पदोन्नति द्वारा भरे जाने वाले पदों के सापेक्ष पदोन्नति हेतु चयन की कार्यवाही समयबद्ध रूप से पूर्ण कराए जाने हेतु आदेश

पदोन्नति द्वारा भरे जाने वाले पदों के सापेक्ष पदोन्नति हेतु चयन की कार्यवाही समयबद्ध रूप से पूर्ण कराए जाने हेतु आदेश

विधानसभा चुनाव:- आचार संहिता उल्लंघन में सहायक अध्यापक को नोटिस हुई जारी, आप भी देखें आदेश और हो जाएं सचेत

विधानसभा चुनाव:- आचार संहिता उल्लंघन में सहायक अध्यापक को नोटिस हुई जारी

उत्तर प्रदेश में आचार संहिता हुई लागू 7 चरणों में होगा चुनाव 10 फरवरी को पहला चरण एवं 7 मार्च को होगा सातवां चरण

उत्तर प्रदेश में 7 चरणों ,उत्तराखंड में 1 चरण में,पंजाब में 1 चरण में ,गोवा में 1 चरण में और मणिपुर में 2 चरणो में चुनाव होगा।

उत्तर प्रदेश में चुनाव 7 चरणों में 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी,23 फरवरी,27 फरवरी,3 मार्च और 7मार्च में होगा

✳️ मतगणना 10 मार्च को होगी।

✴️आचार संहिता आज से 5 राज्यों में लागू

✳️पदयात्रा,रोड शो,बाइक रैली और रैली पर 15 जनवरी तक रोक।उसके बाद कोरोना की स्थिति के अनुसार निर्णय की समीक्षा होगी।तब तक वर्चुअल रैली ही हो सकती है।

✳️संविधान के अनुच्छेद 172(1) के अनुसार 5 साल के अंदर चुनाव अनिवार्य।

❇️सभी चुनाव कर्मचारियो/अधिकारियो को फ्रंट लाइन वर्कर मानते हुए बूस्टर डोज के लिए पात्र।

✳️इस बार 18.64 करोड़ वोटर्स मतदान करेंगे। 24.9 लाख नए वोटर्स।

❇️एक बूथ पर 1250 मतदाता होंगे।

✳️चुनाव आयोग द्वारा KNOW YOUR CANDIDATE और C-VIGIL एप के प्रयोग करने का सुधाव ।

❇️ उत्तर प्रदेश,पंजाब और उत्तराखंड के लिए 40 लाख और गोवा,मणिपुर के लिए 28 लाख चुनावी खर्च निर्धारित।

यूपी चुनाव जिलेवार👇🏻

पहला चरणः 10 फरवरी 2022
उत्तर प्रदेश में पहले चरण में 15 जिलों की 73 सीटों पर चुनाव होंगे.
जिलेः शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, एटा और कासगंज.
 

दूसरा चरणः 14 फरवरी 2022
दूसरे चरण में 11 जिलों के 67 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे.
जिलेः सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, बरेली, अमरोहा, पीलीभीत, खेरी, शाहजहांपुर और बदायूं.

तीसरा चरणः 20 फरवरी 2022
12 जिलों के 69 विधानसभा क्षेत्रों में तीसरे चरण के दौरान चुनाव होंगे.
जिलेः फर्रुखाबाद, हरदोई, कन्नौज, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी और सीतापुर.

चौथा चरणः 23 फरवरी 2022
12 जिलों के 53 विधानसभा क्षेत्रों में चौथे चरण के दौरान चुनाव होंगे.
जिलेः प्रतापगढ़, कौशांबी, इलाहाबाद, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, रायबरेली और चित्रकूट.

पांचवां चरणः 27 फरवरी 2022
52 विधानसभा क्षेत्रों में पांचवे चरण के दौरान 11 जिलों में चुनाव होंगे.
जिलेः बलरामपुर, गोंडा, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, बहराइच, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीर नगर, अमेठी और सुल्तानपुर.

छठा चरणः 03 मार्च 2022
सात जिलों की 49 विधानसभा क्षेत्रों में पांचवे चरण के दौरान मतदान संपन्न होंगे.
जिलेः महाराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, आजमगढ़, मऊ और बलिया.

सातवां चरणः 07 मार्च 2022
7 जिलों की 40 विधानसभा क्षेत्रों में पांचवे चरण में चुनाव होंगे.
जिलेः गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्रा और जौनपुर.

