महत्वपूर्ण तारीख शिक्षा से संबंधित IMPORTENT TARIKH OF EDUCATION BY DEEPAK.pdf

महत्वपूर्ण तारीख शिक्षा से संबंधित IMPORTENT TARIKH OF EDUCATION BY DEEPAK

IMPORTANT DATES (TARIKH) OF EDUCATION 👆

PHYCHOLOGY AND ICT से संबंधित सभी Notes व PDF यहां से Download करें : All Notes and PDF related to PSYCHOLOGY AND ICT Download

PHYCHOLOGY AND ICT  से संबंधित सभी Notes व PDF यहां से Download करें : All Notes and PDF related to PSYCHOLOGY AND ICT Download

PHYCHOLOGY AND ICT के महत्वपूर्ण प्रश्न यहां से डाऊनलोड करें 👆

पर्यावरण विषय से संबंधित सभी Notes व PDF यहां से Download करें: Download all Notes and PDF related to Environment subject

पर्यावरण विषय से संबंधित सभी Notes व PDF यहां से Download करें: Download all Notes and PDF related to Environment subject

पर्यावरण नोट्स पीडीएफ यहां से डाउनलोड करें 👆

UP Teacher Recruitment 2021: यूपी बेसिक शिक्षा परिषद में 51 हज़ार शिक्षक भर्ती का ऐलान, ऐसे होगा चयन

UP Government teacher Recruitement: उत्तर प्रदेश सरकार ने बेसिक शिक्षा परिषद में 51,112 रिक्तियों का हलफनामा दाखिल कर सुप्रीम कोर्ट को इस बारे में जानकारी दी थी. फिर सरकार की तरफ से ट्वीटर के माध्यम से भर्ती की घोषणा कर दी गई थी. इसके अलावा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जून 2021 को हुए PAB की बैठक केंद्र सरकार को प्रदेश में 73711 खाली शिक्षक पदों की जानकारी दी गई थी.

  • अगले हफ्ते में जारी हो सकती है अधिसूचना
  • अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए 28 नवंबर का प्रस्ताव भेजा गया

UP Government teacher Recruitement 2021: उत्तर प्रदेश सरकार ने बेसिक शिक्षा परिषद में शिक्षकों के लिए 51,112 पदों पर भर्ती की घोषणा की है. हालांकि विधानसभा चुनावों के कुछ महीने पहले योगी सरकार के इस तरह के फैसले की टाइमिंग विपक्ष की तरफ से सवाल उठाया जा रहा है.

उत्तर प्रदेश में 73,711 खाली शिक्षक

उत्तर प्रदेश सरकार ने बेसिक शिक्षा परिषद में 51,112 रिक्तियों का हलफनामा दाखिल कर सुप्रीम कोर्ट को इस बारे में जानकारी दी थी. फिर सरकार की तरफ से ट्वीटर के माध्यम से भर्ती की घोषणा कर दी गई थी. इसके अलावा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जून 2021 को हुए PAB की बैठक में केंद्र सरकार को प्रदेश में 73,711 खाली शिक्षक पदों की जानकारी दी गई थी.

रिक्त पदों की समीक्षा के लिए समीति गठित की गई

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राजस्व परिषद के अध्यक्ष की अध्यक्षता में एक समिति गठित की गई है. जल्द ही ये समिति इस मामले पर एक रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी. लिहाजा रिक्त पदों की संख्या के बारे जानकारी ट्वीटर के माध्यम से दे दी गई है. लेकिन फाइनल रिपोर्ट आने के बाद ही भर्ती के लिए पदों की अंतिम संख्या तय की जाएगी.

जल्द ही जारी किया जाएगा नोटिफिकेशन

वहीं परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने 28 नवम्बर को अध्यापक पात्रता परीक्षा का प्रस्ताव भेजा है. सूत्रों के मुताबिक परीक्षा कराने की प्रक्रिया की शुरुआत दिसम्बर से शुरू कर सकती है. इसके लिए शिक्षा विभाग अगले हफ्ते तक नोटिफिकेशन भी जारी किया जा सकता है.

