दीक्षा एप पर नए कोर्स 7, 8, 9 हुए लॉन्च अंतिम तिथि से पहले करें खत्म END DATE 28 AUGUST

अनिवार्य प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण, उत्तर प्रदेश
Course 7,8,9 Launch
Start Date: 22 Aug 2022
End Date : 28 Aug 2022
समस्त BSA, DIET प्राचार्य, BEO, KRP, SRG, ARP, DIET मेंटर एवं अन्य सभी सदस्य कृपया ध्यान दें:
जैसा की आप अवगत हैं कि निपुण भारत मिशन के अंतर्गत बच्चों में भाषा, गणितीय दक्षता एवं लीडरशिप विकास पर विशेष बल दिया गया है। इसी क्रम में प्रथमिक शिक्षकों की क्षमता वृद्धि हेतु दीक्षा के माध्यम से ऑनलाइन प्रशिक्षण 08 अगस्त 2022 से प्रारम्भ किया गया है जिसके अंतर्गत प्रत्येक सप्ताह दो अकादमिक तथा एक लीडरशिप कोर्स/विडियो प्रदेश-स्तर से भेजें जा रहें हैं।
सभी BSA, DIET प्राचार्य, BEO, SRG, KRP, ARP, DIET मेंटर इस अनिवार्य प्रशिक्षण से प्राथमिक विद्यालयों के कक्षा 1 से 3 तक के शिक्षकों को अनिवार्य रूप से जोड़ना सुनिश्चित करें।
प्रशिक्षण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ निम्वत है-
Course 7:
https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31360765315176857612314
Course 8:
https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31360765398087270412320
Course 9 (Leadership Video Link):
https://www.youtube.com/watch?v=A64gR_VD_XM


Dashboard Link:
http://t.ly/zDL1
नोट:

  1. प्रशिक्षण से पहले सभी users अपना दीक्षा ऐप playstore से अनिवार्य रूप से update कर लें ।
  2. अपनी दीक्षा प्रोफाइल में district, block, school का चयन कर अपने दीक्षा प्रोफाइल को update कर ले ! विशेष बिंदु दीक्षा ऐप में किसी भी तकनीकी समस्या के लिए अपने जिले के संकुल शिक्षक या ए आर पी(ARP),SRG या खंड शिक्षा अधिकारी साहब से अवश्य फोन के द्वारा बात करें!
    आज्ञा से,
    महानिदेशक,
    स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.