शासन ने लगाई रोक, शिक्षक दफ्तर में नहीं करेंगे काम

जागरण संवाददाता, फतेहपुर: शिक्षकों से पठन पाठन और बाबुओं से शिक्षणोतर कार्य लेने का आदेश है, लेकिन इस आदेश से इतर जिले में अभी तक शिक्षकों से बाबुओं का काम लिया जाता रहा है। जिससे शिक्षण कार्य प्रभावित होता रहा है। बाबुओं की कमी के चलते शिक्षकों से शिक्षणोत्तर कार्य लिए जाते रहे हैं। कोर्ट के आदेश के बाद बेसिक शिक्षा विभाग इसका किस तरह से अनुपालन करता है यह तो आने वाला समय बताएगा।

बेसिक शिक्षा विभाग का कामकाज फैला हुआ है। 8 शिक्षकों के काम को कमतर बाबुओं से निपटाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। विभाग के ब्लॉक प्रशासन ने बड़ी ही साफगोई से इस काम को अंजाम देने के लिए बाबुओं को लगा रखा है। वेतन बिल से लेकर तमाम तरह के काम को अंजाम दे रहे हैं। एक ब्लॉक में चार से पांच शिक्षकों को यह काम दिया गया है। ऐसी दशा में जिले में करीब 13 ब्लाकों में आधा सैकड़ा शिक्षक बाबुओं का काम कर रहे हैं। जिससे पठन पाठन आदि बुरी तरह से प्रभावित होता है। विभाग के तमाम कार्यों का संपादन वह ब्लॉक कार्यालय से लेकर घर तक निपटाकर खंड शिक्षाधिकारियों की मदद कर रहे हैं। चोरी छिपे हो रहे काम में विभाग की मौन संलिप्तता है। बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह ने कहाकि कोर्ट के आदेश का अनुपालन कराया जाएगा। किसी भी दशा में कोर्ट के आदेश की अवहेलना ब्लॉकों में नहीं होने दी जाएगी।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.