RAINY DAY Holiday : प्रदेश में मूसलाधार बारिश के चलते कई जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद, भारी बारिश का अलर्ट जारी ।

Rainy Day Holiday प्रदेश में मूसलाधार बारिश के चलते कई जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद, भारी बारिश का अलर्ट जारी ।

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में तूफानी हवाओं के साथ लगातार हो रही तेज बारिश के कारण कई जिलों में स्कूल बंद कर दिये गये है। तेज बारिश और हवाओं के चलते रायबरेली, अमेठी व बाराबंकी में स्कूल और कॉलेज बंद करने के निर्देश दिये गये हैं। बता दें, प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित वाराणसी, बाराबंकी, गाजियाबाद, सुल्तानपुर सहित कई जिलों में गुरुवार सुबह से तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने यूपी के 30 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है।

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में तूफानी हवाओं के साथ लगातार हो रही तेज बारिश के कारण कई जिलों में स्कूल बंद कर दिये गये है। तेज बारिश और हवाओं के चलते रायबरेली, अमेठी व बाराबंकी में स्कूल और कॉलेज बंद करने के निर्देश दिये गये हैं। बता दें, प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित वाराणसी, बाराबंकी, गाजियाबाद, सुल्तानपुर सहित कई जिलों में गुरुवार सुबह से तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने यूपी के 30 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है।

रायबरेली में जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र सिंह को आज कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल बंद रहने के निर्देश दिये हैं। अमेठी में डीएम के निर्देश के बाद कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल बंद रहेंगे। लगातार मूसलाधार बारिश के कारण लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त है। तेज बारिश का सिलसिला जारी रहने से रायबरेली, अमेठी और बारारंबकी के स्कूलों के पठन पाठन कार्यक्रम स्थगित करने का फैसला लिया गया। वहीं कई इलाकों की बिजली भी गुल है। कई इलाकों में पेड़ गिरने और जगह जगह जलभराव से यातायात में दिक्कतें आ रही है। कई मुख्य मार्ग पेड़ गिरने से बंद हो गए हैं। तेज बारिश से जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण शहर से लेकर गांव की सड़कों में भी जलजमाव हो गया।

30 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट



मौसम विभाग ने यूपी के करीब 30 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग ने 16 और 17 सितंबर को जोरदार बारिश की चेतावनी जारी की है। इनमें लखनऊ, गाजियाबाद, बाराबंकी, सुल्तानपुर, मथुरा, सीतापुर, अयोध्या, मुरादाबाद, शामली, वाराणसी, संभल, बुलंदशहर, बिजनौर, अमरोहा, गोरखपुर, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, प्रयागराज, बागपत, हापुड़, मेरठ, शाहजहांपुर, हमीरपुर, बलिया, जालौन, इटावा, ललितपुर, फर्रुखाबाद, व औरैया शामिल है।

Leave a Reply