उत्तर प्रदेश सरकार:- उत्तर प्रदेश में पेट्रोल और डीजल के दामों में ₹12 की हो सकती है गिरावट, कार्यालय से मिली जानकारी

उत्तर प्रदेश सरकार:- उत्तर प्रदेश में पेट्रोल और डीजल के दामों में ₹12 की हो सकती है गिरावट, कार्यालय से मिली जानकारी

Petrol-Diesel Prices reduced in many states: देशभर में तेजी से बढ़े पेट्रोल और डीजल के भाव के बीच केंद्र सरकार ने आज बुधवार की रात जब कुछ राहत देने के लिए एक्साइज ड्यूटी कम करने का कदम उठाया तो इसके बाद कई राज्‍यों ने भी पेट्रोल और डीजल के भाव में बड़ी कटौती करने का तुरंत ऐलान कर दिया.
गुजरात, कर्नाटक सरकार और गोवा सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर 7-7 रुपए कम करने का ऐलान किया है. इन राज्‍यों में सबसे बड़ी कटौती उत्‍तर प्रदेश ने की है. ब‍िहार सरकार ने भी कीमतें कम की हैं.उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री कार्यालय के मुताबिक, यूपी में डीजल और पेट्रोल में 12-12 रुपए की कमी की जाएगी.
गुजरात सरकार ने भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में तत्काल प्रभाव से 7 रुपये प्रति लीटर की कमी करने की घोषणा की है. गुजरात मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक, गुजरात में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में तत्काल प्रभाव से 7 रुपए प्रति लीटर की कमी की जाती है.

केंद्र सरकार ने उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए राज्यों से पेट्रोल और डीजल पर वैट कम करने का भी आग्रह किया है. इसके बाद कर्नाटक सरकार और गोवा राज्‍य सरकारों के बाद असम और त्र‍िपुरा की सरकारों ने पेट्रोल और डीजल में 7-7 रुपए कम करने की घोषणा कर दी है. असम के मुख्‍यमंत्री हिमंता बिश्‍वा शर्मा ने तत्‍काल प्रभाव से पेट्रोल और डीजल पर 7-7 रुपए कम कर दिया है.

असम के सीएम हिमंता बिश्‍वा शर्मा के द्वारा तेल में वैट घटाने के फैसले के बाद त्रिपुरा के मुख्‍यमंत्री बिप्‍लब कुमार ने गुरुवार से पेट्रोल और डीजल में 7 रुपए भाव कम करने का निर्देश दिया है.

हिमाचल प्रदेश के मुख्‍यमंत्री पेट्रोल-डीजल की कीमतों में जल्‍द कटौती करने का ऐलान किया है. जयराम ठाकुर ने कहा, इस संबंध में जल्‍द ही फैसला लिया जाएगा. हिमाचल प्रदेश CM जयराम ठाकुर ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने का सराहनीय निर्णय लिया है, इसके लिए प्रदेशवासियों की ओर से प्रधानमंत्री का हार्दिक आभार. पेट्रोल और डीज़ल पर टैक्स(VAT) कम करने को लेकर प्रदेश सरकार जल्द इसकी अधिसूचना जारी करेगी.

नीतीश कुमार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर वैट घटाया है. बिहार में पेट्रोल पर 1 रुपया 30 पैसा और डीजल पर 1 रुपया 90 पैसे कम क‍िए गए हैं. केंद्र सरकार और नीतीश सरकार की तरफ तरफ की गई कटौती के बाद बिहार के लोगों को पेट्रोल पर 6.30 रुपए और डीजल 11.90 रुपए सस्ता मिलेगा.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.