राज्य कर्मियों का 21 को मशाल जुलूस, 12 दिसंबर को धरना प्रदर्शन, तैयारियों में जुटी राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद फार्मासिस्ट ने दिया समर्थन।


राज्य कर्मियों का 21 को मशाल जुलूस, 12 दिसंबर को धरना प्रदर्शन

शिक्षकों के हक के लिए उठाई आवाज, मशाल जुलूस निकालकर मांगी पुरानी पेंशन

शिक्षकों के हक के लिए उठाई आवाज, मशाल जुलूस निकालकर मांगी पुरानी पेंशन

मशाल जुलूस : पूर्व नियोजित मशाल जुलूस में प्राथमिक शिक्षक संघ समेत शिक्षकों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा, विभिन्न जनपदों का ये रहा हाल 👇🏼

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक-प्रयागराज
आज 12 सूत्रीय मांगों को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ *प्रयागराज-अध्यक्ष श्री देवेंद्र श्रीवास्तव जी* के नेतृत्व में प्रयागराज के शिक्षक/शिक्षिकाओ द्वारा सिविल लाइन डायट प्रयागराज से सुभाष प्रतिमा तक विशाल मशाल जुलूस निकाला गया
01—पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू की जाय
*02—प्रेरणा ऐप प्रणाली जो निजता का उल्लंघन है जिस पर तत्काल रोक लगाया जाय*

03–127000 समाप्त किए के प्रधानाध्यापक के पदों की बहाली की जाय
*04–अंतर्जनपदीय स्थानांतरण अतिशीघ्र किया जाय*
05–प्रत्येक विद्यालय में 01 प्रधानाध्यापक व न्यूनतम 05 सहायक अध्यापक की व्यवस्था की जाय,,
06–विद्यालय में मूलभूत सुविधाओं फर्नीचर, विद्युत पंखे, शुद्ध पेयजल,चहारदीवारी
07–,प्रत्येक विद्यालय में लिपिक एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की व्यवस्था व
08—प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के संविलियन पर रोक लगाया जाय
09–न्यूनतम मूल.वेतन 17140 व 18150 लंबे समय से लंबित है जिसका निस्तारण किया जाय
10–राज्य कर्मचारियों की भाँति कैशलेस चिकित्सा सुविधा एवं ए.सी.पी. का लाभ दिया जाय
11– ग्रीष्मावकाश के स्थान पर शिक्षकों को 40 दिन उपार्जित अवकाश एवं प्रत्येक माह के द्वितीय शनिवार को अवकाश दिया जाय
12—प्रत्येक विद्यालय पर शिक्षकों को उनके वेतन क्रम के आधार पर आवासीय सुविधा व्यवस्था प्रदान किया जाय,
13– विद्यालयों का बेसिक शिक्षा विभाग के अलावा अन्य विभागों से कराये जा रहे निरीक्षण के नाम पर शोषण बंद कराया जाय।

*प्रेरणा ऐप* —में शिक्षकों या विद्यालय की समस्याओं से संबंधित सूची दिये जाने की कोई भी व्यवस्था नहीं है और सेल्फी द्वारा जो भी फोटो भेजे जाएंगे उसकी सुरक्षा के लिए भी कोई व्यवस्था नहीं है और उक्त व्यवस्था का संचालन भी योग्य व्यक्ति द्वारा नहीं कराया जाना है जिससे शिक्षकों को भारी आपत्ति है।

गोंडा : धारा 144 के बावजूद जनपद गोंडा में विशाल मशाल जुलूस का कार्यक्रम शिक्षक महासंघ के अध्यक्ष आदरणीय श्री आनंद कुमार त्रिपाठी जी के नेतृत्व में हुआ संपन्न

हाथरस: हजारों की संख्या में प्राथमिक अध्यापक 12 सूत्री मांगों को लेकर मशाल जुलूस निकाला

फतेहपुर : जनपद महामंत्री विजय त्रिपाठी जी की अगुवाई में सैकड़ों की संख्या में हाथों में मशाल लेकर जुलूस निकाला तथा शासन को अपनी 12 सूत्री मांगे याद दिलाएं

रायबरेली : अन्य जनपदों की भांति यहां भी प्राथमिक तथा माध्यमिक शिक्षक संघ ने संयुक्त रूप से मशाल जुलूस निकाल कर शासन को अपनी 12 सूत्री मांगे याद दिलाई

सोनभद्र : अन्य जनपदों की भांति सोनभद्र में भी दिखी मशाल जुलूस में अध्यापकों का जोश

मशाल जुलूस : प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा आयोजित मशाल जुलूस का जिलाधिकारी द्वारा किया गया अस्वीकार

मशाल जुलूस : प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा आयोजित मशाल जुलूस का जिलाधिकारी द्वारा किया गया अस्वीकार