लखनऊ : परिषदीय स्कूलों के बच्चों के सीखने-समझने के स्तर को अब मोबाइल एप के जरिये भी जाना जा सकेगा। बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ.सतीश चंद्र द्विवेदी ने ‘प्रेरणा लक्ष्य एप’ का राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के सभागार में शुभारंभ किया।
उन्होंने कहा कि प्रेरणा लक्ष्य एप से शिक्षक और अभिभावक यह जान सकेंगे कि बच्चों के सीखने का स्तर क्या है? यह भी पता चल सकेगा कि कक्षावार कौन सी दक्षताएं हासिल करने के उन्हें बच्चे पर अधिक ध्यान देना होगा। यह एप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध और निश्शुल्क है।
👉 👉 Prerna Lakshya App डाउनलोड के लिए यहाँ क्लिक करें
Very good app i love this app and will hel to assess
Very good app i love this app and will help to assess thnks