आंगनबाड़ी में एक अक्तूबर से शुरू हो सकती है पढ़ाई, प्री-प्राइमरी के लिए पाठ्यक्रम तैयार

प्रदेश के आंगनबाड़ी केन्द्रों में एक अक्तूबर से पढ़ाई शुरू हो सकती है। बाल विकास पुष्टाहार विभाग ने प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। इन केन्द्रों पर तीन से छह वर्ष तक की उम्र के बच्चों के लिए प्री प्राइमरी की कक्षाएं नई शिक्षा नीति के तहत शुरू होनी हैं।

प्रदेश के 1.85 लाख केन्द्रों पर पढ़ाई होनी है। पहले चरण में 1.15 लाख उन केन्द्रों से शुरुआत होगी जहां केन्द्र स्कूल परिसर में बने हुए हैं। बेसिक शिक्षा विभाग प्री प्राइमरी के लिए एक प्राइमरी शिक्षक को नोडल बनाएगा। यह शिक्षक अपनी कक्षाएं देखने के साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्रों में चल रही पढ़ाई पर भी नजर रखेगा। इसके लिए समग्र शिक्षा अभियान, बेसिक शिक्षा विभाग व बाल विकास पुष्टाहार विभाग मिल कर तैयारी कर रहे हैं। पढ़ाने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है और ‘प्ले वे किट’ की खरीद भी हो चुकी है। अभी तक 90 हजार आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। वहीं बाकी बची 30 हजार कार्यकत्रियों का प्रशिक्षण अक्तूबर में कराने की योजना है। प्राइमरी शिक्षकों का प्रशिक्षण चालू है।


पाठ्यक्रम तैयार
यूनिसेफ की किताब पहल को भी राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ने प्री प्राइमरी के लिए तैयार कर दिया है। प्री प्राइमरी के लिए पाठ्यक्रम उम्र के हिसाब से होगा। तीन से चार साल, चार से पांच वर्ष और पांच से छह वर्ष के बच्चों के लिए अलग-अलग पाठ्यक्रम होगा।


स्कूल रेडिनेस प्रोग्रामपांच से छह वर्ष के बच्चों को कक्षा एक के लिए तैयार करने के लिए स्कूल रेडिनेस कार्यक्रम चलेगा। तीन महीने के माड्यूल में बुनियादी चीजें सिखाई जाएंगी। दो मॉड्यूल होंगे। एक में बच्चे पूरे वर्ष पढ़ाई करेंगे, दूसरे में तीन महीने की तैयारी के साथ बच्चों को प्राइमरी स्कूल में प्रवेश मिलेगा।

सवा लाख आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को आज सीएम योगी बांटेंगे स्मार्ट फोन और इन्फेन्टोमीटर

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को स्मार्टफोन का तोहफा देंगे। प्रदेश के 1 लाख 23 हजार से ज्यादा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को स्मार्टफोन वितरण किया जाएगा। इसके साथ ही इन्फेन्टोमीटर भी वितरित होगा। 

कार्यक्रम में लखनऊ व उन्नाव की 30 कार्यकत्रियों को फोन व इन्फेन्टोमीटर सीएम योगी अपने हाथों से देंगे। नवजात बच्चों की वृद्धि नापने के लिए आंगनबाड़ी केंद्र को नवजात वृद्धि निगरानी यंत्र (इंफेंटोमीटर) दिया जा रहा है।
स्मार्ट फोन से लैस होने के बाद बच्चों के पुष्टाहार और देखभाल समेत आंगनबाड़ी से संचालित होने वाली योजनाओं को ज्यादा प्रभावी तरीके से लागू किया जा सकेगा। वहीं इस स्मार्टफोन के माध्यम से भ्रष्टाचार पर भी अंकुश लगेगा। बता दें उत्तर प्रदेश में इस समय 1.89 लाख आंगनबाड़ी केंद्र चल रहे हैं।

UPTET-2021 :परीक्षा कार्यक्रम जारी, 28 नवम्बर को सम्पन्न होगी परीक्षा, देखें कब करना है अप्लाई

UPTET- 2021का परीक्षा कार्यक्रम जारी

28 नवम्बर को सम्पन्न होगी परीक्षा

परिषदीय विद्यालयों में शिक्षिकाओं/महिलाओं हेतु जिउतिया व्रत का 29 सितंबर 2021 को रहेगा अवकाश, देखें लिस्ट

