24 jan-31 jan)
https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31308440322433843212362?referrer=utm_source%3Dmobile%26utm_campaign%3Dshare_content


8. संख्याओं की शुरूआती समझ – (24 jan-31 jan)
https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31308440034587443212717?referrer=utm_source%3Dmobile%26utm_campaign%3Dshare_content


9. कक्षाओं में प्रिंट भरा वातावरण कैसे बनाएं- (01 feb-7 feb)
https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31317292501355724812751?referrer=utm_source%3Dmobile%26utm_campaign%3Dshare_content


10. सौ तक की संख्याओं की समझ- (01 feb – 07 feb)
https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31317290251418828813637?referrer=utm_source%3Dmobile%26utm_campaign%3Dshare_content


11. बच्चों का पढ़ने से परिचय – (08 feb-14 feb)
https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31317292615306444812524?referrer=utm_source%3Dmobile%26utm_campaign%3Dshare_content


12. स्थानीय मान की समझ (08 feb-14 feb)https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31317292872474624012766?referrer=utm_source%3Dmobile%26utm_campaign%3Dshare_content


13. शुरूआती लेखन – (15 feb-21 feb)
https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_3130829906455920641552?referrer=utm_source%3Dmobile%26utm_campaign%3Dshare_content


14. स्थानीय मान कैसे पढ़ायें – (15 feb-21 feb)
https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31317292917610086413962?referrer=utm_source%3Dmobile%26utm_campaign%3Dshare_content


15. प्राथमिक कक्षाओं में बोलने का कौशल – (22 feb-28 feb)
https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_313080866291466240112673?referrer=utm_source%3Dmobile%26utm_campaign%3Dshare_content


16. बड़ी संख्याएं और स्थानीय मान -(22 feb – 28 feb)
https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31317292968582348813002?referrer=utm_source%3Dmobile%26utm_campaign%3Dshare_content


17. समझ के स्तर – (01 mar-7 mar)
https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31308087742576230419565?referrer=utm_source%3Dmobile%26utm_campaign%3Dshare_content


18. जोड़ और घटा – (01mar-7 mar)
https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_3130830124990627841583?referrer=utm_source%3Dmobile%26utm_campaign%3Dshare_content


19 . प्राथमिक शालाओं में साहित्य – (8 mar-14mar)
https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31317293096990310413016?referrer=utm_source%3Dmobile%26utm_campaign%3Dshare_content


20. बहु अंकीय संख्याओं का जोड़ और घटा- (8 mar-14mar)
https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31317293096990310413016?referrer=utm_source%3Dmobile%26utm_campaign%3Dshare_content

नवनियुक्त शिक्षकों की सर्विस बुक एक हफ्ते में मानव सम्पदा पोर्टल में होगी दर्ज़ Manav Sampda Service Book Data Collection form Download

Manav Sampda Service Book Data Collection form pdf

🛑 मानव संपदा : मानव संपदा में अवकाश आवेदन कैसे किया जाता है, एम्पलाई कोड की स्थिति तथा ई सर्विस बुक कैसे डाउनलोड की जाती है, जानने के लिए देखें

👉How to Apply casual leave maternity leave child care leave service book verification details Please Click Here👈

मानव सम्पदा पोर्टल (https://ehrms.upsdc.gov.in) पर विभाग के अधिकारियों एवं कार्मिकों का सेवा विवरण एवं सेवा पुस्तिका वेरिफिकेशन न कराने वाले कर्मियों की सूची के प्रेषण के सम्बन्ध में।

मानव सम्पदा पोर्टल (https://ehrms.upsdc.gov.in) पर विभाग के अधिकारियों एवं कार्मिकों का सेवा विवरण एवं सेवा पुस्तिका वेरिफिकेशन न कराने वाले कर्मियों की सूची के प्रेषण के सम्बन्ध में।

मानव संपदा पोर्टल पर शिक्षकों तथा कर्मियों के शैक्षिक अभिलेखों को अपलोड करने व संशोधन की तिथि में की गई 31 AUGUST तक बढ़ोतरी।

मानव संपदा पोर्टल पर शैक्षणिक अभिलेख अपलोड करने की तारीख बढ़ी, अब 17 अगस्त तक कर सकेंगे अपलोड

मानव सम्पदा : 17 तक विवरण अपलोड न हुआ तो वेतन नहीं

लखनऊ : बेसिक शिक्षा विभाग को परिषदीय शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के सेवा विवरण को मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड करने की समयसीमा को पांचवीं बार बढ़ाना पड़ा है। अब इसके लिए 17 अगस्त अंतिम तारीख तय की गई है। बेसिक शिक्षा निदेशक डॉ.सर्वर विक्रम बहादुर सिंह ने सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को इस बारे में निर्देश जारी करने के साथ समय से सेवा विवरण पोर्टल पर अपलोड न करने पर नाराजगी जतायी है। उन्होंने कहा है कि 17 अगस्त के बाद पोर्टल लॉक हो जाएगा। 17 अगस्त तक सेवा विवरण पोर्टल पर अपलोड न होने पर शिक्षक और खंड शिक्षा अधिकारी इसके लिए जिम्मेदार होंगे और उनका वेतन आहरित नहीं किया जा सकेगा।