मौसम में आने वाले दिनों में भारी बदलाव के संकेत, आज से चलेगी सर्द हवा, 28 और 29 को बारिश के आसार

लखनऊ : मौसम में आने वाले दिनों में भारी बदलाव के संकेत हैं। सोमवार से सर्द हवा चलेगी। 28 और 29 दिसंबर को प्रदेशभर में बारिश होने की संभावना है। इससे तापमान गिरेगा। राज्य में अलग-अलग स्थानों पर सुबह मध्यम कोहरा पड़ेगा। रविवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान में लगभग दो डिग्री सेल्सियस के उछाल के बाद दिन में ठंड से राहत मिली है, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के कारण हिमालय क्षेत्र में बढ़ी बर्फबारी और हवाओं का असर गलन के रूप में शाम को महसूस किया जा सकता है।



रविवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज किया गया। 29 को पूर्वी उप्र में और पश्चिमी उप्र के कुछ जिलों में भी हल्की बारिश और ठंडी हवाएं चल सकती हैं। 28 और 29 दिसंबर को बारिश के कारण दिन के तापमान में कमी आएगी, लेकिन रात में तापमान सामान्य होने से ठंड से राहत रहेगी। मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने 31 दिसंबर के बाद तापमान में फिर से गिरावट की संभावना जताई है। सोमवार को बादलों की आवाजाही रहेगी, पर मौसम साफ रहेगा और तापमान में बदलाव की उम्मीद नहीं है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.