मास्टर जी को बीवियों का विवरण देना होगा पोर्टल पर

10 अगस्त तक देना होगा ब्योरा

_शिक्षकों को 10 अगस्त तक ब्योरा देना होगा। शिकायतों की बात करें तो अंतरजनपदीय तबादले वाले शिक्षकों की शिकायतें अधिक हैं। सेवा पुस्तिका में पत्नियों का नाम कुछ और दावा किसी और का है। प्रेरणा पोर्टल पर अब शिक्षकों को पूरा विवरण देना है। हालांकि यह प्रक्रिया पहले से है। लेकिन शिकायत के बाद अब विवरण की जांच भी होगी। वैवाहिक जीवन का ब्योरा देना होगा।

विशेष सूचना- अगस्त माह में कक्षा 1 से 3 के बच्चों के लिए भाषा और गणित के उपचारात्मक शिक्षण एवं पुनरभ्यास कार्य के लिए क्लिक करें👇

विशेष सूचना

समस्त शिक्षक, मेंटर्स एवं अधिकारीगण कृपया ध्यान दें:

अवगत कराना है कि *अगस्त माह* में कक्षा 1 से 3 के बच्चों के लिए भाषा और गणित के उपचारात्मक शिक्षण एवं पुनरभ्यास पर कार्य किया जाना है । तक्रम में निम्नलिखित कक्षावार उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए अगस्त माह में शिक्षण कार्य किया जाना है : –

👉 उपचारात्मक शिक्षण एवम पुनरभ्यास के माध्यम से बच्चों की भाषा और गणित से सम्बंधित दक्षताओं के विकास एवं संवर्धन पर कार्य किया जाये ।
कक्षावार भाषा और गणित की दक्षताएँ :

*भाषा एवं गणित – कक्षा 1* :
विद्याप्रवेश में दर्शायी गयी योजना के अनुसार कार्य करें।

*भाषा : कक्षा 2*
• कविताओं /गीतों को हाव-भाव के साथ सुनाना।
• कहानियों / कविताओं / चित्र / घटना / वस्तु एवं उपलब्ध प्रिंट सामग्री के बारे में अपने घर की भाषा में 2-3 वाक्यों में बताना।
• कविता / कहानी से जुड़े 3-5 तथ्यात्मक एवं 2-3 उच्चस्तरीय चिंतन कौशल के प्रश्नों के उत्तर अपने घर की भाषा में देना।
• 3-5 वर्णों/ अक्षरों से बने शब्द पढ़ना और किसी शब्द के अक्षरों से नए शब्द बनाना।

*भाषा : कक्षा 3 -*
• 7-10 पंक्तियों की कविताओं को व्यक्तिगत और समूह में हाव-भाव एवं उतार-चढ़ाव के साथ सुनाना।
• घर / स्कूल में उपयुक्त शब्दावली का उपयोग करके अपने अनुभव और विचार स्पष्टता के साथ स्थानीय भाषा में 3-4 वाक्यों में रखना।
• कविता / कहानी से जुड़े 4-5 तथ्यात्मक एवं 2-3 उच्चस्तरीय चिंतन कौशलों के प्रश्नों के उत्तर स्थानीय भाषा में देना।
• आयु उपयुक्त अज्ञात पाठ / 8-12 वाक्यों के अनुच्छेद को पढ़ना।

*गणित : कक्षा 2 -*
• 1 से 20 तक की संख्याओं की गिनती करना ।
• शून्य की अवधारणा को समझना ।
• दैनिक जीवन में एक अंक की संख्या का जोड़ करना ।
• रंग, आकार, आकृति और संख्या के आधार पर बने पैटर्न की पहचान करना एवम आगे बढ़ाना ।

*गणित : कक्षा 3-*
• 1-99 तक की संख्याओं को इकाई और दहाई में समझना और लिखना ।
• 1-999 तक की संख्याओं की मात्रा और प्रतीकों को समझना और लिखना एवं संख्याओं और आकृतियों का उपयोग करके सरल पहेलियों को बनाना और हल करना ।
• 1-99 तक की संख्याओं की तुलना करना ।
• दैनिक जीवन में दो अंकों की संख्याओं का जोड़ और घटाव करना ।

