अंतर्जनपदीय स्थानांतरण हेतु आवश्यक प्रपत्र

 

अंतर्जनपदीय स्थानांतरण हेतु आवश्यक प्रपत्र

 

1🛑 अंतर्जनपदीय स्थानांतरण सूची का प्रथम पृष्ठ, आपके नाम का पृष्ठ व अंतिम पृष्ठ

2🛑अंतर्जनपदीय स्थानांतरण का रजिस्ट्रेशन फॉर्म

3🛑सैलरी वाले बैंक खाते का No Dues Certificate

4🛑 शपथ पत्र (आवंटित जनपद में सेवा शून्य हो जाएगी उससे संबंधित

5🛑कार्यमुक्ति प्रमाण पत्र (खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से)

6🛑अदेय प्रमाण पत्र (खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से)

7🛑समस्त शैक्षिक अभिलेख( नियुक्ति के समय जो भी लगे थे

8🛑समस्त मूल अभिलेख संबंधी फाइल साथ रखे रहे

9🛑 जाति प्रमाण पत्र (भर्ती के समय का)

10🛑सामन्य निवास प्रमाण पत्र (भर्ती के समय का)

11🛑वर्तमान जनपद का नियुक्ति आदेश

12🛑वर्तमान जनपद का कार्यभार ग्रहण आख्या

13🛑समस्त सत्यापन संबंधी/अवशेष भुगतान संबंधी आदेश
(यदि समस्त सत्यापन न हुए हो, अवशेष भुगतान न हुआ हो तो याद दिला कर अवश्य कार्य मुक्ति पर अंकित करवा लेंगे)

14🛑आधार कार्ड / ट्रांसफर फॉर्म मे जो भी ID लगी हो

15🛑PAN कार्ड

16🛑संबंध का साक्ष्य

17🛑पति/पत्नी का सेवा प्रमाण पत्र

18🛑असाध्य रोग प्रमाण पत्र

19🛑अन्य भारांक संबंधित प्रमाण पत्र

20🛑 वर्तमान जनपद के बीएसए द्वारा दिया जाने वाला कार्यभार मुक्ति आदेश (स्थानांतरित जनपद के लिए

21🛑 LPC यानि अंतिम वेतन प्रमाण पत्र (यह वित्त एवं लेखा कार्यलय द्वारा भेजा जायेगा)

22🛑 सर्विस बुक यह BSA/ वित्त एवं लेखा कार्यलय द्वारा भेजा जायेगा

23🛑 EHRMS ID यह BSA ऑफिस द्वारा आपके स्थानांतरित जनपद ट्रांसफर किया जायेगा

सभी दस्तावेजो की न्यूनतम 07 फाइल स्व प्रमाणित अवश्य बना ले
साथ ही स्वयं की खूब अच्छी फोटो

चार फाइल वर्तमान कार्यरत जनपद के लिए।

तीन फाइल स्थानांतरित जनपद के लिए।

नोट -अपने जनपद से जारी निर्देश, प्रमाण पत्र की सूची, संबंधित प्रपत्र की सूची, अन्य आवश्यक प्रारूप अवश्यकतानुसार अवश्य तैयार कर ले

 

परिषदीय प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अंतर्जनपदीय स्थानांतरण हेतु उपलब्ध संशोधित रिक्तियों का विवरण, जानिए जिलेवार रिक्त पदों की संख्या

परिषदीय प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अंतर्जनपदीय स्थानांतरण हेतु उपलब्ध संशोधित रिक्तियों का विवरण, जानिए जिलेवार रिक्त पदों की संख्या