शिक्षकों के फेरबदल की तैयारी में योगी सरकार, पहले अंतरजनपदीय फिर जिले के अंदर होंगे तबादले

बेसिक शिक्षा परिषद में कार्यरत शिक्षकों की गर्मी की छुट्टियों में तबादले करने की तैयारी है। तबादला नीति को विभाग अंतिम रूप दे रहा है। योगी सरकार पहले अंतरजनपदीय फिर जिले के अंदर तबादले करेगी।

यूपी सरकार इस बार सरकारी प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों के अंतरजनपदीय तबादले पहले करेगी और इसके बाद ही जिले के अंदर समायोजन व तबादले किए जाएंगे। बेसिक शिक्षा परिषद में कार्यरत शिक्षकों की गर्मी की छुट्टियों में तबादले करने की तैयारी है। तबादला नीति को विभाग अंतिम रूप दे रहा है। इस बार नीति में कुछ संशोधन किए जा रहे हैं।

पिछली बार ज्यादा वरीयता अंक पाकर जिन शिक्षकों का स्थानांतरण हुआ और पहले चरण में वे अपने जिलों में तैनाती के लिए पहुंचे तो उन्हें दूरदराज के एकल स्कूलों और बंद स्कूलों में तैनाती मिली थी। जबकि कम अंक पाकर सूची में बाद में जगह पाए अध्यापकों को जिला मुख्यालय के करीब तैनाती मिली। ऐसा इसलिए कि जिलों में पहले एकल और बंद स्कूलों का विकल्प खोला गया था। इस विसंगति को इस बार की तबादला नीति में दूर किया जाएगा।

इसके अलावा सेवा अवधि कम करने की मांग शिक्षक लगातार कर रहे हैं। हालांकि इसे कम करने की संभावना नहीं है क्योंकि पिछली बार की नीति को शिक्षकों ने कोर्ट में चुनौती दे दी थी और हाईकोर्ट ने महिला शिक्षकों की सेवा अवधि तीन साल और पुरुषों की पांच साल कर दी थी।

पिछले पांच वर्षों में केवल दो बार ही अंतरजनपदीय तबादले हुए हैं। पहली बार 2017-18 में 11963 शिक्षकों के तबादले हुए वहीं दूसरी बार 2019-20 में 26563 शिक्षकों के तबादले किए गए जिनकी सूची दिसम्बर, 2020 में जारी की गई। वहीं जिले के अंदर तबादले कई वर्षों से नहीं हुए हैं।

शिक्षकों का मामला : नए सत्र में अधूरा रहेगा गृह जिले में ट्रांसफर का सपना

नए सत्र में अधूरा रहेगा गृह जिले में ट्रांसफर का सपना

अंतर्जनपदीय तबादला BREAKING NEWS – पहले HANDICAPPED व MAJOR DISEASE TEACHER का होगा तबादला, फिर आएगी आपकी बारी

अंतर्जनपदीय तबादला BREAKING NEWS – पहले HANDICAPPED व MAJOR DISEASE TEACHER का होगा तबादला, फिर आएगी आपकी बारी


🔴 *basicshikshak.com* *अंतर्जनपदीय स्थानांतरण हेतु पारस्परिक स्थानांतरण फॉर्म।*
*अपने गृह जनपद जाने की इच्छा रखने वाले प्रत्येक अध्यापक/अध्यापिकाएं नीचे दिए गए पारस्परिक स्थानान्तरण फॉर्म अवश्य भरें।।*
*प्रत्येक शनिवार आपको व्हाट्सएप्प ग्रुप के माध्यम से तथा अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के विज्ञापन तिथि से आपको पारस्परिक स्थानांतरण सूची basicshikshak.com वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी जाएगी, जहाँ से आप स्थानंतरण सूची को डाऊनलोड भी कर सकते हैं।।*
*धन्यवाद!!*

🔴 FILL AND FIND YOUR MUTUAL TRANSFER FRIEND CLICK HERE 👈*