महिलाओं हेतु जिउतिया व्रत 29 सितंबर 2021 को रहेगा अवकाश, देखें लिस्ट


सितंबर 2021 अवकाश
➡️अवकाश हेतु शर्त
👇👇
➡️ 29 सितंबर 2021 (बुधवार) जिउतिया व्रत (सिर्फ महिलाओं हेतु) या अहोई अष्टमी 28 अक्टूबर अवकाश- दोनों में से एक अवकाश देय
अत: दोनों अवकाशों में से केवल एक ही अवकाश लें सकतीं हैं शिक्षिकाएं

➡️ 28 सितंबर 2021 (मंगलवार) चेहल्लुम

➡️ 29 सितंबर 2021 (बुधवार) जिउतिया व्रत (सिर्फ महिलाओं हेतु)

महिला अवकाश तालिका 2021

 बेसिक अवकाश तालिका 2021:- सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा जारी हुई अवकाश तालिका

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश माननीय बेसिक शिक्षा मंत्री जी से मुलाकात कर DBT द्वारा शिक्षकों को आ रही समस्याओं से किया अवगत, कंप्यूटर ऑपरेटरों का काम उन्हीं से कराएं

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश के यशस्वी प्रदेश अध्यक्ष अजीत सिंह जी के नेतृत्व में सन्गठन के प्रतिनिधिमंडल ने आज मा0 बेसिक शिक्षा मंत्री से मुलाकात की तथा डीबीटी,एवं अन्य लंबित शिक्षक समस्याओं के निस्तारण हेतु मांगपत्र सौंपा।सन्गठन के महामंत्री भगवती सिंह जी तथा सन्गठन मंत्री शिव शंकर सिंह ने केंद्र सरकार के समान 2004 बैच के साथियों को ओपीएस का विकल्प दिए जाने,
पुराने आवेदन के आधार पर आकांक्षी जनपदों से शिक्षकों का स्थानांतरण किए जाने,
सामूहिक बीमा 20 लाख तथा दुर्घटना में आकस्मिक निधन पर 40 लाख का दुर्घटना बीमा कवर दिए जाने,
कैशलेश चिकित्सा दिए जाने,
केंद्र के समान पदोन्नति के बाद 17140/18150 का लाभ दिए जाने,
अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के बाद पदावनति के कारण उतपन्न वेतन विसंगति दूर किए जाने,
आरटीपीसीआर रिपोर्ट की अनिवार्यता समाप्त करते हुए चुनाव के दौरान मृत समस्त शिक्षक/शिक्षामित्र/अनुदेश/अनुचरों को 30 लाख अनुग्रह राशि दिए जाने की मांग की
मंत्री महोदय ने समस्याओं का शीघ्र निस्तारण किए जाने का आश्वासन दिया।
अंकित अग्रहरि
जिला महामंत्री
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ
जनपद-फतेहपुर

यूपी शिक्षक भर्ती : चुनाव से पहले प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती की तैयारी, UPTET का भी होगा जल्द आयोजन

🔴 यूपी विधानसभा चुनाव से पहले बेसिक शिक्षक भर्ती करेगी यूपी सरकार,  अगले हफ्ते हो सकता है ऐलान


यूपी : चुनाव से पहले प्राथमिक शिक्षकों की बंपर भर्ती की तैयारी, UPTET का भी होगा जल्द आयोजन

सरकारी टीचर बनने की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को जल्द ही बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। उत्तर प्रदेश सरकार शिक्षकों की बड़े पैमाने पर भर्ती की योजना बना रही है और विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके लिए जल्द ही नोटिफिकेशन भी जारी किया जा सकता है। राज्य में इस वक्त शिक्षकों के बहुत सारे पद खाली हैं और राज्य सरकार चुनावों से पहले इन पदों को भरने की भरपूर कोशिश कर रही है। अभ्यर्थियों को शिक्षक भर्ती से संबंधित सूचनाओं के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए। अगर आप भी शिक्षक बनना चाहते हैं और इसके लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो बेहतर हो आपकी तैयारी भी।
इस भर्ती में पदों की संख्या को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है। उत्तर प्रदेश सरकार ने बेसिक शिक्षा परिषद में 51,112 रिक्तियों का हलफनामा दाखिल कर सुप्रीम कोर्ट को इस बारे में जानकारी दी थी। साथ ही सरकार की तरफ से ट्वीटर के माध्यम से भर्ती की घोषणा भी की गई थी। जबकि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जून 2021 को हुए PAB की बैठक में केंद्र सरकार को प्रदेश में 73,711 खाली शिक्षक पदों की जानकारी दी गई है। इसलिए इस भर्ती में पदों की संख्या को लेकर पूरी जानकारी नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही सामने आ पाएगी।