उत्तर प्रदेश में इससे पहले साल 2018 में सितंबर में 68500 शिक्षक भर्ती के नियुक्ति पत्र बांटे गए थे. इसी मंच से सीएम योगी ने रिकॉर्ड समय में 69 हजार शिक्षकों की भर्ती करने की घोषणा की की, इसके लिए अध्यापक पात्रता परीक्षा नवम्बर के पहले हफ्ते में आयोजित की गई थी. वहीं 22 दिसम्बर से शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन की प्रकिया शुरू हुई थी. साथ ही जनवरी  2019 को लिखित परीक्षा पूरी करा दी गई थी. 

UPTET/CTET : संस्कृत विषय से संबंधित सभी Notes व PDF यहां से Download करें

संस्कृत विषय से संबंधित सभी Notes व PDF यहां से Download करें

Download करने के लिये संस्कृत TET नोट्स 

Download करने के लिये UPTET/CTET संस्कृत गंगा .pdf

हिंदी विषय से संबंधित सभी Notes व PDF यहां से Download करें

हिंदी विषय से संबंधित सभी Notes व PDF यहां से Download करें

हिंदी विषय के महत्वपूर्ण नोट्स 👆

DBT ऐप से सम्बन्धित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है इसको ध्यानपूर्वक पढ़ें

समस्त खंड शिक्षा अधिकारी , जिला समन्वयक कृपया ध्यान दें
DBT ऐप से सम्बन्धित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है इसको ध्यानपूर्वक पढ़ें ।

 • गूगल प्लेस्टार पर DBT ऐप का नवीन संस्करण 1.0.0.10 उपलब्ध है , जिनके फोन में पुराना वर्जन 1.0.0.9 इंस्टॉल्ड है वो प्लेस्टार पे जाके ऐप को अपडेट कर लें ,

ऐप को अपडेट करने के पश्चात एक बार क्लियर प्रोफाइल करके दोबारा लॉगिन करें।

ऐप डाउनलोड करने हेतु लिंक 
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.technosys.StudentEnrollment

 •  DBT ऐप पर लॉगिन के उपरांत शिक्षकों की प्रदर्शित सूची में यदि आपका Ehrms कोड प्रदर्शित नही हो रहा है अथवा यदि आपके नाम की स्पेलिंग गलत हो या आपका पदनाम गलत शो हो रहा है , तो भी आप वेरिफाई टीचर करते हुए आगे की प्रक्रिया पे बढ़ सकते है

 • यदि कोई शिक्षक विद्यालय पर कार्यरत नही है तो उसको रिमूव करना अनिवार्य है।

 • यदि कोई शिक्षक को Add किया जा रहा है तो वो वेरिफिकेशन के उपरांत ही एक्टिव होगा , तब तक बाकी शिक्षकों को प्रक्रिया में आगे बढ़ने को निर्देशित किया जाए।

 • आपके विद्यालय पे नामांकित बच्चों की संख्या और DBT ऐप में प्रदर्शित संख्या में यदि कोई अंतर दिख रहा है , तो आप ऐप पर प्रदर्शित छात्र छात्राओं को verify या dropout करके आगे की प्रक्रिया पूर्ण करें।
बचे हुए छात्रों की सूची आपको पृथक से प्रेषित कर दी जाएगी, जिसके उपरांत आप उन छात्र छात्राओं का ऐप के माध्यम से वेरिफिकेशन कर सकेंगे ।

धन्यवाद

Prerna DBT App Ver. 1.0.0.11 Download:- प्रेरणा डीबीटी एप का लेटेस्ट वर्जन 1.0.0.11 ही करें डाउनलोड, देखें नए वर्जन का लिंक
🙏

Dance in School: सपना चौधरी के गानों ने कराया पांच महिला शिक्षकों को निलंबित, आगरा के स्‍कूल में किया था डांस

आगरा। सपना चौधरी के गानों पर सरकारी स्‍कूल में डांस करना टीचर्स को महंगा पड़ गया है। आगरा के परिषदीय विद्यालय की कक्षा में फिल्मी और वीडियो एल्बम के गानों पर ठुमके लगाने वाली महिला शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई हुई है। प्रभारी जिला बेसिक शिक्षाधिकारी (बीएसए) ने मामले में पांच महिला शिक्षकों को शिक्षक पद की मर्यादा व विभागीय गरिमा धूमिल करने का दोषी पाते हुए निलंबित कर दिया है।

