यूपी : पहली बार कक्षा एक और दो के बच्चे भी पढ़ेंगे संस्कृत
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के 1,13,289 प्राथमिक स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा एक व दो के 20 लाख से अधिक बच्चों को अब संस्कृत भी पढ़ाई जाएगी।
पहले कक्षा तीन से बच्चों को संस्कृत पढ़ाई जाती थी। इस साल से कक्षा एक में संस्कृत के पांच छोटे-छोटे सचित्र पाठ शामिल किए गए हैं। जिनमें फलों व सब्जी के नाम, हमारे सहयोगी कृषक व कामगार के नाम, परिवार के सदस्यों के नाम आदि संस्कृत में हैं। कक्षा दो की किसलय में संस्कृत में चार लाइन का बाल गीत, पांच तक की संख्या आदि है।