शिक्षामित्र भारांक विशेष : कल से इस बात का शोर जारी है कि लखनऊ पीठ ने शिक्षामित्र को दिए जाने वाले भारांक पिटीशन में सरकार को जवाब दाखिल करने के लिए नोटिस जारी कर दिया। बात भी शोर लायक ही है, पढें पूरी ख़बर

शिक्षामित्र भारांक विशेष:*
कल से इस बात का शोर जारी है कि लखनऊ पीठ ने शिक्षामित्र को दिए जाने वाले भारांक पिटीशन में सरकार को जवाब दाखिल करने के लिए नोटिस जारी कर दिया। बात भी शोर लायक ही है।
टीम ने इसकी जांच पड़ताल की तो पता चला कि असल मे ये याचिका शिक्षामित्रों के सबसे बड़े शत्रु हिमांशु राणा के सहयोग से योजित की गई है। *चूंकि इस याचिका में रूल्स और रेगुलेशन्स को चुनौती दी गई इसलिए ये याचिका WRIT-C टाइप है। ऐसी याचिका को कोई भी कोर्ट बड़े ही तार्किक ढंग से सुनती है।* आपको बताते चलें कि टीम की नजर इस मुद्दे पर प्रोपर है। किसी को भी भयभीत होने की कतई जरूरत नही है।
कोई भी विरोधी भारांक में दशमलव में भी अंतर नही करवा पायेगा। 25 अंक का भारांक 68500 में प्राप्त हो चुका है। इतना ही भारांक 69000 में भी टीम दिलवाने के लिए कटिबद्ध है। रही बात चुनौती देने की तो इसमें कौन सी नई बात हो गई। लोग तो भारतीय संविधान की संवैधानिकता पर भी चुनौती ठोक देते हैं
इसलिए जब तक टीम रिज़वान है तब तक किसी भी शिक्षामित्र को किसी भी प्रकरण में भयभीत होने की आवश्यकता नही है।

*®टीम रिज़वान अंसारी।।*

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.