नोट : जिन कक्षाओं की कार्यपुस्तिकाएं प्राप्त हुई हैं उनपर कार्य शिक्षक संदर्शिका की शिक्षण योजना में दिए गए निर्देशों के अनुसार ही कराया जाना है ।

आज्ञा से
महानिदेशक, स्कूल शिक्षा

69000 सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया के अन्तर्गत चयनित शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को विशेष अपील संख्या-172 / 2023 महेन्द्र पाल सिंह व अन्य बनाम उ0प्र0 राज्य व अन्य के माननीय न्यायालय में विचाराधीन होने के कारण में पारित होने वाले अन्तिम निर्णय के अधीन कार्यमुक्त करने का निर्णय

इस सम्बन्ध में उच्च स्तर पर विचारोपरान्त 69000 सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया के अन्तर्गत चयनित शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को विशेष अपील संख्या-172 / 2023 महेन्द्र पाल सिंह व अन्य बनाम उ0प्र0 राज्य व अन्य के माननीय न्यायालय में विचाराधीन होने के कारण में पारित होने वाले अन्तिम निर्णय के अधीन कार्यमुक्त करने का निर्णय लिया गया है।

मानव सम्पदा पोर्टल पर मृतक आश्रित नियुक्ति के संबंध मे।

मानव सम्पदा पोर्टल पर मृतक आश्रित नियुक्ति के संबंध मे।

मानव सम्पदा पोर्टल के माध्यम से अवकाश प्रकरणों के निस्तारण के सम्बन्ध में।

मानव सम्पदा पोर्टल के माध्यम से अवकाश प्रकरणों के निस्तारण के सम्बन्ध में।

अन्तः जनपदीय म्यूच्यूअल Exclusive (PAIRED WITH CO-APPLICANT) (दिनांक 12.08.2023 से दिनांक 21.08.2023 की मध्यरात्रि तक)

 

अन्तः जनपदीय म्यूच्यूअल Exclusive
(PAIRED WITH CO-APPLICANT)
(दिनांक 12.08.2023 से दिनांक 21.08.2023 की मध्यरात्रि तक)

*अंतः जनपदीय म्यूचुअल के लिए पुनः पंजीकरण शुरू*

https://intradistricttransfer.upsdc.gov.in/ApplicantLogin_intraMutual.aspx

 

👉 दिनांक 11.08.2023 से राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र उ0प्र0 लखनऊ द्वारा सबमिट (Accept) किये गये समस्त रजिस्ट्रेशन पत्र को पार्टल पर प्रदर्शित किया जायेगा।

👉 जिसमें शिक्षिक एवं शिक्षिका को एक दूसरे शिक्षक एवं शिक्षिका के साथ अन्त: जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण हेतु जोड़ा (Pair) बनाये जाने हेतु अनुरोध किया जायेगा।

👉 शिक्षक एवं शिक्षिका जिसके साथ अन्त जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण किया जाना है उस शिक्षक एवं शिक्षिका का रजिस्ट्रेशन नम्बर डालने के उपरान्त शिक्षक / शिक्षिका जिसके साथ अन्त जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण किया जाना है के मोबाइल नम्बर पर OTP (One Time Password) प्राप्त होगा।

👉 शिक्षक एवं शिक्षिका द्वारा OTP (Onte Time Password) सम्बन्धित शिक्षक एवं शिक्षिका के साथ साझा (Share) किया जायेगा जिस निर्धारित स्थान पर भरे जाने के उपरान्त एक दूसरे शिक्षक एवं शिक्षिका का आवेदन पत्र अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण हेतु मान्य हो जायेगा।

👉 शिक्षक एवं शिक्षिका द्वारा अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण हेतु जोड़ा (Pair) बनाने की कार्यवाही दिनांक 12.08.2023 से दिनांक 21.08.2023 की मध्यरात्रि तक।

👉 जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा सत्यापन की कार्यवाही दिनांक 25.082023 की मध्यरात्रि तक की जायेगी।