GO OF CASHLESS HOSPITALITY :-राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनरों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना लागू किए जाने के संबंध में आदेश

राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनरों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना लागू किए जाने के संबंध में आदेश

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव :- भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर की कुछ घोषणाएं…… समय पर होंगे चुनाव और भी देखें

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव :- भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर की कुछ घोषणाएं…… समय पर होंगे चुनाव और भी देखें

🔸 भारत निर्वाचन आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस

🔸मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा की प्रेस कॉन्फ्रेंस

🔸14 मई 2022 को कार्यकाल समाप्त हो रहा- EC

🔸प्रदेश सरकार का कार्यकाल समाप्त हो रहा – EC

🔸सभी पार्टियों के साथ हमारी मीटिंग हुई – EC

🔸डीएम-एसपी से कानून व्यवस्था पर बात हुई – EC 

🔸मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा की प्रेस कॉन्फ्रेंस

 🔸बैठक में सभी दलों ने सुझाव दिए जिसपर चर्चा हुई- EC

🔸सभी राजनीतिक दल समय पर चुनाव चाहते हैं – EC

🔸कुछ राजनीतिक दल ज्यादा रैलियों के खिलाफ हैं – EC

🔸 5 जनवरी को फाइनल वोटर लिस्ट आएगी – EC

🔸महिला वोटरों की संख्या में इजाफा हुआ है- EC 

🔸निष्पक्ष चुनाव के लिए आयोग प्रतिबद्ध है – EC

विधानसभा निर्वाचन 2022:- मतदान कार्मिकों का डेटा निर्धारित प्रारूप पर फीड किये जाने का आदेश जारी, प्रारूप सह आदेश देखें।
विधानसभा चुनाव की ड्यूटी के लिए 37 बिंदुओं पर जानकारी देंगे कार्मिक, प्रारूप जारी

आगामी विधानसभा निर्वाचन 2022 हेतु मतदान कार्मिकों का डेटा निर्धारित प्रारूप पर फीड किये जाने का आदेश जारी, प्रारूप सह आदेश देखें।
विधानसभा चुनाव की ड्यूटी के लिए 37 बिंदुओं पर जानकारी देंगे कार्मिक, प्रारूप जारी

 विधानसभा चुनाव के के लिए शासन ने तैयारी शुरू कर दी है। कार्मिकों की व्यवस्था में अहम भूमिका निभाने वाले कर्मचारियों v शिक्षकों से इस बार 37 बिंदुओं पर जानकारी मांगी गई है। उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक डाटा को ऑनलाइन फीड कर उनकी तैनाती तय की जाएगी।  कार्मिकों के विवरण को एकत्रित करने का काम भी शुरू हो गया है। कार्मिकों की उपलब्धता के मामले में बेसिक शिक्षा सबसे बड़ा विभाग है। ऐसे में इनके शिक्षकों व कर्मियों से निर्धारित 37 बिंदुओं की जानकारी मांगी गई है। 

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ में घमासान कोर्ट ने 4 माह के भीतर वैध अध्यक्ष डिसाइड करने का दिया आदेश, देखे आदेश, जाने क्या है मामला

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ में घमासान कोर्ट ने 4 माह के भीतर वैध अध्यक्ष डिसाइड करने का दिया आदेश, देखे आदेश, जाने….क्या है मामला

डीए पर यूपी सरकार की चुप्पी के खिलाफ निकालेंगे कैंडल मार्च, कर्मचारियों ने तैयार की रणनीति

कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति की सोमवार को हुई बैठक में महंगाई भत्ता की मांग की गई। कर्मचारियों का कहना था कि केंद्र सरकार ने जुलाई 2021 से बढ़ा डीए और डीआर देने की घोषणा कर दी है लेकिन प्रदेश में सरकार इस पर मौन है।

कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति की सोमवार को हुई बैठक में महंगाई भत्ता की मांग की गई। कर्मचारियों का कहना था कि केंद्र सरकार ने जुलाई 2021 से बढ़ा डीए और डीआर देने की घोषणा कर दी है लेकिन प्रदेश में सरकार इस पर मौन है। उन्होंने इस पर नाराजगी जताते हुए सोमवार को जागरूकता अभियान की भी शुरुआत की, जो 25 अगस्त तक चलेगा।इस दौरान डीए देने की घोषणा नहीं होने पर 26 अगस्त को धरना-प्रदर्शन की घोषणा की गई। उस दिन कैंडल मार्च भी निकाला जाएगा। मंडल अध्यक्ष अश्वनी कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आंदोलन पूरे प्रदेश में चलेगा। आंदोलन को सफल बनाने तथा आगे की रणनीति पर चर्चा के लिए मंगलवार को लखनऊ में बैठक बुलाई गई है। बैठक में अनुज कुमार पांडेय, रामप्रकाश पांडेय, रुद्र प्रताप सिंह, नागेश्वर गिरी आदि मौजूद रहे।

प्रदेश में मानदेय वाले कर्मियों को चुनावी सौगात देने पर मंथन, Mini budget से 7:30 लाख मानदेय कर्मियों को मिल सकती है सौगात

प्रदेश में मानदेय वाले कर्मियों को चुनावी सौगात देने पर मंथन, Mini budget से 7:30 लाख मानदेय कर्मियों को मिल सकती है सौगात

कोरोना कर्फ्यू:- अब शनिवार को कुरोना कर्फ्यू हुआ खत्म, सप्ताह में केवल रविवार को लागू होगा करोना कर्फ्यू , आदेश जारी