Sarkari Naukri 2019: RRB, SSC, दिल्ली और बिहार पुलिस में निकलेगी बंपर वैकेंसी, जानिए डिटेल

नई दिल्ली: सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश कर रहे बेरोजगारों के लिए ये साल अच्छा साबित हो सकता है. साल 2019 में कई सरकारी विभागों में बंपर भर्तियां होगी. 2018 में रेलवे (Railway, RRB), एसएससी (SSC) और बैंक के अलावा कई अन्य क्षेत्रों में बंपर वैकेंसी निकाली गई थी. इनमें से कई भर्ती ऐसी हैं, जिनकी परीक्षा इस साल 2019 की शुरुआत में होनी है. ये सभी परीक्षा पूरी होने के बाद सरकारी विभागों द्वारा नए नोटिफिकेशन जारी किए जाएंगे. साल 2019 में रेलवे, एसएससी, बिहार पुलिस (Bihar Police), दिल्ली पुलिस (Delhi Police), हरियाणा शिक्षा विभाग और उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) में बंपर वैकेंसी निकलेगी. आइये जानते हैं 2019 में किन सरकारी विभागों द्वारा भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा.
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग भर्ती (UPSSSC Recruitment)
UPSSSC में लेखपाल के 4500, जूनियर इंजीनियर के 4,000, टेक्नीकल असिस्टेंट के 3924 पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी होगा. इन पदों के अलावा कई अन्य पदों पर भर्ती होगी. 2019 में यूपीएसएससी में 10 हजार से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकाली जा सकती है.

Leave a Reply