Manav Sampda Portal पर आया Stream Select करने का Option अब Mark sheet / certificate आसानी से करें Upload

हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के अंकपत्र व प्रमाण पत्र अपलोड करते समय Stream/Speciality को जब सेलेक्ट करते हैं तो उसमें कोई ऑप्शन नहीं आ रहा था लेकिन इस समस्या को दूर कर दिए गया अब इसमें Stream/Speciality सेलेक्ट करने का आप्शन जोड़ दिया गया है और पोर्टल ने काम करना शुरू कर दिया है. हाईस्कूल में NA का प्रयोग करना है और इंटर में आप Stream/Speciality सेलेट कर सकते है.

Leave a Reply