मानव सम्पदा पोर्टल पर suffix और prefix के संबंध में अतिमहत्वपूर्ण

आज दिनांक के आकस्मिक अवकाश/चिकित्सा अवकाश अथवा अन्य अवकाश के संबंध में आ रही तकनीकी समस्या के समाधान के संबंध में


👉 समस्या

👉ऐसे कर्मचारी जिन्होंने अवकाश अप्लाई करते समय आज दिनांक के अवकाश हेतु Suffix में संख्या भर दी थी, उन्हें आज दिनांक का अवकाश निरस्त होने के कारण अवकाश अप्लाई करते समय *Already on leave* का एरर मैसेज आ रहा है।

समाधान 👇

👉 ऐसे कर्मचारी आज दिनांक का किसी भी प्रकार का अवकाश ऑफलाइन लेंगे और ऑफलाइन प्रार्थना पत्र को खंड शिक्षा अधिकारी महोदय को फॉरवर्ड करेंगे तत्पश्चात खंड शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा एनआईसी कार्यालय लखनऊ को आपका ऑफलाइन अवकाश प्रार्थना पत्र प्रेषित किया जाएगा। एनआईसी कार्यालय लखनऊ द्वारा उक्त अवकाश का बैलेंस आपकी ई सर्विस बुक में मैनुअली डेबिट कर दिया जाएगा।

👉 उक्त तकनीकी एरर सॉफ्टवेयर टीम तक पहुंचा दिया गया है इसका शीघ्र समाधान कर दिया जाएगा।

👉 किसी भी प्रकार का अवकाश अप्लाई करते समय सफिक्स व प्रीफिक्स भरने की वर्तमान में आवश्यकता नहीं है सिस्टम , कर्मचारी द्वारा जितने दिनों का अवकाश का अप्लाई किया जाता है उतने दिनों का अवकाश डेबिट करता है भले ही अवकाश लेने के दिनांक के आगे या पीछे कोई भी राजकीय अवकाश हो।

📌📌 मानव सम्पदा पोर्टल पर suffix और prefix के संबंध में अतिमहत्वपूर्ण



1➖✍️Manav sampda portal से किसी भी प्रकार online leave लेते वक्त,आप suffix और prefix में कुछ भी अंक/गिनती नही लिखें , suffix /prefix वाले ऑप्शन को खाली छोड़ दें,वह अनिवार्य नही है भरना
2➖✍️ यदि आप suffix या prefix में कोई गिनती डाल देंगे,तब आप द्वारा ली गयी Leave , खत्म होने पर, आप द्वारा “” suffix/prefix”” में भरी गयी संख्या, और उसी संख्या बराबर अगले दिनों तक आप कोई भी लीव नही ले पाएंगे

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.