मौसम में आने वाले दिनों में भारी बदलाव के संकेत, आज से चलेगी सर्द हवा, 28 और 29 को बारिश के आसार

लखनऊ : मौसम में आने वाले दिनों में भारी बदलाव के संकेत हैं। सोमवार से सर्द हवा चलेगी। 28 और 29 दिसंबर को प्रदेशभर में बारिश होने की संभावना है। इससे तापमान गिरेगा। राज्य में अलग-अलग स्थानों पर सुबह मध्यम कोहरा पड़ेगा। रविवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान में लगभग दो डिग्री सेल्सियस के उछाल के बाद दिन में ठंड से राहत मिली है, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के कारण हिमालय क्षेत्र में बढ़ी बर्फबारी और हवाओं का असर गलन के रूप में शाम को महसूस किया जा सकता है।



रविवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज किया गया। 29 को पूर्वी उप्र में और पश्चिमी उप्र के कुछ जिलों में भी हल्की बारिश और ठंडी हवाएं चल सकती हैं। 28 और 29 दिसंबर को बारिश के कारण दिन के तापमान में कमी आएगी, लेकिन रात में तापमान सामान्य होने से ठंड से राहत रहेगी। मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने 31 दिसंबर के बाद तापमान में फिर से गिरावट की संभावना जताई है। सोमवार को बादलों की आवाजाही रहेगी, पर मौसम साफ रहेगा और तापमान में बदलाव की उम्मीद नहीं है।

यूपी में अगले 3 दिनों तक होगी इन जिलों में बारिश, देखें जिलों के नाम

लखनऊ। मानसूनी बारिश भले ही समाप्त हो चुकी हो, मगर कम दबाव के चलते अक्टूबर महीने में भी कई क्षेत्रों में वर्षा देखने को मिल रही है। शनिवार को लखनऊ और आसपास समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई है।अभी भी इन क्षेत्रों में बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग के अनुसार आगामी 3 दिनों तक इन कम दबाव वाले क्षेत्रों में हल्की व मध्यम बारिश की संभावना बनी रहेगी।

मौसम विभाग के निदेशक JP गुप्ता ने बताया कि लखनऊ व पूर्वी उत्तर प्रदेश में कम दबाव वाले क्षेत्र बनने की वजह से अभी भी बारिश देखने को मिल रही है। जब माश्चर बढ़ता है और गर्मी पैदा होती है तो कम दबाव वाले क्षेत्रों में बारिश की संभावना बढ़ जाती है। रविवार को भी लखनऊ में बादलों की आवाजाही जारी रह सकती है। अलग-अलग इलाकों में हल्की व मध्यम बारिश हो सकती है। यही स्थिति पूर्वी उत्तर प्रदेश के भी कुछ जिलों में बनी रहेगी। उन्होंने बताया कि एक दो दिनों के अंतराल के बाद दोबारा बारिश के आसार हैं। यह स्थिति 6 से 7 अक्टूबर तक बनी रह सकती है। इसके बाद वर्षा होने की संभावनाओं पर लगभग विराम लगता दिख रहा है। क्योंकि तब तक पहाड़ी क्षेत्रों से सर्द हवाओं का आगमन होगा। ऐसे में कम दबाव वाले क्षेत्र नहीं बन सकेंगे। माश्चर में भी कमी आएगी। ऐसे में बारिश की संभावनाएं कम होंगी। शनिवार को लखनऊ में 006.00 मिली बारिश दर्ज की गई। रविवार को अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमश: 35 व 25 डिग्री रहने का अनुमान है। शनिवार को यह तापमान क्रमश: 32.6 व 24.6 डिग्री रहा।

अगले 72 घंटे में यहां बारिश के आसार: लखनऊ, बलिया, वाराणसी, बहराइच, सुलतानपुर, अमेठी, अयोध्या, बांदा प्रयागराज इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।