परिषदीय स्कूलों को मिलेगा टैबलेट, ऑनलाइन दर्ज होगी हाजिरी : प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों को दिसंबर तक मिलेगा लाभ

प्रयागराज। बेसिक शिक्षा परिषद से संबद्ध प्राथमिक और जूनियर विद्यालयों में टैबलेट का वितरण दिसंबर से शुरू हो जाएगा टैब मिलते ही शिक्षकों की उपस्थिति भी ऑनलाइन दर्ज की जाएगी। शिक्षकों को टैब मिलने के बाद एप के माध्यम से समय से उपस्थिति दर्ज करानी होगी। कोरोना काल में विद्यालयों में बच्चों को भी बुलाये जाने का विचार शुरू हो गया है।

इस बारे में 15 अक्टूबर के बाद निर्णय लिया जा सकता है। जो शिक्षक अब तक मनमाने तरीके से स्कूल आते-जाते हैं, उन पर अंकुश लगेगा। समय से नहीं पहुंचने वालों पर कार्रवाई होगी। टैब के माध्यम से एप पर उपस्थिति दर्ज कराने के लिए सभी शिक्षकों का नाम उसमें फीड किया जाएगा। इस टैब की जिम्मेदारी प्रधानाध्यापक की होगी प्रधानाचार्य के अवकाश पर होने की दशा में स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक की जिम्मेदारी होगी कि वह टैब के जरिए उपस्थिति दर्ज करें। पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होने से समय से नहीं पहुंचने वाले शिक्षकों को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ेगा।