निपुण विद्यालयों के निर्माण हेतु 10 पॉइंट टूलकिट देखें

 

निपुण विद्यालयों के निर्माण हेतु 10 पॉइंट टूलकिट देखें

 

विद्यालय की Governance
******************
1. HM – Shikshak Sankul – Teacher का टीम भावना से कार्य करना
1. HMs व शिक्षक संकुल अपने स्तर से विद्यालय की समस्याओं का निवारण करें। न्याय पंचायत स्तरीय समस्याओं पर शिक्षक संकुल बैठक में चर्चा कर समाधान निकालें।
2. HMs व शिक्षक संकुल सभी शिक्षकों के प्रशिक्षण का आकलन करें और सभी शिक्षकों को प्रेरित कर उनका क्षमता संवर्धन करें।
2. शिक्षकों के बीच कक्षा आवंटन और कार्य विभाजन
1. प्रत्येक विद्यार्थी का व्यक्तिगत ध्यान केंद्रित करने हेतु प्रत्येक
विद्यार्थी का शिक्षक के साथ मानचित्रण करें।
2. छात्रों को कक्षा के अनुसार बैठाना और समूह कार्य कराना।
3. समुदाय सहभागिता
1. नुकड़ नाटक
2. समुदाय से रिश्ता बनाकर छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चित करें।
विद्यालय में गुणवत्तापूर्वक शिक्षण
******************

4. संदर्शिका आधारित शिक्षण योजना का उपयोग

  • संदर्शिका
  • कार्य पुस्तिका
  • शिक्षण सामग्री

 

5. सभी शिक्षकों का प्रशिक्षणसुनिश्चित करना

1. शिक्षक संकुल बैठकों में शिक्षकों को प्रशिक्षण पूर्ण करने हेतु प्रेरित करना।

2. डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण की सहायता लेते हुए प्रतिदिन 30 मिनट अगले दिन के शिक्षण योजना को तैयार करना।

3. शिक्षक संकुल द्वारा डेमो।

4. मेंटर विज़िट में डेमो।

6. छात्रों का आकलन और उपचरात्मक शिक्षा

 

  • साप्ताहिक आकलन ट्रैकर
  • संघर्षशील छात्र – रेमेडियाल
  • संतोषजनक छात्र – पुनरावृति

 

चयनित विद्यालयों का अनुश्रवन एवं शिक्षकों का उत्साहवर्धन
******************

7. प्रभावी संवाद टूल

1. संकुल बैठकों में ARPs द्वारा प्रभावी संवाद टूल पर चर्चा करना।

2. शिक्षकों की समस्या का समाधान करना।

8. शिक्षकों का उत्साहवर्धन

9. शिक्षक संकुल बैठक में न्याय पंचायत की कार्ययोजना बनाना

1. चयनित विद्यालयों के प्रगति की रिपोर्ट संकुल बैठक में प्रस्तुत करते हुए अगले माह की कार्ययोजना बनाना।

2. संकुल बैठक के मुख्य बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए अपने विद्यालय की कार्योजना बनाना।

10. चयनित निपुण विद्यालयों की प्रगति का अनुश्रवन

1. चयनित विद्यालयों में निपुण छात्रों की प्रगति की आख्या पर शिक्षक संकुल बैठक में चर्चा करना।

2. चयनित विद्यालयों के HM का शिक्षक संकुल बैठकों में उत्साहवर्दन करना।

विभाग द्वारा तैयार की गई 10 Points की टूलकिट / Toolkit of 10 points prepared by the department

विभाग द्वारा तैयार की गई 10 Points की टूलकिट