प्रभारी बीएसए बृजराज सिंह ने बताया कि गुरुवार को अछनेरा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय साधन की महिला शिक्षकों द्वारा कक्षा में डांस करते हुए कई वीडियो वायरल हुए थे। मामले में खंड शिक्षाधिकारी ने आरोपित महिला शिक्षकों व विद्यालय प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा था। पांच से चार महिला शिक्षकों ने सामूहिक स्पष्टीकरण दिया कि उक्त आयोजन 17 मार्च को बाल सभा व आनलाइन क्लास के लिए हुआ था। लेकिन जवाब संतोषजनक नहीं था। इसलिए सहायक अध्यापक रश्मि सिसौदिया, अंजली यादव, सुमन कुमारी, पूजारानी और जीविका कुमारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में रश्मि सिसौदिया को ब्लाक संसाधन केंद्र (बीआरसी) फतेहपुरसीकरी, जीविका कुमारी को बीआरसी शमसाबाद, सुमन कुमारी को बीआरसी बरौली अहीर, अंजली यादव को बीआरसी खंदौली व सुधारानी को बीआरसी एत्मादपुर से संबद्ध किया है। प्रकरण की जांच तीन सदस्यीय कमेटी करेगी, जिसमें खंड शिक्षाधिकारी (बीईओ) बरौली अहीर वीरेश कुमार, बीईओ फतेहाबाद विरेंद्र कुमार शर्मा व परियोजना अधिकारी सर्व शिक्षा अभियान कल्पना श्रीवास्तव शामिल है, कमेटी तीन में रिपोर्ट देंगी।

आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका से ली गई 24 कविताएं : शून्य सप्ताह हेतु

आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका से ली गई 24 कविताएंशून्य सप्ताह हेतु
निर्माण कार्य:- तृप्ति शर्मा

सेवाकाल में मृत्यु पर अध्यापक के वारिस को ग्रेच्युटी का हक : हाईकोर्ट

प्रयागराज: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कहा है कि सेवानिवृत्त होने से पहले ही मृत्यु पर अध्यापक के वारिसों को इस आधार पर ग्रेच्युटी देने से इन्कार नहीं किया जा सकता कि अध्यापक ने सेवानिवृत्ति विकल्प नहीं भरा था। यह आदेश न्यायमूíत यशवंत वर्मा ने सुशीला यादव, अभिषेक चंद्र सिन्हा व माया देवी की याचिकाओं पर दिया है।

कोर्ट ने कहा कि सेवा नियमावली के अनुसार तीन साल की सेवा करने वाले अध्यापक को प्राप्त अंतिम वेतन का छह गुना ग्रेच्युटी पाने का अधिकार है। सेवानिवृत्ति आयु 60 से बढ़कर 62 किए जाने के बाद ग्रेच्युटी का विकल्प देने का निर्देश जारी किया गया। विकल्प सेवानिवृत्ति से एक वर्ष के भीतर देना था, किंतु विकल्प भरने से पहले ही मौत हो गई। ऐसे में ग्रेच्युटी का भुगतान करने से इन्कार नहीं किया जा सकता। कोर्ट ने तीन माह में ग्रेच्युटी की गणना कर निर्णय से याची को सूचित करने का निर्देश दिया है।

सभी याची बेसिक स्कूल के अध्यापक के वारिस हैं। कोर्ट ने उषा रानी केस के हवाले से कहा कि मौत कभी भी हो सकती है। यदि विकल्प नहीं भरा गया है तो इस आधार पर ग्रेच्युटी देने से मना नहीं कर सकते। वर्ष 1964 में नियमावली बनी। पहले सेवानिवृत्ति आयु 58 वर्ष थी, बढ़कर 60 वर्ष हुई। नौ नवंबर, 2011 को सेवानिवृत्ति आयु बढ़ाकर 62 वर्ष कर दी गई है। 60 साल में सेवानिवृत्त होने वाले अध्यापकों को ग्रेच्युटी पाने का हक है। इसके लिए विकल्प भरना होगा। सवाल उठा कि पहले ही मौत हो गई तो विकल्प के अभाव में क्या ग्रेच्युटी से इन्कार कर सकते हैं? कोर्ट ने कहा कि सेवाकाल में मृत्यु की दशा में ग्रेच्युटी देने से इन्कार नहीं किया जा सकता।