आई.आई.टी. गाँधीनगर तथा IISER पुणे द्वारा इस रविवार (26 सितम्बर, 2021 ) से कक्षा 6-12 के शिक्षकों एवं छात्रों हेतु गणित एवं विज्ञान विषयों पर 30-30 EKLAVYA नामक ऑनलाइन शिक्षण कार्यक्रम

सभी BSA , BEO, SRG,ARP एवं शिक्षकगण, कृपया ध्यान दें:-

आई.आई.टी. गाँधीनगर तथा IISER पुणे द्वारा इस रविवार (26 सितम्बर, 2021 ) से कक्षा 6-12 के शिक्षकों एवं छात्रों हेतु गणित एवं विज्ञान विषयों पर 30-30 Eklavya नामक ऑनलाइन शिक्षण कार्यक्रम का प्रारम्भ किया जा रहा है। संलग्न पत्र (पत्रांक-3305, दिनांक- 25/09/2021) में कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी जा रही है।

कार्यक्रम का उद्देश्य गणित और विज्ञान के पाठ्यक्रम को अधिक सरल तथा रोचक बनाकर समझाना है।

🔴 रविवार, 26 सितम्बर,2021, साँय:4-5 बजे
कार्यक्रम से जुड़ने का लिंक: https://youtu.be/mSTBK9FdS0w

कृपया अधिक जानकारी के लिए संलग्न पोस्टर देखें। कार्यक्रम में पंजीकरण किए जाने हेतु निम्न लिंक पर क्लिक करें- ccl.iitgn.ac.in/eklavya

सभी शिक्षकों, छात्रों, अभिभावकों और विज्ञान और गणित में रुचि रखने वाले अन्य सभी व्यक्तियों हेतु यह अत्यंत लाभकारी कार्यक्रम है।

कृपया इस जानकारी को अधिक से अधिक प्रसारित करें, जिससे शिक्षक एवं छात्र इस कार्यक्रम का लाभ उठा सकें।

महानिदेशक
स्कूल शिक्षा ,उत्तर प्रदेश।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.