टाइम एंड मोशन स्टडी के तहत होंगी ठंडी की छुट्टियां, जानिए कब से होगा शीतकालीन अवकाश

टाइम एंड मोशन स्टडी के तहत होंगी ठंडी की छुट्टियां, जानिए कब से होगा शीतकालीन अवकाश

Big Breaking news,खुशखबरी- 25 दिसंबर से 10 जनवरी तक परिषदीय विद्यालय में अवकाश, शिक्षकों में बनी हुई थी भ्रम की स्थिति, विभाग ने जारी शैक्षिक कैलेंडर,देखें

big breaking news,खुशखबरी- 25 दिसंबर से 10 जनवरी तक परिषदीय विद्यालय में अवकाश, शिक्षकों में बनी हुई थी भ्रम की स्थिति, विभाग ने जारी शैक्षिक कैलेंडर,देखें क्या है सच्चाई

25 दिसंबर से 10 जनवरी तक परिषदीय विद्यालय में अवकाश, शिक्षकों में बनी हुई थी भ्रम की स्थिति, विभाग ने जारी शैक्षिक कैलेंडर

प्रतापगढ-आदरणीय ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी से हुई वार्ता के क्रम में बताया गया है कि यह न्यूज जो शीतवकाश के संदर्भ में पेपर में छपी है, पूर्णतया भ्रामक और गलत है,शासन से शीतवकाश के सम्बंध में जो भी निर्णय लिया है उसी अनुसार अवकाश होंगे।

प्रतापगढ़: बेसिक शिक्षा के लगभग 11000 शिक्षकों, अनुदेश को और शिक्षामत्रों के लिए खुशखबरी है। शैक्षिक कैलेंडर के अनुसार 25 दिसंबर से 10 जनवरी तक का अवकाश इसी साल से लागू होगा। जिले की प्राइमरी और मिडिल स्कूल 25 दिसंबर से बंद हो ।

बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षा सत्र के प्रारंभ में शैक्षिक कैलेंडर जारी कर 25 दिसंबर से 10 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है हालांकि 15 दिन के अवकाश को मई में जोड़ा गया है । सच्ची कैलेंडर में अवकाश घोषित होने के बाद भी शिक्षकों में या भ्रम की स्थिति थी कि यह अवकाश अगले शिक्षा सत्र के लिए है। जबकि इन दिन बच्चों के लिए स्कूल पूरी तरह बंद है, मगर शिक्षकों शिक्षिकाओं, अनुदेश को शिक्षा मित्रों की उपस्थिति अनिवार्य की गई है । बीएसए अशोक कुमार सिंह ने बताया कि अवकाश की यह तालिका इसी वर्ष से लागू होगी। इसीलिए 25 दिसंबर से 10 जनवरी तक सभी परिषदीय स्कूल पूरी तरह बंद रहेंगे । 11 जनवरी से शिक्षकों की उपस्थिति आवश्यक होगी ।