नीट पीजी रिजल्ट (NEET PG 2019 Result) जारी कर दिया गया है. नीट पीजी एंट्रेंस परीक्षा का रिजल्ट NBA की ऑफिशियल वेबसाइट nbe.edu.in पर जारी किया गया है. स्टूडेंट्स मोबाइल पर भी परीक्षा का रिजल्ट चेक कर सकते हैं
नई दिल्ली: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBA) ने नीट पीजी रिजल्ट (NEET PG Results 2019) का रिजल्ट जारी कर दिया है. परीक्षार्थियों का रिजल्ट (NEET Result) NBA की ऑफिशियल वेबसाइट nbe.edu.in पर जारी किया गया है. स्टूडेंट्स इस वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करना होगा. बता दें कि नीट पीजी (NEET PG 2019) एंट्रेस परीक्षा 6 जनवरी को देश भर में आयोजित की गई थी. जबकि 17 जनवरी को एंट्रेंस परीक्षा जम्मू-कश्मीर में आयोजित की गई थी. नीट पीजी एंट्रेंस परीक्षा के लिए 165 केंद्र बनाए गए थे. परीक्षा में 1,48,000 परीक्षार्थियों ने भाग लिया था.
The NEET PG 2019 cut-off scores :-
Category | Eligibility Criteria | Cut-off score (out of 1200) |
General | 50th Percentile | 340 |
OBC/SC/ST | 40th Percentile | 295 |
General-PH | 45th Percentile | 317 |
इस डायरेक्ट लिंक से एक क्लिक में चेक करें रिजल्ट
DIRECT LINK CLICK HERE👇👇