शिक्षिका के खिलाफ दर्ज एफआईआर निरस्त हुई,बीएलओ ड्यूटी को कोर्ट ने माना गैर शैक्षणिक कार्य

🔴 शिक्षिका के खिलाफ दर्ज एफआईआर निरस्त हुई,बीएलओ ड्यूटी को कोर्ट ने माना गैर शैक्षणिक कार्य

🔴 एसडीएम ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट, वेतन भी रुकवाया बेसिक शिक्षा विभाग सितंबर 27, 2022

आगरा। विकास खंड अछनेरा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय रसूलपुर में कार्यरत शिक्षिका नीलिमा शर्मा के विरुद्ध एसडीएम किरावली द्वारा एफआईआर के आदेश को निरस्त करते हुए हाईकोर्ट ने बीएसए आगरा को लगातार नियमित वेतन भुगतान करने के आदेश जारी किए हैं। सहायक अध्यापिका की बीएलओ ड्यूटी लगा दी गई थी।
शिक्षिका ने बीएलओ किट प्राप्त न कर, नियम विरुद्ध लगाई गई अपनी ड्यूटी को हटाने का प्रार्थना दिया था। परन्तु उपजिलाधिकारी किरावली ने ड्यूटी न हटाकर उल्टे एफआईआर दर्ज कराते हुए शिक्षिका के वेतन रोकने के आदेश प्रदान कर दिए। इससे व्यथित होकर शिक्षिका नीलिमा शर्मा ने उच्च न्यायालय में रिट याचिका दाखिल की। जिस पर सुनवाई करते हुए उच्च न्यायालय ने बीएलओ ड्यूटी को गैर शैक्षणिक कार्य माना। शिक्षिका नीलिमा शर्मा के विरुद्ध उपजिलाधिकारी के द्वारा दर्ज कराई एफआईआर को निरस्त कराते हुए नियमित वेतन भुगतान करने के आदेश प्रदान किये हैं। वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलामन्त्री बृजेश दीक्षित ने प्रशासन से मांग की है कि जनपद में बीएलओ ड्यूटी न करने वाले शिक्षकों के विरुद्ध जो दंडात्मक कार्यवाही प्रशासन एवं विभाग द्वारा की गई है, वह तत्काल वापस की जाए, शिक्षकों को बीएलओ ड्यूटी से मुक्त किया जाए।

रिश्वत लेते गिरफ्तार खंड शिक्षा अधिकारी को भेजा जेल

आगरा। विजिलेंस ने आठ हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किए शमसाबाद ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) ब्रजराज सिंह को बृहस्पतिवार को मेरठ स्थित भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

आरोप है कि ब्रजराज सिंह ने प्राथमिक विद्यालय लहर पट्टी ब्लॉक शमसाबाद में कार्यरत प्रधानाध्यापक भैरोनाथ सिंह से आठ हजार रुपये रिश्वत मांगी थी। भैरोनाथ सिंह अपने जीपीएफ से ऋण लेना चाहते थे, जिसके लिए ब्रजराज रिश्वत मांग रहे थे। पीड़ित ने विजिलेंस में शिकायत की। विजिलेंस ने कई स्तर पर जांच की। आरोप की पुष्टि हुई। इसके बाद टीम ने जाल बिछाया। ऐसे स्थान पर खंड शिक्षा अधिकारी को बुलाया। भगवान टाकीज स्थित एक रेस्टोरेंट के बाहर से उनको रंगेहाथ पकड़ लिया गया। एसपी विजिलेंस रवि शंकर निम ने बताया कि आरोपी खंड शिक्षा अधिकारी को मेरठ कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया। आरोपी के खिलाफ पूर्व में मौखिक शिकायत रिश्वत मांगने की गई थीं।

कई लोगों ने की थी मौखिक शिकायत

विजिलेंस के मुताबिक आरोपी खंड शिक्षा अधिकारी ब्रजराज सिंह के खिलाफ तीन से चार और कर्मचारियों ने शिकायत की थी। यही बताया था उन्हें भी परेशान कर चुके हैं। लेकिन किसी ने लिखित में शिकायत दर्ज नहीं कराई। शिकायत करने सिर्फ भैरोनाथ सिंह आए। इस पर कार्रवाई हुई।

Dance in School: सपना चौधरी के गानों ने कराया पांच महिला शिक्षकों को निलंबित, आगरा के स्‍कूल में किया था डांस

आगरा। सपना चौधरी के गानों पर सरकारी स्‍कूल में डांस करना टीचर्स को महंगा पड़ गया है। आगरा के परिषदीय विद्यालय की कक्षा में फिल्मी और वीडियो एल्बम के गानों पर ठुमके लगाने वाली महिला शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई हुई है। प्रभारी जिला बेसिक शिक्षाधिकारी (बीएसए) ने मामले में पांच महिला शिक्षकों को शिक्षक पद की मर्यादा व विभागीय गरिमा धूमिल करने का दोषी पाते हुए निलंबित कर दिया है।

प्रभारी बीएसए बृजराज सिंह ने बताया कि गुरुवार को अछनेरा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय साधन की महिला शिक्षकों द्वारा कक्षा में डांस करते हुए कई वीडियो वायरल हुए थे। मामले में खंड शिक्षाधिकारी ने आरोपित महिला शिक्षकों व विद्यालय प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा था। पांच से चार महिला शिक्षकों ने सामूहिक स्पष्टीकरण दिया कि उक्त आयोजन 17 मार्च को बाल सभा व आनलाइन क्लास के लिए हुआ था। लेकिन जवाब संतोषजनक नहीं था। इसलिए सहायक अध्यापक रश्मि सिसौदिया, अंजली यादव, सुमन कुमारी, पूजारानी और जीविका कुमारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में रश्मि सिसौदिया को ब्लाक संसाधन केंद्र (बीआरसी) फतेहपुरसीकरी, जीविका कुमारी को बीआरसी शमसाबाद, सुमन कुमारी को बीआरसी बरौली अहीर, अंजली यादव को बीआरसी खंदौली व सुधारानी को बीआरसी एत्मादपुर से संबद्ध किया है। प्रकरण की जांच तीन सदस्यीय कमेटी करेगी, जिसमें खंड शिक्षाधिकारी (बीईओ) बरौली अहीर वीरेश कुमार, बीईओ फतेहाबाद विरेंद्र कुमार शर्मा व परियोजना अधिकारी सर्व शिक्षा अभियान कल्पना श्रीवास्तव शामिल है, कमेटी तीन में रिपोर्ट देंगी।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के संबंध में खण्ड शिक्षा अधिकारी (BEO), अछनेरा (आगरा) ने जारी किया कारण बताओ नोटिस, देखे

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के संबंध में खण्ड शिक्षा अधिकारी (BEO), अछनेरा (आगरा) ने जारी किया कारण बताओ नोटिस, देखे