IRCTC: रेलवे की रामायण यात्रा से रामलला सहित काशी विश्वनाथ के करें दर्शन, यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं, जानें किराया

IRCTC Ramayana Circuit Train: भगवान राम में आस्था रखने वाले पर्यटकों के लिए आईआरसीटीसी ने ‘देखो अपना देश’ कार्यक्रम के तहत ‘श्री रामायण यात्रा’ की शुरुआत की है. पर्यटकों के उत्साह को देखते हुए IRCTC ने 7 नवंबर के बाद एक और ट्रिप का फैसला किया है. श्री रामायण यात्रा की दूसरी ट्रिप 12 दिसंबर से शुरू होगी. यह यात्रा 17 दिनों की होगी और यात्रा के दौरान पर्यटक रामलला और हनुमानगढ़ी के साथ-साथ सीता जन्म स्थान और काशी विश्वनाथ के भी दिव्य दर्शन कर सकेंगे.

IRCTC के अधिकारियों के मुताबिक, भारतीय रेलवे (Indian Railway) द्वारा धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही श्री रामायण यात्रा के लिए पर्यटकों ने जबरदस्त उत्साह दिखाया है. इस यात्रा के लिए पहली ट्रेन दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से आज (रविवार) यानी 7 नवंबर से शुरू है. जो पर्यटकों को प्रभु श्रीराम से जुड़े सभी महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों का भ्रमण व दर्शन कराएगी. इस टूरिस्ट ट्रेन की सभी सीटें पर्यटकों द्वारा आरक्षित कराई जा चुकी हैं. यही वजह है कि आईआरसीटीसी ने एक बार फिर 12 नवंबर से नए ट्रिप का प्लान किया है.

यह यात्रा कुल 17 दिनों में पूरी होगी. यात्रा का पहला पड़ाव प्रभु श्री राम का जन्म स्थान अयोध्या होगा. जहां श्री राम जन्मभूमि मंदिर, श्री हनुमान मंदिर व नंदीग्राम में भरत मंदिर का दर्शन कराया जाएगा. अयोध्या से रवाना होकर यह ट्रेन सीतामढ़ी जाएगी. जहां जानकी जन्म स्थान व नेपाल के जनकपुर स्थित राम जानकी मंदिर के दर्शन किए जा सकेंगे. ट्रेन का अगला पड़ाव भगवान शिव की नगरी काशी होगा. जहां से पर्यटक बसों द्वारा काशी के प्रसिद्ध मंदिरों सहित सीता समाहित स्थल का दर्शन कराकर यह ट्रेन 17वें दिन दिल्ली वापस पहुंचेगी. इस दौरान ट्रेन द्वारा लगभग 7500 किलोमीटर की यात्रा पूरी की जाएगी.

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस पूर्णतया वातानुकूलित पर्यटक ट्रेन में यात्री कोच के अतिरिक्त दो रेल डाइनिंग रेस्तरां और एक आधुनिक किचन कार व यात्रियों के लिए फुट मसाजर, मिनी लाइब्रेरी, आधुनिक एवं स्वच्छ शौचालय और शॉवर क्यूबिकल आदि की सुविधा भी उपलब्ध होगी. साथ ही सुरक्षा के लिए सुरक्षा गार्ड, इलेक्ट्रॉनिक लॉकर एवं सीसीटीवी कैमरे भी उपलब्ध रहेंगे.

यह विशेष पर्यटक ट्रेन, पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार की पहल “देखो अपना देश” के अनुरूप, घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही है. आईआरसीटीसी ने एसी प्रथम श्रेणी की यात्रा के लिए 102095 रुपये प्रति व्यक्ति एवं एसी द्वितीय श्रेणी की यात्रा के लिए 82950/- प्रति व्यक्ति पैकेज निर्धारित किया है. इस टूर पैकेज की कीमत में यात्रियों को रेल यात्रा के अतिरिक्त स्वादिष्ट शाकाहारी भोजन, वातानुकूलित बसों द्वारा पर्यटक स्थलों का भ्रमण, एसी होटलों में ठहरने की व्यवस्था, गाइड व इंश्योरेंस आदि कि सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी. सरकार/पीएसयू के कर्मचारी इस यात्रा पर वित्त मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के आधार पर पात्रता के अनुसार एलटीसी सुविधा का लाभ भी उठा सकते हैं.

साफ सफाई और कोरोना प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान:

यात्रा की पूरी अवधि के दौरान आईआरसीटीसी की टीम स्वच्छता एवं स्वास्थ्य संबंधी सभी प्रोटोकॉल का ध्यान रखेगी एवं यात्रियों को सुरक्षित व टेंशन फ्री अनुभव देने का प्रयास करेगी. आईआरसीटीसी की ओर से सभी पर्यटकों को फेस मास्क, हैंड ग्लव्स और सैनिटाइज़र रखने के लिए एक सुरक्षा किट भी दी जाएगी. इस यात्रा की बुकिंग के लिए 18 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग के प्रत्येक यात्री को कॉविड के टीके का दोनों डोज लगा होना अनिवार्य होगा.

अधिक जानकारी के लिए यात्रीआईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com पर जा सकते हैं और ऑनलाइन बुकिंग भी कर सकते हैं. बुकिंग की सुविधा आधिकारिक वेबसाइट पर, पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध है. अधिक जानकारी के लिए निम्नलिखित मोबाइल नंबर 8287930202, 8287930299, 8287930157.पर संपर्क किया जा सकता है.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.