👉 शिक्षक एवं शिक्षिका द्वारा अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण हेतु अपना जोड़ा (Pair) बनाये जाने के उपरान्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा दोनो रजिस्ट्रेशन पत्र को बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय के पत्रांक बै०शि०प०/ 10009-10180/2023-24 दिनांक 06.06.2023 एवं पत्रांक बै०शि०प० / 19459-813 / 2023-24 दिनांक 18.07.2023 में दिये गये निर्देशों का अनुपालन करते हुए सबमिट (Accept) तथा निरस्त (Reject) किया जायेगा।

 

ULLAS APP / NILP APP पर सर्वे का कार्य कैसे करें ? असाक्षर (Learner) volunteer Teacher Entry तथा Tag कैसे करें

 

NILP एप पर 15 प्लस आयु वर्ग के निरक्षर व्यक्तियों का सर्वे संबंधित सूचना

सभी प्रधानाध्यापक/ इंचार्ज प्रधानाध्यापक ध्यान दें 15 प्लस आयु वर्ग के निरक्षर व्यक्तियों का सर्वे करके उनको NILP एप / ULLAS APP पर रजिस्टर करना है। NILP एप पर निरक्षर व्यक्तियों का सर्वे करने के लिए सभी विद्यालयों में सर्वेयर रजिस्टर किए जा चुके हैं। एप पर सर्वेयर को सर्वे कैसे करना है उस प्रक्रिया को स्टेप वाइज ध्यान से देखें ।

1- सर्वप्रथम NILP ऐप / ULLAS APP को प्ले स्टोर से इंस्टॉल कर लेंगे तत्पश्चात ऐप को ओपन करेंगे आपको यहां चार ऑप्शंस दिखेंगे जिसमें से आपको FOR SURVEY पर जाकर नेक्स्ट करना है फिर सर्वेयर का रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर इंटर किया जायेगा और OTP प्राप्त करके इंटर कर देंगे ।

2- ओपन करने के पश्चात स्कूल नेम आएगा यहां से सारी डिटेल्स चेक कर लेंगे।

3-ओपन हुए होमपेज में नीचे Quick actions में survey वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देंगे।

4-अब एक फॉर्म आपके सामने ओपन हो जाएगा इसमें फैमिली हेड डिटेल्स की जानकारी आपसे पूछेगा।अब आपके सामने तीन प्रकार की केस आएंगी ध्यान से देखें….

5-किसी परिवार में मुखिया साक्षर हो परिवार का अन्य सदस्य निरक्षर हो।

6- अगर कोई व्यक्ति घर का मुखिया हो और वह वालंटियर बनना चाहता है तो आप VT volunter को चुनेंगे।

7- अगर कोई व्यक्ति घर का मुखिया हो और वह निरक्षर भी हो तब आप नर learner को सेलेक्ट करेंगे।)

8- यहां आपको मुखिया की जानकारी इन तीनों के केसों में भरनी ही होगी।

ओपन हुए फॉर्म में सर्वप्रथम

मुखिया का नाम
पिता का नाम
माता का नाम
घर का पता
शैक्षिक स्थिति
उम्र
मोबाइल नंबर
लिंग
दिव्यांग है की नही
पहचान का प्रकार(राशन कार्ड ,वोटर कार्ड etc आधार कार्ड का ऑप्शन नहीं मिलेगा।)
पहचान संख्या
कैटेगरी ( यहां obc का ऑप्शन नहीं मिलेगा उनको gen में ही सेलेक्ट करेंगे)
प्रोफेशन टाइप आदि बारी बारी से भर लेंगे ।

नोट –अगर किसी व्यक्ति के डाटा में कोई त्रुटि हो गई है तो उसको एडिट भी किया जा सकता है इसके लिए आपको सर्वे option के नीचे शो हो रहे हैं ऑप्शन मैनेज रिकॉर्ड पर जाकर चेंज कर सकते है। जिस व्यक्ति का डाटा आपको चेंज करना है उसके नाम को चूज कर लेंगे तथा नाम के सामने बने पेंसिल पर क्लिक करके आप अपडेट कर सकते हैं।

