छेड़छाड़ की पीड़िता शिक्षिका पर ही मुकदमा दर्ज किए जाने पर सभी शिक्षक संघ खफा, शिक्षिका को अपराध मुक्त एवं अपराधी को गिरफ्तार न किए जाने पर संपूर्ण शिक्षक संघ करेगा चक्का जाम

जलते घर को देखने वालों फूस का छप्पर आपका है।

आपके पीछे तेज़ हवा है आगे मुकद्दर आपका है।

उस के क़त्ल पे मैं भी चुप था मेरा नम्बर अब आया।

मेरे क़त्ल पे आप भी चुप है अगला नम्बर आपका है।

_समस्त सम्मानित शिक्षक भाइयों और शिक्षिका बहनों सहित बेसिक शिक्षा परिषद में कार्यरत सभी कर्मचारियों को सादर अवगत कराना है कि दिनांक 07.12.2020 को विद्यालय में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को स्वेटर वितरण करने हेतु ब्लाक संसाधन केन्द्र गिलौला से शिक्षिका के द्वारा स्वेटर ले जाया जा रहा था जिस दौरान ग्राम भिठौरा राम सहाय में कतिपय मनचलों द्वारा शिक्षिका के साथ छेड़छाड़, अभद्रता एवं अश्लील हरकतें की गई। शिक्षिका के द्वारा उक्त घटना का विरोध करने पर मनचलों द्वारा ग्रामीणों की भीड़ एकत्र कर बुरी तरह से पिटाई कर जान से मारने की धमकी दी गई जिसके सन्दर्भ में शिक्षिका द्वारा थाना गिलौला में अभियोग पंजीकृत कराया गया। उक्त अभियोग दर्ज किये 05 दिन होने के बाद भी अद्यतन थानाध्यक्ष गिलौला द्वारा किसी भी मनचले की न तो गिरफ्तारी की गई है न ही कोई कार्यवाही की गई।_
_संज्ञान में आया है कि उक्त मनचलों,ग्रामीणों और राजनीतिक दबाव में थानाध्यक्ष के द्वारा उक्त शिक्षिका पर उल्टे फर्जी तरीके से एस0सी0/एस0टी0 एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है जो कि पूरी तरह से फर्जी एवं मनगढंत है जिससे शिक्षिका का शारीरिक के साथ मानसिक आघात पहुंचाया जा रहा है यह सब मनगढ़ंत कार्य मुकदमा दर्ज कराने जैसे फर्जी मीडिया बाजी करके शिक्षिका को बदनाम करने जैसे हथकंडे अपनाए जा रहे हैं जो कि बहुत ही निंदनीय कृत्य है।_

_अस्तु उपरोक्त के सम्बन्ध में अवगत कराना है कि यदि दो दिवस के अन्दर (दिनांक: 13.12.2020तक) उपरोक्त घटना में सम्मिलित आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं की गई एवं फर्जी तरीके से लगाया गया एस0सी0/एस0टी0 एक्ट नहीं हटाया गया तो जनपद के समस्त शिक्षकों द्वारा दिनांक: 14.12.2020 को अपराहन 03:00 बजे भिनगा_ _मुख्यालय पर चक्का जाम एवं पुलिस अधीक्षक आवास पर अनवरत धरना प्रदर्शन किया जायेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।_

_*समस्त शिक्षक और कर्मचारी समाज यह बखूबी जान ले कि आपकी 14 दिसंबर को मुख्यालय पर अनिवार्य उपस्थिति आपके सुरक्षित भविष्य के मार्ग को प्रशस्त करेगा।*_

_*आप सभी की उपस्थिति सादर प्रार्थनीय है।*_

*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ श्रावस्ती*
*राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ श्रावस्ती*
*बेसिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन श्रावस्ती*
*विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन श्रावस्ती*
*अटेवा श्रावस्ती*
*उत्तर प्रदेशीय जूनियर शिक्षक संघ श्रावस्ती*
*एवं समस्त शिक्षक कर्मचारी संगठन*

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.