PGT FINAL RESULT: पीजीटी के अबतक जारी सभी रिजल्ट चेक करने के लिए यहाँ क्लिक करें

PGT FINAL RESULT: पीजीटी के अबतक जारी सभी रिजल्ट चेक करने के लिए यहाँ क्लिक करें

UPSESSB PGT Result 2021 : गणित, अंग्रेजी, जीव विज्ञान सहित प्रवक्ता के 10 विषयों का फाइनल रिजल्ट घोषित

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (यूपीएसईएसएसबी ) ने बुधवार देर रात प्रवक्ता के 10 विषयों का अंतिम परिणाम जारी कर दिया। अभ्यर्थी माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की वेबसाइट http://www.upsessb.org पर लॉगिन कर अपना परिणाम देख सकते हैं। अभ्यर्थियों को 29 अक्तूबर तक संस्थाओं के आधिमानता का ऑनलाइन विकल्प भरना होगा। आधिमानता भरने का लिंक चयन बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने प्रवक्ता के 10 विषयों की लिखित परीक्षा 17 व 18 अगस्त 2021 को आयोजित की थी। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार पांच अक्तूबर से 26 अक्तूबर 2021 के बीच आयोजित किया गया था। इन विषयों में लगभग 700 प्रवक्ता के पद हैं। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के उप सचिव व परीक्षा नियंत्रक नवल किशोर ने बताया कि देर रात तक यह परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है।

इन विषयों का जारी हुआ परिणाम

जिन विषयों के परिणाम जारी हुए हैं गणित, अंग्रेजी, मनोविज्ञान, जीव विज्ञान, कला, तर्कशास्त्र, सैन्य विज्ञान, गृह विज्ञान, संगीत गायन, संगीत वादन शामिल हैं।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.