निपुण विद्यालयों के निर्माण हेतु 10 पॉइंट टूलकिट देखें
******************
4. संदर्शिका आधारित शिक्षण योजना का उपयोग
- संदर्शिका
- कार्य पुस्तिका
- शिक्षण सामग्री
5. सभी शिक्षकों का प्रशिक्षणसुनिश्चित करना
1. शिक्षक संकुल बैठकों में शिक्षकों को प्रशिक्षण पूर्ण करने हेतु प्रेरित करना।
2. डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण की सहायता लेते हुए प्रतिदिन 30 मिनट अगले दिन के शिक्षण योजना को तैयार करना।
3. शिक्षक संकुल द्वारा डेमो।
4. मेंटर विज़िट में डेमो।
6. छात्रों का आकलन और उपचरात्मक शिक्षा
- साप्ताहिक आकलन ट्रैकर
- संघर्षशील छात्र – रेमेडियाल
- संतोषजनक छात्र – पुनरावृति
******************
7. प्रभावी संवाद टूल
1. संकुल बैठकों में ARPs द्वारा प्रभावी संवाद टूल पर चर्चा करना।
2. शिक्षकों की समस्या का समाधान करना।
8. शिक्षकों का उत्साहवर्धन
9. शिक्षक संकुल बैठक में न्याय पंचायत की कार्ययोजना बनाना
1. चयनित विद्यालयों के प्रगति की रिपोर्ट संकुल बैठक में प्रस्तुत करते हुए अगले माह की कार्ययोजना बनाना।
2. संकुल बैठक के मुख्य बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए अपने विद्यालय की कार्योजना बनाना।
10. चयनित निपुण विद्यालयों की प्रगति का अनुश्रवन
1. चयनित विद्यालयों में निपुण छात्रों की प्रगति की आख्या पर शिक्षक संकुल बैठक में चर्चा करना।
2. चयनित विद्यालयों के HM का शिक्षक संकुल बैठकों में उत्साहवर्दन करना।