कोर्स-5 UP_शिक्षण,अधिगम और मूल्यांकन में आई. सी. टी. का समन्वय(उत्तर प्रदेश) : NISHTHA training Module 5 link available

ऑनलाइन निष्ठा प्रशिक्षण कार्यक्रम दीक्षा एप
📱📲

दूसरे चरण के प्रशिक्षण में
कोर्स-5 को भी दीक्षा पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है
आप सब शिक्षक साथी इस कोर्स को 15 नवम्बर 2020 तक पूरा कर सकते है।।

कोर्स—–5
UP_शिक्षण,अधिगम और मूल्यांकन में आई. सी. टी. का समन्वय(उत्तर प्रदेश)

🛑 👉NISHTHA TRAINING MODULE 5 LINK PLEASE CLICK HERE👈

उपर्युक्त कोर्स/प्रशिक्षण को आप सीधे लिंक के माध्यम से भी जाकर कर सकते है या दीक्षा पोर्टल के सर्च बार मे कोर्स का नाम डालकर सर्च करके भी प्रशिक्षण कर सकते है।

निष्ठा प्रशिक्षण राष्ट्रीय स्तर का है:
इसे तैयार करने वाले विशेषज्ञों ने एक मनोवैज्ञानिक अनुमान लगाया इसके एक कोर्स/भाग को ठीक से देखने समझने और सीखने में 3 से 5 दिन लग सकते हैं और इतना समय भी हम सबको दिया भी गया है,इसलिए कोर्स को समझ कर करें,सीखे और आगे बढ़ें।।
और चाहे तो जो महत्वपूर्ण प्वाइण्ट हो उसे नोट भी कर सकते है, इस कोर्स में बहुत कुछ नया सीखने और समझने को मिल रहा है।

One Reply to “कोर्स-5 UP_शिक्षण,अधिगम और मूल्यांकन में आई. सी. टी. का समन्वय(उत्तर प्रदेश) : NISHTHA training Module 5 link available”

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.