NILP App/ULLAS APP Download Link

न्यू इंडिया लिटरेसी प्रोग्राम (NILP) उद्देश्य, चुनौतियाँ एवं सरकार द्वारा उठाए गए कदम, NILP ऐप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

NILP एप / ULLAS APP पर 15 प्लस आयु वर्ग के निरक्षर व्यक्तियों का सर्वे संबंधित सूचना

नव भारत साक्षरता कार्यक्रम (NILP) के अन्तर्गत जनपदों को आवंटित धनराशि के व्यय हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश के संबंध में।

अब सभी श्रेणी के शिक्षकों के चयन का काम केवल एक आयोग करेगा

अब सभी श्रेणी के शिक्षकों के चयन का काम केवल एक आयोग करेगा

उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग विधेयक 2023 विधानसभा में होगा पेश

लखनऊ। विशेष संवाददाता। *यूपी में बेसिक, माध्यमिक व उच्च शिक्षा कालेजों के शिक्षकों का चयन अलग अलग संस्थाओं के नहीं होगा। अब इन सबका चयन के लिए उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग बनेगा।* इसके लिए विधानमंडल के मानसून सत्र में उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग विधेयक 2023 लाया जाएगा।

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में संबंधित विधेयक के मसौदे को मंजूरी दे दी गई। इस आयोग का मुख्यालय प्रयागराज में होगा। इसमें राज्य सरकार द्वारा 12 सदस्यों व एक अध्यक्ष की नियुक्ति की जाएगी। अध्यक्ष व सदस्य तीन साल के लिए या 65 साल की आयु तक, जो भी पहले हो तक पद धारण करेंगे।

*प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने बताया कि* आशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों के शिक्षकों के चयन के लिए उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग, अशासकीय सहायता प्राप्त इंटरमीडिएट कालेज के शिक्षकों के लिए माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड, तथा सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों एवं संबंद्ध प्राइमरी अनुभाग में सहायक अध्यापको के पदों पर चयन संबंधित प्रबंधतंत्र करते हैं। परिषद विद्यालयों के लिए सहायक अध्यापकों का चयन जिला बेसिक अधिकारी के जिम्मे है। व्यवसायिक शिक्षा विभागों में अनुदेशक का चयन उत्तर प्रदेश सेवा आयोग करता है। अब सारे आयोग विघटित करते हुए यह नया आयोग काम करेगा। आयोग का अपना खर्चा सरकार के अनुदान से व अपनी आमदनी से चलेगा।

 

बेसिक शिक्षा परिषद् द्वारा संचालित प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालयों एवं कम्पोजिट विद्यालयों में चतुर्थ श्रेणी (समूह-घ) कर्मचारियों के स्वीकृत पदो के सापेक्ष कार्यरत एवं रिक्त पदों की सूचना उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में।

बेसिक शिक्षा परिषद् द्वारा संचालित प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालयों एवं कम्पोजिट विद्यालयों में चतुर्थ श्रेणी (समूह-घ) कर्मचारियों के स्वीकृत पदो के सापेक्ष कार्यरत एवं रिक्त पदों की सूचना उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में।

CTET एडमिट कार्ड जारी, एक क्लिक में डाउनलोड करें

20 अगस्त को आयोजित होने वाली सीटेट ऑफलाइन परीक्षा के लिए एग्जाम city हुआ जारी l
🔴 सीटेट का सेंटर सबका home जिला बनाl

🔴 एग्जाम city चेक करने हेतु नीचे दिए गए लिंक का प्रयोग करें👇🏻

Download link 👆

 

CTET Exam center में बड़ा बदलाव सभी को अपने निकटतम जिले में exam सेंटर आवंटित किया गया…!💯💯✔️✔️

Ctet एडमिट कार्ड जारी Download Link 👇👇👇

https://www.livehindustan.com/career/story-ctet-admit-card-2023-download-cbse-ctet-admit-card-released-ctet-exam-date-and-city-direct-link-8516107.html