परिषदीय शिक्षकों / कर्मियों के समूह बीमा संबंधी LIC के नवीन प्रस्ताव हेतु निर्धारित प्रारूप पर सूचना मांगी

महत्वपूर्ण

👉🏻परिषदीय शिक्षकों / कर्मियों के समूह बीमा संबंधी LIC के नवीन प्रस्ताव हेतु निर्धारित प्रारूप पर सूचना मांगी गई है।

👉🏻यदि यह टर्म बीमा नही है तो अर्थशात्र की भाषा मे यह बेहद आकर्षक और सस्ता प्रस्ताव है, क्योकि

👉🏻इसमे शिक्षकों व कार्मिको हेतु उनके वेतन के आधार पर बीमे का प्रस्ताव है।

👉🏻कार्मिक / शिक्षक 5 लाख या अधिक तथा अधिकारी 10 लाख या अधिक का बीमा ले सकते हैं।

👉🏻इसमे मृत्यु पर बीमा सुरक्षा है। साथ ही साथ एक्सिडेंटल डेथ बेनिफिट राइडर के विकल्प का प्रस्ताव है, जो बेहद ही आकर्षक और हितकारी प्रावधान है।

👉🏻अन्य कंपनियों के 10 लाख टर्म बीमा प्रस्ताव चेक कर लीजिये खुद ही समझ मे आ जायेगा। आपको सिर्फ बीमा सुरक्षा मिलती है। जबकि सरकार द्वारा दिये जाने वाले इस तरह के बीमे में रिटायरमेंट पर धनराशि नॉमिनल बोनस/ब्याज सहित वापस मिल जाती है।