नवोदय प्रवेश परीक्षा- आवेदन करने हेतु STEP BY STEP, निम्नलिखित दस्तावेज़ो की आवश्यकता होगी,जो आवेदन करते समय वैबसाइट पर अपलोड किए जाएँगे

नवोदय प्रवेश परीक्षा

आवेदन हेतु सामान्य दिशानिर्देश

अंतिम तिथि – 31.01.2023
पेपर की तिथि – 29.04.2023


आवेदन करने हेतु निम्नलिखित दस्तावेज़ो की आवश्यकता होगी,जो आवेदन करते समय वैबसाइट पर अपलोड किए जाएँगे-

1 ऑनलाइन आवेदन प्रमाण पत्र जो कि प्रिन्सिपल और आवेदक एवं,,परिजन के हस्ताक्षर सहित होना अनिवार्य है इसे वैबसाइट पर अपलोड किया जाना है।

आवेदन प्रारम्‍भ करने से पहले कृपया निम्‍नानुसार स्कैन की हुई कॉपी तैयार रखें

2. अभ्‍यर्थी के हस्‍ताक्षर (हस्‍ताक्षर की इमेज का आकार 10-100 kb के बीच होना चाहिए।)

3. अभिभावक के हस्‍ताक्षर (हस्‍ताक्षर की इमेज का आकार 10-100 kb के बीच होना चाहिए।)

4. अभ्‍यर्थी का फोटोग्राफ (फोटोग्राफ का आकार 10-100 kb के बीच होना चाहिए।)

5. अभिभावक तथा अभ्‍यर्थी द्वारा हस्‍ताक्षरित प्रमाण पत्र (हस्‍ताक्षरित प्रमाण पत्र का आकार 50-300 kb के बीच होना चाहिए।)

आवश्यक योग्यताएँ– आवेदक वर्तमान सत्र 2022-23 में जिले की किसी भी सरकारी अथवा सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय की कक्षा 5 में अध्ययनरत होना चाहिए।

आवेदक की जन्म तिथि 01-05-2011 से 30-04-2013 (दोनों तिथियाँ भी शामिल)

*‍♂️आवेदन हेतु लिंक*
https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.