UP Mahila Mate Recruitment 2021 : यूपी में 25000 महिला मेट की भर्ती, ऐसे करें आवेदन, जानें क्या होगा काम

UP Mahila Mate Recruitment 2021 : यूपी में मनरेगा मेट भर्ती के तहत 50 श्रमिकों पर एक मेट नियुक्त किया जाएगा. इसमें स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को वरीयता दी जाएगी.

नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश की ग्राम पंचायतों में 58000 से अधिक पंचायत सहायक कम डाटा एंट्री ऑपरेटर की भर्ती प्रक्रिया चल रही है. यह भर्ती प्रक्रिया 17 सितंबर तक पूरी कर ली जानी है. इसके अलावा यूपी की ग्राम पंचायतों में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना यानी मनरेगा के काम की देखरेख और संचालन के लिए महिला मेट की भी बंपर भर्ती हो रही है. इसके लिए सिर्फ महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं. इसके तहत कुल 25 हजार महिलाओं को मेट बनाया जाएगा. इनमें स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को वरीयता दी जाएगी. उत्तर प्रदेश शासन की ओर से जारी शासनादेश के अनुसार, मनरेगा के तहत 50 श्रमिकों पर एक मेट का चयन होगा. इसमें कम से कम 50 फीसदी महिलाएं मेट होंगी.

शासनादेश के अनुसार मेट के रूप में चयनित महिलाएं इस पद पर तीन साल तक काम करेंगी. उत्तर प्रदेश के ग्राम्य विकास विभाग ने मेट बनाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. मनरेगा में मेट बनने के इच्छुक उम्मीदवार को अपने ब्लॉक पर जाकर आवेदन फॉर्म भरना होगा. इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने ग्राम प्रधान से संपर्क किया जा सकता है.

– मनरेगा मेट बनने के लिए अभ्यर्थी को कम से कम 10वीं पास होना चाहिए. – मनरेगा मेट बनने के लिए जॉब कार्ड होना चाहिए.

महिला मेट की जिम्मेदारी 

ग्राम पंचायतों में चलाए जाने वाले नरेगा कार्यक्रम के अंतर्गत कार्य करने वाले मनरेगा मजदूरों के कार्यों की निगरानी

मजदूरों के काम का लिखित रिकॉर्ड बनाना

मजदूरों की अटेंडेंस लगाना

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.