31277 परिषदीय शिक्षकों की तैनाती अब ऑनलाइन ही होगी,इस फ़ॉर्मूले से मिलेगी तैनाती, जानिए पूरा प्रोसेस

नवनियुक्त 31277 शिक्षकों को स्कूलों में तैनाती 30 सितम्बर 2019 की छात्र संख्या के मुताबिक दी जाएगी। इसमें पहली वरीयता महिला व विकलांगों को दी जाएगी। ऑनलाइन के अलावा अन्य किसी भी तरीके से पदस्थापन नहीं किया जाएगा। बेसिक शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक कर निर्देश दिए हैं। 31277 अभ्यर्थियों को 30 अक्टूबर तक तैनाती दी जानी है। उन्होंने चेतावनी दी कि कई जिलों से अपात्र अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने की शिकायतें आई हैं।

इस तरह होगी तैनाती 
 👉प्रेरणा पोर्टल पर ऑनलाइन तैनाती का सॉफ्टवेयर है, यहीं से तैनाती की कार्रवाई की जाएगी.
👉सबसे पहले मेरिट के मुताबिक अभ्यर्थियों की सूची तैयार होगी
👉पदास्थापन के तिए स्कूलवार रिक्तियों की सूची चस्पा की जाएगी
👉जहां अभ्यर्थी बैठेंगे वहां प्रोजेक्टर पर प्रदर्शित की जाएगी
👉दिव्यांग व महिला अध्यापकों से पहले विकल्प लिए जाएंगे, इसके बाद पुरुष अध्यापकों से विकल्प लिएजाएंगे
👉 तैनाती का आदेश तुंरत अभ्यर्थी को दिया जाएगा

दिवाली बोनस:- अब बोनस भी मिलना होगा बन्द, सरकार ने नई नीति में किया प्रावधान

🛑 अब बोनस भी मिलना होगा बन्द। सरकार ने नई नीति में किया प्रावधान

🛑60 दिन पूर्व देनी होगी हड़ताल की सूचना

🛑 बिना सूचना के नही कर सकते हड़ताल

🛑सोते रह गए संगठन या सभी संगठनों की है मिलीभगत

सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती दिनांक 31 अक्टूबर, 2020 को ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस’’ के रूप में मनाये जाने के सम्बन्ध में आर्डर जारी, देखें

सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती दिनांक 31 अक्टूबर, 2020 को ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस’’ के रूप में मनाये जाने के सम्बन्ध में आर्डर जारी, देखें

राष्ट्रीय आय आधारित योग्यता परीक्षा : यह छात्रवृत्ति सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले कक्षा आठ के गरीब बच्चों(डेढ़ लाख रुपये वार्षिक) के लिए है।यह छात्रवृत्ति सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले कक्षा आठ के गरीब बच्चों(डेढ़ लाख रुपये वार्षिक) के लिए है।

🌀राष्ट्रीय आय आधारित योग्यता परीक्षा🌀

💁🏻‍♂️ इस परीक्षा को पास करने पर 1000रुपये प्रति माह मिलता है। फिर भी जितनी छात्रवृत्ति(15143रुपये) है, उतने फार्म भी नहीं डाले जाते। पिछले साल इसमें मात्र 9661 फार्म भरे गये और मात्र 8766 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 3451 का चयन किया गया।
यह छात्रवृत्ति सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले कक्षा आठ के गरीब बच्चों(डेढ़ लाख रुपये वार्षिक) के लिए है।
31 अक्टूबर तक इसका फार्म भरा जाता है। नवम्बर के प्रथम रविवार को इसकी परीक्षा होती है। क्वालिफाईंग अंक पाने वालों को पास किया जाता है।
👉🏻 फार्म के साथ जाति, आय और कक्षा सात का अंक पत्र(55% न्यूनतम अंक) लगाना जरूरी है। इसलिए कक्षा आठ के जिन बच्चों का फार्म भरना है,उसके पिता की आय और जाति प्रमाण पत्र बनवाना जरूरी है।
इसलिए उच्च प्राथमिक विद्यालयों के अध्यापकगण अधिक से अधिक फार्म भरवायें।
अपने विद्यालय के बच्चों का फार्म भरने के लिए अपने जिला मुख्यालय के जीआई सी/ डीआईओएस कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

💁🏻‍♂️ ऑनलाइन फॉर्म भरने की लिंक
http://entdata.in/

रजिस्ट्रेशन- 26 अक्टूबर 2020 से प्रारम्भ
परीक्षा तिथि- 13 दिसम्बर 2020

NISHTHA TRAINING : अब तक दीक्षा एप पर SPO से प्रेषित किए गए शिक्षक- प्रशिक्षण कोर्सेज और उनके लिंक

अब तक दीक्षा एप पर SPO से प्रेषित किए गए शिक्षक- प्रशिक्षण कोर्सेज और उनके लिंक-

1- उपचारात्मक शिक्षण (उत्तर प्रदेश)
लिंक- https://bit.ly/remedialteachingcourse


2- बच्चों का पढ़ने से परिचय (उत्तर प्रदेश)
लिंक- https://bit.ly/foundationalskill