विधानसभा चुनावों से पहले प्रदेश सरकार बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों के लिए शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया दिसम्बर में शुरू कर सकती है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने 28 नवम्बर को अध्यापक पात्रता परीक्षा का प्रस्ताव भेजा है। हालांकि अभी तक रिक्त पदों की संख्या तय नहीं है। 

राज्य सरकार ने 51 हजार रिक्त पदों पर भर्ती की घोषणा की है जबकि समग्र शिक्षा अभियान की वार्षिक कार्ययोजना के मुताबिक 73 हजार रिक्त पद हैं। राजस्व परिषद के चेयरमैन की अध्यक्षता में बनी कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद ही रिक्त पदों की अंतिम संख्या तय हो सकेगी।


प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में 51,112 रिक्त पदों का हलफनामा दायर किया था और सरकार ने ट्वीट कर भर्ती का भी ऐलान किया था। वहीं इसी वर्ष जून में हुई पीएबी की बैठक में परिषदीय स्कूलों में 73711 पद रिक्त होने की जानकारी केन्द्र सरकार को दी गई है।


अगले हफ्ते हो सकता है ऐलान
कमेटी अगले हफ्ते रिपोर्ट सौंप सकती है और इसके बाद ही रिक्त पदों की संख्या तय करके नई शिक्षक भर्ती का ऐलान होगा। इसकी प्रक्रिया सरकार दिसम्बर में शुरू कर सकती है। भले ही शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा का आयोजन या फिर इसका रिजल्ट नई सरकार आने के बाद घोषित हो क्योंकि इस बीच चुनावी अधिसूचना जारी होने की संभावना है।


2018 में भी तेजी से कराई गई थी भर्ती


लोकसभा चुनाव से पहले वर्ष 2018 में 68500 शिक्षक भर्ती के नियुक्ति पत्र सितम्बर में बांटे गए थे। उसी मंच से मुख्यमंत्री ने रिकार्ड समय में 69 हजार शिक्षक भर्ती कराने की घोषणा कर दी थी। इसके लिए अध्यापक पात्रता परीक्षा नवम्बर के पहले हफ्ते में करवाई गई। वहीं 22 दिसम्बर से शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन लेकर 6 जनवरी 2019 को लिखित परीक्षा करा दी गई थी जबकि इससे पहले एक परीक्षा कराने में न्यूनतम तीन महीने का समय लग रहा था लेकिन राज्य सरकार ने अपना वायदा निभाते हुए शिक्षक भर्ती को तेजी से करवाया।

यूपी बोर्ड: हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए फार्म भरने की आखिरी तारीख देखें।

यूपी बोर्ड: हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए फार्म भरने की आखिरी तारीख देखें।

CTET Exam 2021: सीबीएसई ने जारी किए मॉडल पेपर, देखें

CTET Exam 2021: सीबीएसई ने जारी किए मॉडल पेपर, देखें

MODEL PAPER CTET 2021.pdf 👆

डीबीटी डाटा फीडिंग का कार्य प्रशिक्षित कंप्यूटर ऑपरेटर से कराए जाने के संबंध में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ मिर्जापुर मंडल ने दिया ज्ञापन

निःशुल्क यूनीफार्म,स्वेटर,स्कूल बैग,जूता-मोजा क्रय से सम्बन्धित #DBT डाटा फीडिंग के कार्य से परिषदीय शिक्षकों को मुक्त करने तथा उक्त कार्य को बीआरसी पर तैनात प्रशिक्षित कम्प्यूटर ऑपरेटर्स से कराया जाए..
@myogiadityanath @drdwivedisatish @basicshiksha_up @rsmup_tweet @ChiefSecyUP https://t.co/ztrsFpwVCa

संकुल कॉर्डिनेटर को अपने क्षेत्र के विद्यालयों में निरीक्षण हेतु 1000₹ मोबिलिटी भत्ता देने का PAB में प्रस्ताव

संकुल कॉर्डिनेटर को अपने क्षेत्र के विद्यालयों में निरीक्षण हेतु 1000₹ मोबिलिटी भत्ता देने का PAB में प्रस्ताव