हर ब्लाक में पांच माडल कंपोजिट स्कूल, 4,130 स्कूलों में स्मार्ट क्लास व लैव की सुविधा,  पांच कमरे का अलग अभ्युदय व्लाक बनेगा

हर ब्लाक में पांच माडल कंपोजिट स्कूल, 4,130 स्कूलों में स्मार्ट क्लास व लैव की सुविधा,  पांच कमरे का अलग अभ्युदय व्लाक बनेगा
 
 
लखनऊ : हर ब्लाक में पांच माडल कंपोजिट स्कूल बनाए जाएंगे। इन स्कूलों में एक ही छत के नीचे प्री-प्राइमरी से लेकर कक्षा आठ तक पढ़ाई होगी और 450 विद्यार्थियों के बैठने की व्यवस्था होगी। इन परिषदीय स्कूलों के परिसर में पांच कमरों का एक अलग अभ्युदय ब्लाक बनाया जाएगा। यहां स्मार्ट क्लास में आडियो व वीडियो के माध्यम से विद्यार्थियों को रोचक ढंग से पढ़ाई कराई जाएगी। मध्याह्न भोजन के लिए डायनिंग टेबल, कंप्यूटर लैब, लाइब्रेरी, गणित व विज्ञान की लैब और शिक्षकों के बैठने के लिए अलग स्टाफ रूम भी होगा।
महानिदेशक, स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने बताया कि ये विद्यालय अन्य विद्यालयों के लिए एक आदर्श होंगे और अत्याधुनिक सुविधाओं लैस होंगे। पढ़ाई के साथ-साथ खेल व सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए भी पर्याप्त व्यवस्था यहां पर्याप्त व्यवस्था होगी। कुल 4, 130 माडल कंपोजिट स्कूल बनाए जाएंगे।
सभी जिलों के डीएम को पत्र लिखकर प्रत्येक ब्लाक में पांच-पांच परिषदीय स्कूलों को चिह्नित कर माडल कंपोजिट स्कूल बनाने के निर्देश दिए गए हैं। विद्यालयों के पास 1,765 वर्ग मीटर से लेकर न्यूनतम 1,314 वर्ग मीटर जमीन होनी चाहिए। अभ्युदय ब्लाक के साथ-साथ बैडमिंटन व बास्केटबाल कोर्ट, ओपन जिम, दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए अलग शौचालय और पोषण वाटिका भी होगी।
 
 

हर ब्लॉक में पांच परिषदीय विद्यालय होंगे उच्चीकृत, मूलभूत सुविधाओं के साथ डिजिटल शिक्षा की होगी व्यवस्था

 
 
लखनऊ : परिषदीय स्कूलों के कायाकल्प में लगे बेसिक शिक्षा विभाग अब हर ब्लॉक में पांच विद्यालयों को उच्चीकृत करेगा। चयनित विद्यालयों में क्लास, फर्नीचर से लेकर मूलभूत सुविधाओं का विकास किया जाएगा।
योजना के अनुसार ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हर ब्लॉक में पांच प्री-प्राइमरी व कक्षा एक से आठ तक की कक्षाओं को उच्चीकृत किया जाएगा। इन विद्यालयों में 450 विद्यार्थियों के लिए क्लासरूम की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। पहले से बनी कक्षाओं को भी बेहतर कर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
एनईपी के अनुसार इन विद्यालयों में डिजिटल एजुकेशन प्लेटफार्म व डिजिटल लर्निंग के संसाधन उपलब्ध होंगे। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने सभी डीएम से इन विद्यालयों के चयन करने को कहा है। उन्होंने कहा है कि पीएमश्री योजना के तहत चयनित 928 विद्यालयों व चयनित 250 कंपोजिट विद्यालयों को छोड़कर इन विद्यालयों का चयन किया जाना है। इसमें कंपोजिट विद्यालयों को शामिल किया जा सकता है। उन्होंने 15 दिन में जानकारी उपलब्ध कराने को कहा है।
उच्चीकरण के प्रमुख बिंदु : लाइब्रेरी, कंप्यूटर व लैंग्वेज लैब मैथ्स व साइंस की मॉड्यूलर लाइब्रेरी हाईटेक स्मार्टक्लास, स्मार्ट बोर्ड व स्टाफ रूम सुरक्षा उपकरण व अग्निशमन यंत्रों की स्थापना खेलकूद संबंधित सुविधाएं व ओपेन जिम का निर्माण मिड-डे मील शेड, रसोईघर, किचन गार्डन हाथ धुलने व बर्तन धुलने की व्यवस्था पेयजल व अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.