3- Introduction to Prerna Lakshya
लिंक- https://bit.ly/dikshaprernalakshyacourse


4- गणित में आकलन (उत्तर प्रदेश)
लिंक- http://bit.ly/mathsassessmentcourse


5- बच्चों की बातचीत: कक्षा का अहम संसाधन (उत्तर प्रदेश)
लिंक- http://bit.ly/DIKSHABacchonkibaatcheet


6- दीक्षा पोर्टल पर उपलब्ध निष्ठा प्रशिक्षण के मॉड्यूल्स- 1, 2 और 3
(पूर्ण करने की अन्तिम तिथि- 31 अक्टूबर 2020)

कोर्स-1: पाठ्यचर्या और समावेशी कक्षा (उत्तर प्रदेश)
Link- https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31312924087232102412562


कोर्स-2: स्वस्थ विद्यालयी परिवेश निर्मित करने के लिए व्यक्‍त‍िगत-सामाजिक योग्यता विकसित करना (उत्तर प्रदेश)
Link- https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_3131313859664363521329


कोर्स-3 विद्यालय में स्वास्थ्य और कल्याण (उत्तर प्रदेश)
Link- https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_3131313944558796801388


UPTET EXAM :- जल्द जारी हो सकता यूपीटीईटी कराने का आदेश

जल्द जारी हो सकता यूपीटीईटी कराने का आदेश
स्कूलों में शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे प्रतियोगियों के लिए खुशखबरी है। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) 2020 कराने का आदेश नियामक प्राधिकारी कार्यालय इसका प्रस्ताव काफी पहले भेज चुका है और शासन से आदेश मिलने का इंतजार किया जा रहा है। इस साल की परीक्षा नए साल के शुरुआती महीनों में हो सकती है। शासनादेश जारी होते ही अगले माह शुरू हो सकती है।
शासनादेश जल्द जारी होने के संकेत हैं। परीक्षा नवंबर माह में ही आनलाइन आवेदन लेने का सिलसिला शुरू होगा। उसी समय परीक्षा की तारीख का भी एलान किया जाएगा। इस बार आवेदन दस लाख से अधिक होने की उम्मीद है, क्योंकि इस परीक्षा में सफल होने वालों की तादाद काफी कम रहती आनलाइन आवेदन आदि प्रक्रिया है। सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि परीक्षा का आदेश जल्द मिलने की उम्मीद है।
योगी सरकार का भर्तियां कराने पर विशेष जोर है । प्राथमिक स्कूलों में नई शिक्षक भर्ती के लिए यूपीटीईटी जरूरी है। वैसे भी परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय वर्ष में एक बार इस परीक्षा का आयोजन करता आ रहा है। इस बार कोरोना संक्रमण की वजह से विलंब हुआ । प्रस्ताव में दिसंबर अंत तक परीक्षा कराने की योजना थी। पहले अफसरों ने इस पर गौर नहीं किया। इसलिए परीक्षा जनवरी या फिर फरवरी में हो सकती है।

मध्यान भोजन प्राधिकरण:- 1 जुलाई 2020 से 31 अगस्त 2020 के मध्य कन्वर्जन कास्ट राशन तथा प्राधिकार पत्र के संबंध में

1 जुलाई 2020 से 31 अगस्त 2020 के मध्य कन्वर्जन कास्ट राशन तथा प्राधिकार पत्र के संबंध में

31277 सहायक अध्यापक भर्ती:- सहायक अध्यापकों की तैनाती के संबंध में दिशानिर्देश

31277 सहायक अध्यापक भर्ती:- सहायक अध्यापकों की विद्यालय आवंटन के संबंध में दिशानिर्देश

हाईकोर्ट से फैसले मिलने के बाद ही हो पाएंगे अंतर्जनपदीय तबादले।

प्रयागराज। बेसिक शिक्षा के सहायक अध्यापकों के अंतर जनपदीय तबादले को अभी तक हाईकोर्ट से हरी झंडी नही मिली है। इससे सहायक अध्यापकों के ब्लाक स्तरीय तबादले भी फंस गये हैं

क्योंकि इस वार प्रदेश सरकार ब्लाक स्तरीय तवादलों के लिए पहली वार आनलाइन आवेदन लेने जा रही थी लेकिन मामला फंस गया है। इससे बड़ी संख्या में सहायक अध्यापक एक वार फिर से निराश हो गये हैं कि उनका ब्लाक स्तर का तबादला कब तक होगा।

उत्तर प्रदेश पुलिस:- 31 मार्च 2020 को 50 वर्ष या इससे अधिक की आयु पूरी करने वाले कर्मियों को अनिवार्य रूप से सेवानिवृत्ति हेतु की जाएगी स्क्रीनिंग

31 मार्च 2020 को 50 वर्ष या इससे अधिक की आयु पूरी करने वाले कर्मियों को अनिवार्य रूप से सेवानिवृत्ति हेतु स्क्रीनिंग की

कार्यवाही नियमानुसार कराकर सूचना जोन्स / मुख्यालय स्तर पर संकलित कर 25 अक्टूबर तक उपलब्ध कराई जाए :

मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश