शिक्षकों के लंबित अवशेष देयकों का भुगतान न होने के संबंध।

शिक्षकों के लंबित अवशेष देयकों का भुगतान न होने के संबंध।

फतेहपुर:- ढाई साल होने के बाद भी एरियर ना पाने वाले नवनियुक्त शिक्षकों ने चलाया IGRS प्रोग्राम, 1700 से अधिक अध्यापकों का एरियर भुगतान अभी तक है लंबित, लगभग सभी जिलों के एरियर का 1 साल पहले ही हो चुका है भुगतान, जाने आखिर क्या है पूरा मामला

फतेहपुर:- ढाई साल होने के बाद भी एरियर ना पाने वाले नवनियुक्त शिक्षकों ने चलाया IGRS प्रोग्राम, 1700 से अधिक अध्यापकों का एरियर भुगतान अभी तक है लंबित, लगभग सभी जिलों के एरियर का 1 साल पहले ही हो चुका है भुगतान

🛑आपको बता दें मई दो हजार अट्ठारह एवं सितंबर 2018 में नियुक्त हुए अध्यापकों का आज तक भौतिक सत्यापन के नाम पर एरियर का भुगतान नहीं हो सका है

🛑 बीएसए कार्यालय में कोई जानकारी भी की जाती है तो वहां कार्यालय सहायक द्वारा भौतिक सत्यापन कहकर अपना पल्ला झाड़ दिया जाता है

🛑 कुछ अभ्यर्थियों द्वारा एससीईआरटी प्राचार्य जी से मुलाकात करने पर पता चला कि यहां से दो बार आदेश किया जा चुका है कि आप ऑनलाइन सत्यापन करें उसकी आदेश कॉपी भी अटैच

“सेवा में,
महानिदेशक
बेसिक शिक्षा परिषद
लखनऊ

महोदय,
प्रार्थी …. सहायक अध्यापक पद पर फतेहपुर जनपद के विकास खंड विजयीपुर में प्रथमिक विद्यालय .. कार्यरत है।

माननीय, प्रार्थी की नियुक्तितिथि 10 09 2018 से विभाग में सेवा दे रहा है। जिसका 10 09 2018 से मार्च 2019 तक (05 माह 20 दिन ) का बकाया भुगतान( एरियर) अभी तक एवं उसी के साथ जनपद में नियुक्त 1700 से अधिक शिक्षकों का भी भुगतान विभाग की लापरवाही और शिथिलता के कारण अभी तक रुका हुआ है।
विभाग से जानकारी करने पर लिपिक और सक्षम अधिकारी द्वारा पता करने पर शैक्षिक प्रमाणपत्रों का भौतिक सत्यापन नही हुआ है बताया जाता है।
श्री मान जी 2 वर्ष 03 माह बीत जाने पर भी अभिलेखों का भौतिक सत्यापन न हो पाना बहुत ही खेदजनक है।
जबकि प्रयागराज मंडल के फतेहपुर जनपद को छोड़कर लगभग सभी जनपदों में एक वर्ष पूर्व ही भुगतान किया जा चुका है।
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि आप भौतिक सत्यापन में तेजी लाने के लिये जवाबदेही तय करने की कृपा करें। और ऑनलाइन सत्यापन के आधार को भी भौतिक सत्यापन के श्रेणी में लाने की कृपा करें।।
और जल्द से जल्द बकाया धनराशि का भुगतान करने की कृपा करें।

महती कृपा होगी।

प्रार्थी।

सहायक अध्यापक
प्राथमिक विद्यालय

,विकासखण्ड- विजयीपुर
जनपद – फतेहपुर।

नए शिक्षकों का साढे 5 महीने का एरियर फंसा

🔴68500 में चयनित शिक्षकों के सत्यापन में फंसा पेच

🔴 सीटीईटी के आधार पर नियुक्त पाने वालों की समस्या

प्रयागराज: परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में 68500 शिक्षक भर्ती के तहत चयनित तकरीबन 100 शिक्षकों का साडे 5 महीने का एरियर सवा साल से फंसा हुआ है 10 सितंबर 2018 में नियुक्त अध्यापकों का वेतन बेसिक शिक्षा विभाग में ऑनलाइन सत्यापन के बाद मार्च 2019 में वेतन जारी कर दिया था लेकिन केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा सीटीईटी के प्रमाण पत्र का सत्यापन सीबीएससी की ओर से ऑफलाइन नहीं मिलने के कारण प्रत्येक शिक्षक का ₹200000 से अधिक का एरियर भुगतान नहीं हो पा रहा।

उन्नाव : सिफारिश के बिना नहीं होता शिक्षकों के एरियर का भुगतान, कमीशन के चलते 500 से अधिक एरियर बिल आवेदन है लंबित

उन्नाव : सिफारिश के बिना नहीं होता शिक्षकों के एरियर का भुगतान, कमीशन के चलते 500 से अधिक एरियर बिल आवेदन है लंबित

फतेहपुर : सत्यापन की कोठरी में कैद है बकाया एरियर की सुनहरी उम्मीद है, 41500 सहायक शिक्षक भर्ती के चयनितों का अभी तक लंबित है मामला

फतेहपुर : सत्यापन की कोठरी में कैद है बकाया एरियर की सुनहरी उम्मीद है, 41500 सहायक शिक्षक भर्ती के चयनितों का अभी तक लंबित है मामला