बेसिक शिक्षकों के अंतर्जनपदीय ट्रांसफर का मामला पहुँचा हाईकोर्ट, योगी सरकार ने जवाब तलब, अगली डेट 16

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों के अंतरजनपदीय तबादले को लेकर दाखिल दर्जनों याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए प्रदेश सरकार से मामले की जानकारी मांगी है। शिक्षकों की ओर से याचिकाएं दाखिल कर कहा गया है कि उन्होंने अंतरजनपदीय तबादले के लिए आवेदन किया है। उनके प्रार्थनापत्र अपर निदेशक शिक्षा के समक्ष अंतिम निर्णय के लिए लंबित हैं। मगर अपर निदेशक की ओर से कोई निर्णय नहीं लिया जा रहा है।

दीपिका श्रीवास्तव सहित लगभग एक दर्जन अध्यापकों की याचिकाओं पर सुनवाई कर रहे न्यायमूर्ति अंजनी कुमार मिश्र ने सरकारी वकील को इस मामले में 16 जुलाई तक जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। याचिका पर अगली सुनवाई 16 जुलाई को होगी।

One Reply to “बेसिक शिक्षकों के अंतर्जनपदीय ट्रांसफर का मामला पहुँचा हाईकोर्ट, योगी सरकार ने जवाब तलब, अगली डेट 16”

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.