NMMSE- 2024 राष्ट्रीय आय एवम योग्यता आधारित परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन के सम्भावित चरण

NMMSE- 2024 राष्ट्रीय आय एवम योग्यता आधारित परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन के सम्भावित चरण :-

👉1- entdata.co.in साईट पर जाएं।
👉2- राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2024- 25 के apply पर क्लिक करें।
👉3- स्टेप-1 में रजिस्ट्रेशन पर जाकर छात्र/छात्रा से सम्बंधित जानकारी भरें और सबमिट करें, जिसमें रजिस्ट्रेशन नम्बर प्राप्त होगा उसे नोट कर लें।
👉4- स्टेप 2 पर जाकर डाउनलोड स्कूल सर्टिफिकेट पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन नम्बर डालकर स्कूल सर्टिफिकेट डाउनलोड एवं प्रिंट करें। इस प्रमाण पत्र में आपको कक्षा-7 का प्रतिशत, दिनांक, प्रधानाध्यापक के हस्ताक्षर मुहर व मोबाइल नम्बर एवं अभ्यर्थी के हस्ताक्षर कराना है।
👉5- चरण 3 में आपको स्कूल सर्टिफिकेट की फोटो (90 kb-150kb ), आय प्रमाणपत्र (90kb-150kb ), बच्चे का फोटो (10kb-30kb), बच्चे के हस्ताक्षर का फोटो (10kb- 25kb) अपलोड करना है। (प्रत्येक प्रपत्र अपलोड करते समय हर बार बच्चे का रजिस्ट्रेशन नम्बर दर्ज करना होता है)
👉6- स्टेप 4 में आपको बच्चे के जाति प्रमाणपत्र का फोटो (90kb-150kb) अपलोड करना है।
👉7- स्टेप 5 में सभी आवश्यक प्रपत्र अपलोड होने के पश्चात आप फाइनल प्रिंटआउट पर क्लिक करें, रजिस्ट्रेशन संख्या भरें और फाइनल प्रिंटआउट प्राप्त करें।
*नोट- शीघ्रता करें आवेदन 23 अगस्त-2023 से शुरू होकर अंतिम तिथि 18 सितम्बर 2023 है।*

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.